/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz न्यायिक मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के मीरजापुर की जिला कार्यकारिणी घोषित mirzapur
न्यायिक मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के मीरजापुर की जिला कार्यकारिणी घोषित

मीरजापुर। न्यायिक मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के मीरजापुर जिला कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक नगर के पेहटी का चौराहा स्थित श्री नागेश्वरनाथ महादेव मंदिर पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता न्यायिक मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के जिला महासचिव प्रदीप यादव ने की। इस दौरान न्यायिक मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द कुमार राव साहब, राष्ट्रीय महासचिव अंकित मौर्या व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - अभय गुप्ता का जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने माला व गमछा पहनाकर स्वागत किया।

बैठक में सर्वसम्मति से न्यायिक मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द कुमार ने यश अग्रहरि को माला पहनाकर उन्हें सर्वसम्मति से न्यायिक मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के मीरजापुर का नया जिला अध्यक्ष बनाया। न्यायिक मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट की कोर कमेटी का भी गठन किया गया। सर्वसम्मति से अरविन्द कुमार, अंकित मौर्या, अभय गुप्ता, प्रथम साहू, यश, कमलेश मोदनवाल को कोर कमेटी का सदस्य बनाया गया। बैठक में न्यायिक मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अशोक कन्नौजिया, जिला सह मीडिया प्रभारी आयुष साहू, जिला सचिव हरी बिन्द, विनीत पटेल, गोप्पल सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

श्रीराम जन्मोत्सव भव्य शोभा यात्रा समिति की बैठक में बनी रणनीति


मीरजापुर। जिले में रामनवमी पर निकलने वाली भव्य शोभा यात्रा को परम्परा गत ढंग से निकालने वाले लिए श्रीराम जन्मोत्सव भव्य शोभा यात्रा समिति की बैठक नगर के अनगढ़ स्थित भोला गार्डेन में की गई। जिसमें 17 अप्रैल को विशाल शोभा यात्रा की तैयारी को लेकर चर्चा किया गया। जन जागरण के लिए 14 अप्रैल को पुरुषों की बाइक और 15 अप्रैल को महिलाओं के द्वारा स्कूटी रैली निकाला जायेगा। यह रैली रेलवे स्टेशन परिसर से दोपहर 2 बजे निकाली जायेगी।

विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र शुक्ल ने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन प्रतिपदा तिथि को संघमोहाल स्थित हनुमान मंदिर में भगवान श्री राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी। जिनका प्रतिदिन पूजन अर्चन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नवरात्रि में सभी हिंदू जनमानस अपने घरों पर ओम अंकित भगवा ध्वज फहराये। उन्होंने रामनवमी के दिन लोगों को उत्साह के साथ शोभायात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया। कहा कि विशाल शोभा यात्रा के चलते जिले की शोभायात्रा ने प्रदेश में अपना स्थान बनाया है। उस गरिमा को बनाए रखने के साथ हम सब शोभायात्रा में राम दूत की तरह शामिल हो। कहा कि भगवान श्री राम की शोभा यात्रा पूर्णत: उनकी मयार्दा के अनुरूप होना चाहिए। विहिप जिलाध्यक्ष ने नव गठित कार्यकारिणी घोषित किया।

जिसमें अध्यक्ष विवेक बरनवाल, कार्यक्रम प्रभारी रविशंकर साहू, कार्यक्रम संयोजक मयंक गुप्ता, मंत्री आंनद सिंह, कोषाध्यक्ष राज माहेश्वरी, सर्व व्यवस्था प्रमुख महेश तिवारी एवं मीडिया प्रभारी नितिन अवस्थी को दायित्व सौंपा। मोटरसाइकिल जन जागरण यात्रा प्रभारी ऋषि सिंह प्रांजल को बनाया गया। इसके साथ ही सुरक्षा प्रभारी पवन उमर, प्रवीण मौर्या की टीम घोषित किया गया।

