/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *अयोध्या में रामनवमी पर रामलला के जन्मोत्सव का होगा सीधा प्रसारण, अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक में लिया गया फैसला* Ayodhya
*अयोध्या में रामनवमी पर रामलला के जन्मोत्सव का होगा सीधा प्रसारण, अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक में लिया गया फैसला*

अयोध्या- राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक मणिरामदास छावनी में संपन्न हुई। बैठक में रामनवमी चर्चा का केंद्र रहा। इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि रामनवमी के मौके पर सौ जगह सीधा प्रसारण होगा। रामनगरी और आसपास के प्रमुख मार्केट में एलईडी स्क्रीन के जरिए रामलला के जन्मोत्सव का सीधा प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रसार भारती के माध्यम से प्रसारण होगा। इस दौरान उन्होंने अयोध्या की जनता से अपील की कि अयोध्या आने वाले राम भक्तों को गर्मी के मौसम में पानी की कमी ना पड़े इसमें सहयोग करें। 

इस दौरान उन्होंने बताया कि राम लला के परिसर में अब सात लाइनों में राम भक्त दर्शन कर सकेंगे,अभी तक चार लाइनों में रामलाल का दर्शन हो रहा था। 24 घंटे रामलला के दर्शन पर भी बैठक में मंथन हुआ। लगभग 19 से 20 घंटे राम भक्तों के लिए रामलला का पट खुला रहेगा। तीन से चार घंटे श्रंगार और भोग में लग रहे हैं। ट्रस्ट ने राम भक्तों से जूता और मोबाइल लेकर ना आने की अपील की। जिससे दर्शन में समय बचे। 

चंपत राय ने कहा कि राम भक्तों को गर्मी से बचने के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं। रामलला के दर्शन मार्ग पर सुग्रीव किला से ही छाया किया जाएगा, फर्श पर मैट बिछाई जाएगी, राम लला के दर्शन मार्ग पर ही 50 स्थान पर पानी की सुविधा भी राम भक्तों के लिए उपलब्ध रहेगी। राम मंदिर ट्रस्ट राम भक्तों में गर्मी को देखते हुए ओआरएस का पैकेट वितरित करेगा। 

राम मंदिर ट्रस्ट ने लोगों से अपील की है कि रामनवमी के मौके पर प्रसार भारती सीधा प्रसारण करेगा। घर बैठे ही रामलला के जन्मोत्सव का दर्शन करें। अपने आस-पड़ोस गांव और कस्बो में रामलला का जन्मोत्सव मनाए। 

राम लला के दूसरे मंजिल पर भी काम शुरु करने को लेकर चला बैठक में मंथन, प्रथम तल दूसरे मंजिल पर राम दरबार बनाने के लिए चर्चा हुई है। द्वितीय तल पर राम दरबार बनाने के लिए कौन चित्र बनाएगा इसको लेकर मंथन चल रहा है। रामलला के दर्शन मार्ग पर बैठने की संक्षिप्त व्यवस्था। होगी। सब को प्रसाद मिले इसको लेकर विशेष तैयारी किया जा रही है। 

राम मंदिर ट्रस्ट ने लोगों से अपील की है कि 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक किसी भी तरह के पास मान्य नहीं होंगे। जिन लोगों ने घर बैठे ऑनलाइन पास बनवाया है वह स्वतः निरस्त समझे। अत्यधिक भीड़ को देखते हुए पास से दर्शन नहीं होंगे।

*लोकसभा चुनाव को लेकर शिकायतों के लिए बनाया गया “सी-विजिल एप”, मतदाता ऐसे कर सकते हैं इसका प्रयोग*

अयोध्या- जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं अन्य विभिन्न प्रकार की शिकायत करने तथा उसके निस्तारण के लिए ऑनलाइन सी-विजिल एप विकसित किया है। ऐप पर चुनाव की घोषणा की तिथि से मतदान दिवस तक शिकायतकर्ता अपनी शिकायत अपलोड कर सकते हैं।

सी-विजिल एप का प्रयोग करने के लिए स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना मोबाइल नम्बर डालकर ओटीपी के माध्यम से एप में लागिन कर शिकायत दर्ज की जा सकती है। सी-विजिल एप एक जीआईएस आधारित एप है, जिसमें साक्ष्य के तौर पर केवल लाइव फोटो, वीडियो, आडियो ही अपलोड किया जा सकता है।

शिकायत अपलोड होने के 100 मिनट के अंदर ही शिकायत का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारी उसी ऐप के माध्यम से सुनिश्चित करेंगे। विवरण शिकायतकर्ता के सी-विजिल एप पर उपलब्ध हो जायेगा। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरूद्व प्रताप सिंह ने दी है।

*बीजेपी सांसद लल्लू सिंह का कटरौली में हुआ स्वागत*

अयोध्या- होली मिलन समारोह में भाजपा सांसद लल्लू सिंह का कटरौली में कार्यक्रम हुआ। नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी के कटरौली में होली मिलन समारोह धनंजय सिंह के आवास पर आयोजित हुआ। होली मिलन समारोह में सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासियों को होली की बधाई दी गई।

इस अवसर पर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान ने सरकार की योजनाओं के बारे में बताया,कार्यक्रम में जिलाउपाध्यक्ष खुन्नू पाण्डेय, जिलापंचायत सदस्य चन्द्रभान सिंह,सभासद सिराज अहमद,डॉ बदलू,जगन्नाथ प्रजापति,राम कुमार रावत,पारस,अन्नू साहू,संजू प्रजापति,कमलेश वर्मा,राजेन्द्र रावत आदि मौजूद रहे।

*समाजवादी पार्टी कार्यालय गुलाबबाड़ी पर रविवार को इफ्तार का आयोजन*

अयोध्या- रविवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महानगर अयोध्या कमेटी/अयोध्या विधानसभा कमेटी के सयोजन में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया है। जिसमे बड़ी संख्या में रोजेदारों को निमंत्रण दिया गया है।

महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने बताया कि इफ्तार पार्टी में गठबंधन दल के नेताओ को भी निमंत्रण दिया गया है। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट के अनुसार रोजा इफ्तार में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे "पवन", इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद, हाजी फिरोज खान गब्बर, पूर्व विधायक आनंदसेन यादव, पूर्व विधायक अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी, प्रदेश महासचिव जय शंकर पांडे,जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू, राम अचल यादव, हाजी असद,अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव,महासचिव गोपीनाथ वर्मा,जिला महासचिव बख्तियार खान,महासचिव हामिद जाफर मीसम, अनूप सिंह, महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, संजय सिंह, राकेश पांडे, रियाज अहमद सूरज वर्मा , जिला सचिव गौरव पांडे, अंसार अहमद बब्बन,जगन्नाथ यादव, पार्षद दल नेता विशाल पाल टिंकू, जिला उपाध्यक्ष अकिब खान,वीरेंद्र गौतम,सहित पार्टी के नेता व इण्डिया गठबंधन दल के नेता मौजूद रहेंगे।

*जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली*

अयोध्या- जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार के निर्देश में आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ‘अद्भुत अयोध्या‘ के नाम से ‘स्वीप‘ अभियान के तहत वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज विकासखंड रूदौली, विकासखंड हरिग्टनगंज सहित अन्य विकासखण्डों के समृद्ध प्रेरणा संकुल स्तरीय समिति की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली एवं मानव श्रृंखला बनायी गयी।

इसके अलावा विमला देवी बालिका इंटर कॉलेज तेंदुआ माफी बीकापुर अयोध्या में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों व आसपास के लोग जिनकी उम्र 18 साल या उससे ऊपर के है, को 20 मई 2024 को निकट पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय पारा ताजपुर के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली ग्राम पारा ताजपुर विकासखण्ड हरिग्टनगंज में निकाली गयी। जिसमें बच्चों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न नारों एवं गीत के साथ प्रोत्साहित किया। स्वीप अभियान के अन्तर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोसाईगंज अयोध्या में मतदाता जागरूकता पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

