*स्वीप योजना के अंतर्गत ईएलसी कार्यशाला*
गोण्डा- जनपद के महाशक्ति विद्रद्यापीठ इंटर कॉलेज परसदा, जगत नारायण शुक्ला इंटर कॉलेज रानीपुर पहाड़ी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मसकनवा, मधु इंटर कॉलेज चौरी चौराहा, आर०पी० आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनकापुर, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, कृषक समाज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटियाथोक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गिलौली पंडरीकृपाल, चंदन सिंह स्मारक कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदापुर, स्वर्गीय अवध राम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगहरिया पूरे मितई गोंडा, जंग बहादुर लाल बनवारी लाल इंटर कॉलेज रीवा गोंडा जनता इंटर कॉलेज गाजीपुर गोंडा भवानी प्रसाद सिंह इंटर कॉलेज कोल्हुवा गोंडा, श्री उद्दालक मुनि इंटर कॉलेज तिरैमनोरामा गौडा, श्री शास्त्री शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज मधईपुर गोंडा श्री भिखारी मिश्र बालिका इंटर कॉलेज परसपुर गोंडा, दयानंद बाल विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठठेरी बाजार करनैलगंज गाँडा जनपद के 16 ब्लॉक तथा एक नगर क्षेत्र में ईएलसी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के अम्बेसडर के द्वारा नए युवा मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया है।
आम जनमानस में लोकतांत्रिक भावना का संचार करने हेतु विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली भी निकल गई। समस्त प्रतिभागियों के द्वारा देश के लोकतंत्र को मजबूत एवं सुदृढ़ करने हेतु तथा अपने परिवार के सभी सदस्यों रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया गया। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा आम जनमानस के बीच जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जनपद के विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जनपद के समस्त विद्यालयों में अध्यनरत छात्राओं के माध्यम से उनके अभिभावक को मतदान करने हेतु पूर्व में प्रेषित संकल्प पत्र प्राप्त करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया गया है। इंटरनेशनल डे आफ स्पोर्ट फॉर डेवलपमेंट एंड पीस के अवसर पर स्वीप योजना के अंतर्गत जीआईसी गोंडा में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के मध्य वॉलीबॉल के मैच का आयोजन किया गया।
Apr 06 2024, 19:22