कार्यक्रम को ओम प्रकाश गुप्ता, विद्याभूषण दुबे, मयंक आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष विवेक बरनवाल, सयोजक मयंक गुप्ता, प्रभारी रवि शंकर साहू, सह व्यवस्था प्रमुख व्यवस्था प्रमुख मनोज दमकल, राजेश सिंहा, विशाल मालवीय, महिला प्रमुख शिखा अग्रवाल, महिला प्रभारी दीपा उमर, सह प्रमुख पूनम केसरी एवं सह प्रमुख गुंजन गुप्ता आदि प्रमुख रूप से साइक्लो कार्यकतार्ओं को जिम्मेदारी दी गई और पदाधिकारी बनाया गया। संचालन महेश तिवारी ने किया।

चैत्र नवरात्रि मेला-2024 : विन्ध्याचल धाम में होगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

मीरजापुर।विख्यात देवी धाम विंध्याचल में इस बार प्रारंभ हो रहे चैत्र नवरात्रि मेला को लेकर अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। लोकसभा चुनाव की घोषणा हो जाने के साथ-साथ भव्य स्वरूप ले रहे विंध्य कॉरिडोर को देखते हुए इस बार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी लापरवाही बरतना नहीं चाहता है।

स्वयं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन एक सप्ताह पूर्व से ही विंध्याचल देवी धाम का निरीक्षण करने में लगे हुए हैं। चैत्र नवरात्रि मेला-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा रविवार को पर्याप्त पुलिस बल के साथ विन्ध्यधाम मन्दिर व गंगा घाट क्षेत्रांतर्गत भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देशित दिया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा विन्ध्याचल मेले में दुकानदारों, पुजारियों एवं स्थानीय जन से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिये अपने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र, गलियों, मुख्य मार्गो एवं तिराहों, चौराहों पर भ्रमण कर यातायात रूट व्यवस्था, पार्किंग को चेक करते हुए व्यवस्था को लगातार इसी तरह सुदृढ़ बनाये रखने के लिए निर्देशित किया गया।

पैरामिलिट्री फोर्स ने किया रूट मार्च

राजगढ़ मिर्जापुर/ राजगढ़ क्षेत्र के राजगढ़ ब्लॉक से आज राजगढ़ थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्स ने रूट मार्च किया। जिसमें राजगढ़ ब्लॉक से होते हुए ददरा,राजगढ़, नदीहार,धनसिरीया, पुरैनिया, सेमराबरहो से होते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्र खोराडीह में पैरामिलिट्री फोर्स पहुंची और पूरे गांव का भ्रमण किया। इसके बाद राजगढ़ थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्स तालर,खटखरीया, चंदनपुर, पिपरवार, चौखडा से होते हुए पैरामिलिट्री फोर्स नक्सल प्रभावित क्षेत्र भवानीपुर पहुंची। यहां पर भी पूरे गांव का भ्रमण किया इसके बाद भीटी होते हुए इंदिरा नगर के रास्ते राजगढ़ ब्लाक पर पहुंची।

पैरामिलिट्री फोर्स दोपहर 12:00 बजे से रूट मार्च लगभग 25 किलोमीटर तक किया। चुनाव धीरे-धीरे नजदीक आने पर पैरामीटर फोर्स रूट मार्च गांव में कर रही है। जिसमें राजगढ़ थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह के साथ राजगढ़ थाने के पुलिस छोटे लाल यादव के साथ-साथ पैरामेडिकल कोर्स मौजूद रही।

कनहर नदी से अवैध बालू खनन रोकने पहुंची वन विभाग की टीम से धक्का-मुक्की, तीन पर केस हुआ दर्ज

सोनभद्र। जिले में खनन का कारोबार और इसमें संलिप्त खनन माफियाओं का खौफ शासन-प्रशासन की कार्रवाई पर भारी पड़ रहा है। खनन माफियाओं पर ठोस कार्रवाई न होने से इनके हौसले बुलंद बने हुए है।

