पीठासीन अधिकारियों को ट्रेनिंग देने वाले मास्टर ट्रेनरो का द्वितीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न
बलरामपुर।लोकसभा निर्वाचन एवं गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कर जाने हेतु प्रशासन की सभी तैयारियां पूरे जोरों के साथ आगे बढ़ रही है।
इसी के क्रम में डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में 60 मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ।
सभी मास्टर ट्रेनर द्वारा पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय को वोटिंग की बारीकियां के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
मास्टरट्रेनर ने पूरे मनोयोग एवं बारीकी से प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्हें ईवीएम एवं वीवीपैट की बारीकियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। यदि किसी प्रकार का कंफ्यूजन है तो बिना किसी संकोच के उसे दूर ले। डीडीओ गिरीश चंद्र पाठक,पीडी सीपी श्रीवास्तव व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Apr 08 2024, 19:13