आरएसएस के वार्षिक पथ संचलन में हजारों स्वयं सेवकों ने मिलाई कदमताल, जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा
नवाबगंज (गोण्डा)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का वार्षिक पथ संचलन कार्यक्रम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूर्ण अनुशासन के साथ रविवार को सम्पन्न हुआ। स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाल कर हिंदू समाज को जागृत एवं संगठित करने का आहवान किया।
रविवार की शाम करीब 04 बजे कस्बे के श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में हजारों की संख्या में सभी स्वयंसेवक एकत्रित हुए जहां पर ध्वजारोहण गीत के बाद संघ के उद्देश्यों के बारे में बताया गया।इस मौके प्रांत प्रचारक कौशल किशोर ने कहा कि आरएसएस की स्थापना हिंदू समाज को संगठित कर भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए की गई है।हम सभी को आरएसएस के इस लक्ष्य को साधने में भागीदार बनना ही होगा। गांधी विद्यालय के खेल मैदान से शुरू होकर पथ संचलन कस्बे के कटी तिराहा, तिकोना पार्क, गांधी चौक,जवाहर चौक से होते हुए श्री गांधी विद्यालय के मैदान पर समाप्त हुआ ।
बैंड बाजों की धुन पर लाठी लेकर पूर्ण गणवेश में एक लय में कदम ताल कर रहे 18 वाहिनी स्वयं सेवकों को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।पथ संचलन के दौरान कस्बे में जगह-जगह महिलाओं पुरूषों ने पुष्प वर्षा कर स्वयं सेवकों का स्वागत किया।पथ संचलन में प्रमुख रूप से तरबगंज विधायक प्रेम नरायन पांडेय,सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह,गौरा विधायक प्रभात वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सिंह, भाजपा नेता जनार्दन तिवारी, सूर्य लाल दूबे,वेदप्रकाश दूबे सहित भारी संख्या में लोग शामिल रहे।
इस कार्यक्रम में प्रांत सम्पर्क प्रमुख गंगा सिंह, विभाग प्रचारक दीपेश, जिला संचालक राम सुंदर, सह संघ चालक भानू, जिला कार्यवाह रवीन्द्र, सह कार्यवाह विपिन, जिला प्रचारक कोमल, नगर प्रचारक विकल्प, खंड प्रचारक प्रियांशु, सह प्रचारक योगेन्द्र, नगर कार्यवाह रितिक, सह कार्यवाह मधुसूदन, गिरिजेश त्रिपाठी, परविंद वर्मा शोभाराम राजभर अनिल सिंह, संदीप तिवारी, इंद्र भूषण तिवारी, कलेबाज सिंह, अभिषेक पांडे सहित हजारों की संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।
:- कस्बे के दूधनाथ मंदिर पर पंहुचने पर ब्रम्ह कुमारी बहनो ने हाथों में तिरंगा लेकिन पुष्प वर्षा करते हुए स्वयंसेवकों का स्वागत किया वहीं घंटाघर पर स्थित गुरुद्वारा समिति के द्वारा भी स्वयं सेवकों का भव्य स्वागत किया गया।
Apr 08 2024, 17:36