ताजा मामला जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र में कनहर नदी से बालू का अवैध खनन-परिवहन किए जाने को लेकर सामने आया है जहां बालू खनन में लिप्त लोगों ने वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया है। वन विभाग की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि वन क्षेत्र एरिया में अवैध बालू खनन की सूचना पर कार्रवाई के लिए पहुंची वन विभाग की टीम से धक्का-मुक्की की गई। जान से मारने की धमकी दी गई। कब्जे में लिए गए बालू लदे टीपर को भी जबरिया छुड़ा ले जाया गया।

मामले में पुलिस ने कोन और विंढमगंज क्षेत्र के रहने वाले पिता-पुत्र सहित तीन व्यक्तियों और उनके साथियों के खिलाफ धारा 147, 186, 353, 504, 506 आईपीसी और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा तीन के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अब देखना यह है कि ठोस कार्रवाई होती है या मामले को ले देकर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।

मिर्ज़ापुर : पिठ्ठू बैग में रखे 11 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ जीआरपी ने किया गिरफ्तार

मिर्जापुर। जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को प्लेटफॉर्म से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पिठ्ठू बैग में रखे 11 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है। मिर्जापुर जीआरपी प्रभारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में प्लेटफार्म नंबर दो तीन के पश्चिमी छोर से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जो उत्तर प्रदेश से शराब ले जाकर बिहार प्रांत में महंगे दामों में बेचा करता था।

गिरफ्तार अभियुक्त सन्नी संगम हनुमानगंज थाना इस्लामपुर जिला नालंदा बिहार का रहने वाला है। पूछताछ में बताया है कि उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों में शराब ले जाकर बिहार में बंद होने के कारण महंगे दामों में बेचकर अपना खर्चा चलता है। आरोपी के पास से 11 बोतल इंपिरियल ब्लू अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है जिसकी कीमत 4800 रुपये बताई जा रही है। फिलहाल जीआरपी पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आर्य समाज ओबरा के अशोक जायसवाल प्रधान और सुबरन लाल बने मंत्री

ओबरा, सोनभद्र। रविवार को प्रातः कालीन यज्ञ के पश्चात आर्य समाज ओबरा के सदस्यों की बैठक में नये सत्र के पदाधिकारियों का निर्वाचन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें शम्भूनाथ पटेल, कपिल देव सिंह को संरक्षक, अशोक जायसवाल को प्रधान, घनश्याम चौहान को उप प्रधान, सुबरन लाल को मंत्री, जवाहर लाल को उप मंत्री, हरिश्चन्द्र को कोषाध्यक्ष, कैलाश नाथ को लेखा निरीक्षक, चंदन सिंह को पुस्तकाध्यक्ष, धनराज सिंह को अधिष्ठाता आर्य वीर दल समेत 6 अन्य अंतरंग सदस्य बनाए गए।

बैठक में जिला सभा एवं प्रदेश सभा में प्रतिनिधि हेतु हरिश्चन्द्र एवं महेन्द्र सिंह को चुना गया। निर्वाचन के पूर्व बैठक में मंत्री कपिल देव सिंह ने जहां पिछली कार्यवाही पटल पर रखी। वहीं कोषाध्यक्ष ने वार्षिक आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया, जिसकी सर्वसम्मति से पुष्टि की गई।

प्रधान शम्भूनाथ पटेल ने मौजूदा इकाई को भंग कर नये सत्र का चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा। निर्वाचन अधिकारी के रूप में उपस्थित जिला आर्य प्रतिनिधि सभा सोनभद्र के मीडिया प्रभारी अजय कुमार भाटिया की अध्यक्षता एवं देखरेख में उपस्थित सदस्यों के बीच पदाधिकारियों का निर्वाचन कराया गया।

नये पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए समाज हित में पूरे मनोयोग से कार्य करने की अपेक्षा की गई।

