लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस ने किया अवैध अंग्रेजी शराब का भंडाफोड़
मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुरादाबाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है, इसी कड़ी में थाना मझोला और एसओजी की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। फर्जी बार कोड व नकली सील को बोतल पर टैग लगाकर अवैध शराब बनाकर बिक्री करने के 07 आरोपियों को थाना मझोला व एसओजी टीम ने गिरफ्तार करते हुए, मौके से भारी मात्रा में नामित कम्पनियों के टैग, फर्जी बार कोड, अवैध शराब, शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया एव क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स अर्पित कपूर के मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब की खरीद-फरोख्त व अवैध शराब के निर्माण करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मझोला पुलिस व एसओजी टीम ने कानून एवं शांति व्यवस्था, अपराध नियंत्रण व आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना क्षेत्रांतर्गत संदिग्ध व्यक्ति,वाहनों की चैकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के व्हाइट हाउस चौराहे पर एक स्कूटी सवार व्यक्ति को रोका जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा था।
पुलिस को देखकर व्यक्ति स्कूटी सहित भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेर कर पुलिस टीम ने पकड़ लिया, पुलिस पूछताछ में स्कूटी सवार द्वारा अपना नाम मुनाजिर उर्फ साहिल पुत्र शफीक अहमद निवासी सिंहपुर साहनी थाना नखासा जनपद सम्भल बताया गया,व्यक्ति द्वारा स्कूटी पर पैरों के पास एक पेटी रखी हुई थी, जिसे पुलिसकर्मियों द्वारा खुलवाकर देखा तो उसमें 12 बोतल अंग्रेजी शराब ब्लेंडर्स प्राइड मार्का रखी हुई थी।
पुलिस टीम द्वारा यूपी एक्साइज ऐप की सहायता से बोतल के बार कोड को स्कैन किया तो स्कैन नहीं हो सके। शक होने पर आरोपी मुनाजिर उर्फ साहिल उपरोक्त से पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया गया कि वह पैसों के लालच में आकर मौहल्ला खुशहालपुर में अपने साथियों के साथ मिलकर रविन्द्र के किराये के मकान में मिलावटी शराब बनाकर उक्त स्कूटी से ले जाकर बेचने का काम करता है।
पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर वैधानकि कार्यवाही करते हुये आरोपी मुनाजिर उर्फ साहिल के बताये स्थान खुशहालपुर स्थित रविन्द्र के मकान पर पुलिस टीम पहुंची। जहां पर पुलिसकर्मियो द्वारा मकान के खिड़की से छिपकर देखा गया तो करीब-08-10 लोग वहां मौजूद थे। जिनमें से 06 और अभियुक्तो की गिरफ्तारी (कुल (07) अभियुक्तगण) मुनाजिर उर्फ साहिल पुत्र स्व० शफीक अहमद निवासी सिंहपुर साहनी थाना नखासा जनपद सम्भल,संजय कुमार पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी ख्वाजा अहमदपुर जलाल थाना श्यौहारा जनपद बिजनौर, परवेन्द्र पुत्र राजकुमार सिंह निवासी मौ० रामनगर नूरपुर थाना नूरपुर जिला बिजनौर, तरूण सैनी पुत्र घनश्याम सैनी निवासी मालती नगर, डिप्टी गंज थाना नागफनी जनपद मुरादाबाद,राम सिंह पुत्र नरपत सिंह निवासी निवाड़खास थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद,फैजुर्रहमान उर्फ फैजान पुत्र हबीबुल रहमान निवासी डेहरवाली मस्जिद असालतपुरा थाना गलशहीद मुरादाबाद और मौ० जावेद पुत्र मौ० जहीर निवासी आबिद मार्केट, पीर का बाजार करूला थाना मझौला जनपद मुरादाबाद की गिरफ्तारी पुलिस टीम द्वारा की गई तथा 04 अभियुक्तगण मौके से फरार हो गये।
जिनकी गिरफ्तारी हेतु 02 टीम गठित कर गिरफ्तरी के प्रयास किये जा रहे है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हम लोग कम्पनी में बनने वाले एल्कोहॉल को फर्जी तरीक से खरीदकर मिश्रित शराब बनाते है, जिसमें जगदीश तथा रामसिंह दोनो भाई एल्कोहॉल लाने का कार्य करते है। संजय और उसका भतीजा प्रवेन्द्र बोतलों पर लगने वाले ढक्कन व बार कोड, सील की व्यवस्था करते हैं।
जावेद व फैजान खाली बोतल, क्वार्टर व अद्धे की व्यवस्था करते है। इस प्रकार हम लोग मिलकर, जो मकान रविन्द्र ने खुशाहलपुर थाना मझोला में किराये पर लिया है, उसी मकान में हम व हमारे अन्य साथी मिलकर मिश्रित शराब बनाते है और हमारे कुछ साथी इस शराब को अपने निश्चित ठिकानों से मांग अनुसार बिक्री करते रहते है। अपमिश्रित शराब से हम लोग काफी मोटा मुनाफा कमा लेते है। जिसमें करीब 70% कमाई हम लोगो को होती है। चूंकि अच्छी ब्राण्ड का टैग लगा होने के कारण हमारा माल आसानी से बिक जाता है।
Apr 08 2024, 20:26