अयोध्या में हुई राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक

अयोध्या : राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक मणिरामदास छावनी में संपन्न हुई । बैठक में रामनवमी रहा मुख्य चर्चा का केंद्र । इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि रामनवमी के मौके पर सौ जगह होगा सीधा प्रसारण,रामनगरी और आसपास के प्रमुख मार्केट में एलईडी स्क्रीन के जरिए रामलला के जन्मोत्सव का किया जाएगा सीधा प्रसारण ।

उन्होने बताया कि प्रसार भारती के माध्यम से होगा प्रसारण,अयोध्या की जनता से किया अपील अयोध्या आने वाले राम भक्तों को गर्मी के मौसम में ना पड़े पानी की कमी अयोध्या की जनता भी करें सहयोग, राम लला के परिसर में अब सात लाइनों में राम भक्त कर सकेंगे दर्शन,अभी तक चार लाइनों में हो रहा था रामलाल का दर्शन, 24 घंटे रामलला के दर्शन पर भी बैठक में हुआ मंथन, लगभग 19 से 20 घंटे राम भक्तों के लिए रामलला का पट रहेगा खुला, तीन से चार घंटे लग रहे हैं श्रंगार और भोग में, ट्रस्ट ने किया अपील राम भक्त जूता और मोबाइल लेकर ना आए रामलला के दर्शन को तो बचेगा समय, राम भक्तों को गर्मी से बचने के लिए किया जा रहे हैं ।

प्रबंध, रामलला के दर्शन मार्ग पर सुग्रीव किला से ही किया जाएगा छाया, फर्श पर बिछाई जाएगी मैट, राम लला के दर्शन मार्ग पर ही 50 स्थान पर पानी की सुविधा भी राम भक्तों के लिए रहेगी उपलब्ध, राम मंदिर ट्रस्ट राम भक्तों में गर्मी को देखते हुए वितरित करेगा ओआरएस का पैकेट,राम मंदिर ट्रस्ट लोगों से किया अपील रामनवमी के मौके पर प्रसार भारती करेगा सीधा प्रसारण, घर बैठे ही करें रामलला के जन्मोत्सव का दर्शन,अपने आस-पड़ोस गांव और कस्बो में मनाए रामलला का जन्मोत्सव, राम लला के दूसरे मंजिल पर भी काम शुरु करने को लेकर चला बैठक में मंथन, प्रथम तल दूसरे मंजिल पर राम दरबार बनाने के लिए हुई है चर्चा, द्वितीय तल पर राम दरबार बनाने के लिए कौन बनाएगा चित्र इसको लेकर चल रहा है मंथन,रामलला के दर्शन मार्ग पर बैठने की होगी संक्षिप्त व्यवस्था, सब को मिले प्रसाद इसको लेकर किया जा रहा है विशेष तैयारी,राम मंदिर ट्रस्ट ने लोगों से किया अपील 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक किसी भी तरह के पास नहीं होंगे मान्य, जिन लोगों ने घर बैठे ऑनलाइन पास बनवाया है वह स्वतः समझे निरस्त,अत्यधिक भीड़ को देखते हुए नहीं होंगे पास से दर्शन ।

दुकानदारों ने जताया विरोध

अयोध्या: हनुमानगढ़ी पर दुकानदारों ने दुकाने किया बंद, दुकानों के सामने बैरिकेटिंग किए जाने के विरोध में दुकान बंद कर विरोध जताया । स्थानीय व्यापारी,सड़क पर लगाया जा रहा है बैरिकेड, बैरिकेड लगाए जाने के बाद श्रद्धालु नहीं पहुंच पाएंगे दुकानों तक, स्थानीय दुकानदारों ने सांसद और जिला प्रशासन से भी मदद की लगायी थी गोहार । आरोप है कि जिला प्रशासन और सांसद की उदासीनता के बाद रातों-रात लगाया गया वेरीफिकेशन, व्यापारियों ने शुरू किया आंदोलन,बंद की दुकान, व्यापारियों का आरोप पिछले 2 वर्षों से प्रभावित है स्थानीय लोगों का मेला ।

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि के लिए मेला ही रोजगार का प्रमुख अवसर होता है । पिछले वर्ष सड़कों पर खुदाई के कारण नहीं हो पाया था मेला, इस बार बैरिकेडिंग लगाए जाने से व्यापारियों में है नाराजगी,व्यापारियों ने स्थानीय प्रशासन पर लगाया आरोप हनुमानगढ़ी के दुकानदारों को खत्म करने की हो रही है साजिश।

गोसाईगंज विधानसभा में समाजवादी पार्टी को झटका ,रितेश पांडे व खब्बू तिवारी के नेतृत्व में सपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व कई लोगों ने ज्वाइन क

अयोध्या: विधानसभा गोसाईगंज के व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व चौरे बाजार के व्यापार मंडल अध्यक्ष, समाजवादी नेता अशोक अग्रहरी, राम अभिलाख अग्रहरी जी, बच्चू लाल अग्रहरी , सोनू कसौधन, डा. लालजी गुप्ता, प्रिंस कसौधन जी, मुन्नू लाल जयसवाल, विपिन कुमार अग्रहरी, एवं उनके सभी साथियों को भाजपा का ध्वज भेंटकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई एवं सभी को होली की शुभकामनायें दी तथा सभी से आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव निशान कमल के फूल पर वोट देकर भारी बहुमत से विजयी बनाकर मा० प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

इस अवसर पर लोकसभा अंबेडकर नगर प्रत्याशी सांसद रितेश पांडेय,विधायक रहे खब्बू तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता, समाजसेवी सियाराम सर्राफ, ब्लॉक प्रमुख दिनेश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुनील राजपूत, जिला पंचायत सदस्य उदित सर्राफ , मंडल अध्यक्ष वीरभान सिंह , पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री राजेंद्र तिवारी जी, चेत राम गुप्ता, राम दुलार यादव , मया राम वर्मा, मुन्नू लाल मोदनवाल, आत्मा राम, विशंभर दयाल कसौधन , निखिल अग्रहरी, विशाल अग्रहरी, रोहित अग्रहरी , वैष्णो कांत अग्रहरी सहित बाजार के सभी प्रतिष्ठित व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

होली मिलन कार्यक्रम में सांसद ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियाँ

सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील क्षेत्र के ग्राम।अरथर के मजरे खम्हारियाँ चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी के मण्डल उपाध्यक्ष सुरेंद्र कोरी द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी अयोध्या लोकसभा से प्रत्याशी मुख्य अतिथि |

सांसद लल्लू सिंह का स्वागत मण्डल महामंत्री धर्मेंद्र सिंह व सुरेंद्र कोरी ने किया | इस मौक़े पर सांसद ने जनता से मोदी सरकार की उपलब्धियाँ गिनाते हुए तीसरी बार पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनवाने की अपील की |

इस मौक़े पर सदस्य जिला पंचायत चंद्रभान सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष ख़ून्नू पांडेय, मण्डल अध्यक्ष अरुण तिवारी, ननकऊ पासी, डॉ शीतला प्रसाद, गिरीश बाबा सभासद, अंकुर कुमार सभा सद संतोष पासवान, मुन्ना पासी,मिंटू पासवान,अनिल रावत,राम मिलन रावत, बैजनाथ सरोज, अभय कुमार सुद्दू ,सुरेश कुमार,गुड्डू रावत ,। पूर्व बी डी सी केशव राम रावत, बीडीसी मुकेश रावत, मनोज रावत, रामानंद कोरी, अरविन्द रावत, डॉ राधेश्याम रावत, दिलीप निगम, राम केवल कोरी, राम धीरज कोरी, सतेंद्र रावत, कुलदीप रावत धर्मेंद्र रावत मौजूद रहे |

धूमधाम से मनाई गई निषाद राज जी की जयंती

अयोध्या।हर वर्ष की भाति इस वर्ष महराज निषाद राज की जयन्ती धूम धाम से मनाई गई जो रैली के रूप में पहलवान मुन्ना निषाद के घर (रेतिया)से चल कर हसनु कटरा नियावां चैक रिकाबगंज मिशन स्कूल होते हुए,थाना कैन्ट के पीछे माँ पाटेश्वरी देवी पर समाप्त हुआ। रैली में हजारों की संख्या में निषाद समाज की महिलाए पुरूष व बच्चें शामिल हुए। निषाद जयन्ती पर 21 जोड़ों की समूहिक शादी भी समाज के द्वारा कराई गई और उन्हें उपहार भी भेट की गई। कायक्रर्म की मुख्य अतिथि फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह को 21 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया।

श्री सिंह ने बताया निषाद राज भगवान राम के विशेष शुभ चिन्तक थे। निषाद समाज के अध्यक्ष श्याम लाल निषाद ने कहां हम समाज को साथ लेकर चलेगें और आगे भी सामूहिक शादी निरन्तर करवाने का प्रयास करता रहूगा अरविन्द निषाद ने कहां महराजा निषाद राज जयन्ती एकता का मिशाल है। आने वाले समय में निषादों का भविष्य उज्जवल रहेगा। महा मंत्री मोती राम निषाद ने कहा हमारे समाज में शिक्षा का अभाव है। हमारे समाज को शिक्षा पर जोर देना होगा।

डा0 नानक शरन निषाद पूर्व सी0एम0ओ0 ने कहा समाज में शिक्षा को लेकर हम लोग निरन्तर प्रयासरत हैै। इस समाज के लोग आई0एस0,पी0सी0एस0 बनकर निकलें ऐसा हमारा मानना हैै। अरूण पहलवान ने कहा हमारे पिता स्व0 मुन्ना पहलवान की तरह मैं भी समाज को आगे बढ़ाने मेें निरन्तर कोशिश करता रहूंगा।

अयोध्या नगर निगम के मेयर गिरिश पति त्रिपाठी,महानगर अध्यक्ष भाजपा कमलेश श्रीवास्तव, राम कृष्ण निषाद , रामचरन निषाद, मनीराम निषाद, रम बहोर निषाद, राम आशीष निषाद, दुर्गेश निषाद, श्याम बाबू निषाद, अरविन्द पहलवान पूर्व अध्यक्ष, अरूण पहलवान कार्यकारी अध्यक्ष, कुष निषाद पूर्व अध्यक्ष, जीतेन्द्र निषाद पूर्व पार्षद, डाॅ0 विजय निषाद, पप्पू निषाद, राम मिलन निषाद, वीरन्द्र निषाद निर्मलीकुण्ड, राजकुमार निषाद नवाबगंज, जल्दू निषाद, टिर्रू निषाद, रामतीर्थ निषाद, राम शरण निषाद,हीरा लाल निषाद, संकटा निषाद एडवोकेट, समरजीत निषाद सभासद, राजीतराम निषाद प्रधान, आनिका प्रसाद प्रधान, सूरज निषाद, रामधन निषाद, हेमन्त निषाद, पतिराम निषाद, राहुल निषाद फौजी, जसपाल, अरविन्द निषाद रोशननगर, लड्डू निषाद, किशोर निषाद रूदौली राजकुमार ठेकेदार, राजा बाबू विकास निषाद, रामफल निषाद,विक्रम निषाद, पाँचू निषाद, सुन्दर निषाद, जमुना प्रसाद निषाद, आदि उपस्थित रहे।