तेज रफ्तार टीपर की चपेट में आने से बाईक सवार दो युवक गम्भीर रुप से घायल

सलखन, सोनभद्र। जिले के चोपन थाना के गुरमा पुलिस चौकी क्षेत्र अन्तर्गत मुख्य राजमार्ग स्थित मारकुंडी फासिल्स पार्क मुख्य गेट के समीप रविवार को दोपहर मारकुंडी से चोपन की ओर जा रहे तेज रफ्तार से टीपर एवं बाईक सवार साईड लेने के चक्कर में टीपर के चपेट में आने दो युवक गम्भीर रुप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी ने दोनो घायल युवकों को चोपन चिकित्सालय भेज दिया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालयके लिए रेफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार मारकुंडी से मोटर साईकिल सवार काजु केशरी 17 वर्ष पुत्र गोपाल केशरी एवं सुरज केशरी 22 वर्ष अनिल केशरी दोनों किसी काम से चोपन जा रहे थे, कि रावर्टसगंज से चोपन की ओर जा रहे तेज रफ्तार टीपर के चपेट में आने से दोनों युवक गम्भीर रुप से घायल हो गये। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने दलबल के साथ दोनों घायल युवकों को एम्बुलेंस से चिकित्सालय भेजा है।

गेंहू की फसल लादकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में हाइटेंशन तार छूने से लगी आग, गेंहू जलकर हुआ राख

ड्रमंडगंज, मीरजापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के रतेह गांव में रविवार सुबह गेहूं की फसल लादकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में हाइटेंशन तार छूने से आग लग गई। आग के विकराल रूप धारण करने से ट्राली में लदा गेंहू का बोझ जलकर राख हो गया। क्षेत्र के चंद्रगढ़ ग्राम पंचायत के अमहा मुड़ेल गांव निवासी किसान गिरिजा चौरसिया रविवार सुबह रतेह गांव में अपनी काटी गई फसल को किराए के ट्रैक्टर ट्राली पर करीब चालीस बोझ गेंहू लादकर अमहा मुड़ेल गांव जा रहे थे।

ट्रैक्टर ट्राली जैसे ही रतेह अमहा संपर्क मार्ग स्थित रतेह गांव में कुछ दूर आगे बढ़ा तो रास्ते में बिजली का तार गेंहू के बोझ में छू जाने से आग लग गई। ट्राली में आग की लपटे उठती देखकर ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को आनन-फानन में ट्राली से अलग कर दिया।आग की लपटें उठती देखकर ग्रामीण डिब्बा बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन आग के विकराल रूप धारण करने से गेंहू धू धू कर जलकर राख हो गया ।

कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया। ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक गेंहू जलकर राख हो चुका था। थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि गेहूं लादकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में हाइटेंशन तार छू जाने से आग लग गई थी आग पर काबू पा लिया गया है।

विवाहिता ने कच्चे मकान के बड़ेर में फांसी लगाकर दी जान

मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के महुलार गांव में 25 वर्षीया विवाहिता ने बीते शनिवार की देर रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची लालगंज पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी घर भेज दिया।

लालगंज थाना क्षेत्र के महुलार गांव निवासी रिंकू कोल की 25 वर्षीया पत्नी रंजू कोल की शादी 2 वर्ष पहले हुई थी। कच्चे मकान के बड़ेर में अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली। मौत की खबर मिलते ही मौके पर लहंगपुर निवासी मृतका के पिता रामलाल अपने स्वजन के साथ पहुंच गए थे। वस्तुस्थिति से अवगत हुए जहां मायका- ससुराल दोनों पक्ष के स्वजन की मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 इस संबंध में थाना अध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव ने स्वजनों को सांत्वना देकर शव को नियमानुसार मजिस्ट्रेट द्वारा पंचायत नामा भरने के क्रम में पीएम को भेजा। थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका रंजू मानसिक रूप से अस्वस्थ रहती थी जिसके कारण उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया।