अपने समूहों मे लोगों के साथ संवाद स्थापित करने के लिए किया जागरूक
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के परसेंडी विकास खंड सभागार में सोमवार को जी एल आर ए इंडिया संस्था द्वारा समुदाय समूहों के साथ क्षमतावर्धन कार्यक्रम का आयोजन संस्था के जिला कोऑर्डिनेटर संतोष सक्सेना के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने संस्था के द्वारा विगत पिछले तीन वर्षो से समुदाय में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के मुद्दे पर किये गए कार्य से समुदाय में हुए बदलाव के विषय में कहानियां साझा की उन्होंने बताया कि संस्था के द्वारा गांव को एक आदर्श गांव बनाने के लिए नियमित रूप से जागरूक करने के लिए संस्था के द्वारा गतिविधियां आयोजित की जा रही है, इसके साथ क्षमता वर्धन करके समूह को परिपक्व बनाकर उनको अपने समूहों मे लोगो के साथ संवाद स्थापित करने के लिए जागरूक किया जा रहा है l सहायक विकास अधिकारी पंचायत हंसराज ने साफ सफाई एवं शौचालय के विषय में विस्तृत जानकारी दी एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में बताया l
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी से सुपरवाइजर संजय वर्मा ने बताया कि संस्था समुदाय में किस तरह से समुदाय के लोगो को जागरूक करने के लिए कैंप एवं जागरूकता अभियान चला रही है एवं उन्होंने कुष्ठ रोग एवं उसके रोकथाम के लिए विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के विषय मे भी जानकारी दी। कार्यक्रम में गांव के प्रधान, आशा बहू एवं स्वास्थ्य समिति के सदस्यो ने संस्था द्वारा किये गए कार्यों को अनवरत चलाये जाने की मांग की एवं सभी ने संस्था को आगे भी काम को जारी रखने में सहयोग देने का वादा भी किया l
इस कार्यक्रम मे परसेंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर सुनील कुमार ने संचारी रोगों के बारे मे एवं आभा स्वास्थ्य कार्ड, आयुष्मान कार्ड के विषय मे विस्तार से जानकारी दीl
इस कार्यक्रम मे विभिन्न ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, ग्राम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य समिति के सदस्य, स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारी व सदस्य, आशा बहू, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और जी एल आर ए संस्था से मनीष बहेल, संतोष सक्सेना, प्रतिभा, आदित्य, राजेन्द्र, और रीता ने प्रतिभाग किया l
Apr 08 2024, 19:01