माई छोटा स्कूल व एसबीएन कॉन्वेन्ट में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह में उत्कृष्ट छात्र हुए पुरस्कृत

ललितपुर। नगर के आजादपुरा द्वितीय में संचालित माई छोटा स्कूल व एसबीएन कॉन्वेन्ट विद्यालय में वार्षिक परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण बिहारी उपाध्याय व विद्यालय के डायरेक्टर अशोक सेन द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया और माँ सरस्वती के पुष्पार्चन के साथ ही कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिये उत्साह उमंग और बेचैन दिखाई दिये। प्रधानाचार्या आराधना शर्मा द्वारा स्टूडेंट आॅफ द ईयर का अवार्ड शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले नर्सरी के छात्र नैतिक प्रथम, तान्या द्वितीय व हर्षिता ने तृतीय स्थान, एलकेजी के छात्र विधान प्रथम, लीशा कुशवाहा द्वितीय एवं प्रियांशी तृतीय एवं यूकेजी के छात्र धवल प्रथम, रिशिका द्वितीय एवं ऋषि पाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कक्षा एक की छात्रा आराध्या प्रथम, शैली द्वितीय एवं पूर्वी तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को प्रमाण पत्र, शील्ड, बुक सेट प्रदान किया गया। कक्षा द्वितीय के छात्र भूमिका प्रथम, कनक द्वितीय एवं प्रिंस तृतीय स्थान पर रहे जिन्हे प्रमाण पत्र, शील्ड, के साथ सम्मान को हासिल किया। कक्षा तृतीय के छात्र राधिका प्रथम, वैष्णवी द्वितीय, देव तृतीय, कक्षा चतुर्थ के छात्र अभय प्रथम, देव द्वितीय, सोमदेव तृतीय, कक्षा पंचम के छात्र हिमांशी प्रथम, शशि द्वितीय, वंश द्वितीय, वैष्णवी तृतीय, कक्षा षष्ठ के छात्रा नैन्सी प्रथम, अंशिका द्वितीय, मोहित तृतीय, कक्षा सप्तम के छात्र नम्रता प्रथम, प्रियंका द्वितीय, गौरव तृतीय, कक्षा अष्टम के छात्र शिवेन्द्र प्रथम, स्नेहा द्वितीय एवं सगंम ने तृतीय स्थान प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रमाण पत्र, शील्ड, के साथ सम्मान हासिल कर विद्यालय, शिक्षकों व माता-पिता को गौरवान्वित किया।
प्रधानाचार्या आराधना शर्मा ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए बच्चों के प्रति उदारता एवं अनुशासन के प्रति दृढ़ रहने का पाठ सिखाया व अपनी कर्तव्य निष्ठा पर अडिग रहने की बात कही। विद्यालय के डायरेक्टर अशोक सेन ने बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि साल भर पढ़ाई लिखाई करते हुए जब परीक्षा की घड़ी आती है तो छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक भी सजग हो जाते हैं और अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई में हरसंभव मदद करते हैं जैसे बच्चों को सुबह जल्दी उठाना, उनका खानपान का विशेष ध्यान रखना और उनकी पढ़ाई में अपना योगदान देना इत्यादि। परीक्षा उपरान्त जब परीक्षा परिणाम का दिन आता है तो छात्रों के साथ साथ अभिभावक भी अपने पाल्यों का परिणाम जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण बिहारी उपाध्याय ने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए किया गया आपका परिश्रम परीक्षा परिणाम को निर्धारित करता है इसलिए छात्र को ईमानदारी, लगन से पढ़ाई करना चाहिए। जिससे अच्छी शिक्षा और अनुशासित रहकर आगे बढ़ सके। पत्रकार देवेन्द्र साहू ने कहा कि मेरे बच्चे इस स्कूल में पढ़ रहे हैं जोकि शिक्षा का पहले इतना विकास नहीं था। जबसे एसबीएन कॉन्वेन्ट व माई छोटा स्कूल खुला है आजादपुरा व गांधी नगर को सौभाग्य है इतनी अच्छी शिक्षा और संस्कार इस स्कूल में मिलते हैं अन्य बड़े स्कूलों जैसी शिक्षा एवं संस्कार इस विद्यालय में मिल रहे हैं।
ज्योति कुशवाहा ने कहा कि मेरी बेटी का जब से इस विद्यालय में एडमीशन हुआ है वह वहुत खुश रहती है यहाँ के टीचर्स एवं वातावरण बहुत अच्छा है और उसे घर जैसा माहौल मिलता है। अन्य बच्चों को भी सान्त्वना पुरुस्कार के साथ प्रगति पत्र वितरण किया गया। सभी बच्चों के चेहरे परीक्षा परिणाम के साथ ही चमक उठे तथा अभिभावकों ने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। विभांशु तिवारी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। प्रधानाचार्य के साथ साथ अन्य सभी शिक्षकों ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए शुभकामना एवं बधाईयां दी सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर छात्रों के कक्षाध्यापकों और अभिभावकों में उत्साह दिखा। परीक्षा परिणाम का आयोजन उत्साह, उमंग और मन को प्रफुल्लित करने वाला रहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आराधना शर्मा, रानी कुशवाहा, मोहिनी साहू, पलक सेन, ज्योति कुशवाहा, मुस्कान साहू, मानवी गोस्वामी, रोशनी कुशवाहा, आरती जैन, मोहिनी विश्वकर्मा, विभांशु तिवारी, पत्रकार देवेंद्र साहू आदि मौजूद रहे।
Apr 08 2024, 18:49