*जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली*
![]()
अयोध्या- जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार के निर्देश में आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ‘अद्भुत अयोध्या‘ के नाम से ‘स्वीप‘ अभियान के तहत वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज विकासखंड रूदौली, विकासखंड हरिग्टनगंज सहित अन्य विकासखण्डों के समृद्ध प्रेरणा संकुल स्तरीय समिति की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली एवं मानव श्रृंखला बनायी गयी।
इसके अलावा विमला देवी बालिका इंटर कॉलेज तेंदुआ माफी बीकापुर अयोध्या में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों व आसपास के लोग जिनकी उम्र 18 साल या उससे ऊपर के है, को 20 मई 2024 को निकट पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय पारा ताजपुर के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली ग्राम पारा ताजपुर विकासखण्ड हरिग्टनगंज में निकाली गयी। जिसमें बच्चों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न नारों एवं गीत के साथ प्रोत्साहित किया। स्वीप अभियान के अन्तर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोसाईगंज अयोध्या में मतदाता जागरूकता पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।



Apr 06 2024, 17:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k