जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक
![]()
अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में गेहूं के बड़े स्टाक होल्डर्स, ट्रेडर्स एवं प्रोसेसर्स के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद को गेहूं के कृषकों के फसलोत्पादन का कम से कम न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सुगमता से खरीद सुनिश्चित करने सहित शासन के निर्देशानुसार गेहूं क्रय भण्डारण आदि के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि जनपद में न्यूनतम समर्थन मूल्य (रू0 2275) से कम मूल्य पर किसानों से खरीद न हो। भारत सरकार के पोर्टल पर निर्धारित स्टाक का नियमित अंकन हों। किसी भी परिस्थिति में अवैध संचरण न हों। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया रबी विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत 72 हजार मीट्रिक टन गेहूं का लक्ष्य निर्धारित है।
किसानों से गेहूं क्रय हेतु कुल 68 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है। उन्होंने सभी क्रय केन्द्रों पर नियमित समस्त सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/जिला खरीद अधिकारी श्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि वर्तमान में 60 क्रय केन्द्र संचाजित हो चुके है। बैठक में डी0एफ0एम0ओ0, मण्डी सचिव, सम्बंधित विपणन निरीक्षक आदि सहित सम्बंधित अधिकारी एवं स्टाक होल्डर्स, ट्रेडर्स एवं प्रोसेसर्स उपस्थित रहे।







Apr 08 2024, 19:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k