लोकसभी चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत निकाला गया कैंडिल मार्च
कटिहार ; लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर बेहतर मतदान प्रतिशत को लेकर कटिहार में स्वीप गतिविधि के तहत लोगों को निर्वाचन के संबध में जागरूक करने, चुनाव के महापर्व में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने, निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार के समस्या व भय को दूर करने, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवा एवं युवतियों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के उद्देश्य से जिला स्तरीय स्वीप गतिविधि अन्तर्गत विभिन्न प्रखंडों में जीविका, आइसीडीएस, हेल्थ, श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला स्तरीय स्वीप गतिविधि अन्तर्गत लोकसभा आम निर्वाचन के महापर्व में आधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान में अपनी भागादारी सुनिश्चित कराने एवं मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा PwD मतदाता को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार के द्वारा समाहरणालय परिसर से आगंनबाड़ी सेविका के द्वारा आयोजित कैंडल मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमें बाल विकास परियोजना सदर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविका ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
उक्त कैंडल मार्च समाहरणाल परिसर से प्रारम्भ होकर अम्बेडकर चौक, हुनमान मंदिर होते हुए जीआरपी चौक पर समापन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बताया कि जिले में बेहतर मतदान प्रतिशत को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमे सभी विभाग भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
कटिहार से श्याम
Apr 09 2024, 18:46