/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली* Ayodhya
*जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली*

अयोध्या- जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार के निर्देश में आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ‘अद्भुत अयोध्या‘ के नाम से ‘स्वीप‘ अभियान के तहत वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज विकासखंड रूदौली, विकासखंड हरिग्टनगंज सहित अन्य विकासखण्डों के समृद्ध प्रेरणा संकुल स्तरीय समिति की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली एवं मानव श्रृंखला बनायी गयी।

इसके अलावा विमला देवी बालिका इंटर कॉलेज तेंदुआ माफी बीकापुर अयोध्या में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों व आसपास के लोग जिनकी उम्र 18 साल या उससे ऊपर के है, को 20 मई 2024 को निकट पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय पारा ताजपुर के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली ग्राम पारा ताजपुर विकासखण्ड हरिग्टनगंज में निकाली गयी। जिसमें बच्चों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न नारों एवं गीत के साथ प्रोत्साहित किया। स्वीप अभियान के अन्तर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोसाईगंज अयोध्या में मतदाता जागरूकता पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

अयोध्या में हुई राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक

अयोध्या : राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक मणिरामदास छावनी में संपन्न हुई । बैठक में रामनवमी रहा मुख्य चर्चा का केंद्र । इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि रामनवमी के मौके पर सौ जगह होगा सीधा प्रसारण,रामनगरी और आसपास के प्रमुख मार्केट में एलईडी स्क्रीन के जरिए रामलला के जन्मोत्सव का किया जाएगा सीधा प्रसारण ।

उन्होने बताया कि प्रसार भारती के माध्यम से होगा प्रसारण,अयोध्या की जनता से किया अपील अयोध्या आने वाले राम भक्तों को गर्मी के मौसम में ना पड़े पानी की कमी अयोध्या की जनता भी करें सहयोग, राम लला के परिसर में अब सात लाइनों में राम भक्त कर सकेंगे दर्शन,अभी तक चार लाइनों में हो रहा था रामलाल का दर्शन, 24 घंटे रामलला के दर्शन पर भी बैठक में हुआ मंथन, लगभग 19 से 20 घंटे राम भक्तों के लिए रामलला का पट रहेगा खुला, तीन से चार घंटे लग रहे हैं श्रंगार और भोग में, ट्रस्ट ने किया अपील राम भक्त जूता और मोबाइल लेकर ना आए रामलला के दर्शन को तो बचेगा समय, राम भक्तों को गर्मी से बचने के लिए किया जा रहे हैं ।

प्रबंध, रामलला के दर्शन मार्ग पर सुग्रीव किला से ही किया जाएगा छाया, फर्श पर बिछाई जाएगी मैट, राम लला के दर्शन मार्ग पर ही 50 स्थान पर पानी की सुविधा भी राम भक्तों के लिए रहेगी उपलब्ध, राम मंदिर ट्रस्ट राम भक्तों में गर्मी को देखते हुए वितरित करेगा ओआरएस का पैकेट,राम मंदिर ट्रस्ट लोगों से किया अपील रामनवमी के मौके पर प्रसार भारती करेगा सीधा प्रसारण, घर बैठे ही करें रामलला के जन्मोत्सव का दर्शन,अपने आस-पड़ोस गांव और कस्बो में मनाए रामलला का जन्मोत्सव, राम लला के दूसरे मंजिल पर भी काम शुरु करने को लेकर चला बैठक में मंथन, प्रथम तल दूसरे मंजिल पर राम दरबार बनाने के लिए हुई है चर्चा, द्वितीय तल पर राम दरबार बनाने के लिए कौन बनाएगा चित्र इसको लेकर चल रहा है मंथन,रामलला के दर्शन मार्ग पर बैठने की होगी संक्षिप्त व्यवस्था, सब को मिले प्रसाद इसको लेकर किया जा रहा है विशेष तैयारी,राम मंदिर ट्रस्ट ने लोगों से किया अपील 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक किसी भी तरह के पास नहीं होंगे मान्य, जिन लोगों ने घर बैठे ऑनलाइन पास बनवाया है वह स्वतः समझे निरस्त,अत्यधिक भीड़ को देखते हुए नहीं होंगे पास से दर्शन ।

दुकानदारों ने जताया विरोध

अयोध्या: हनुमानगढ़ी पर दुकानदारों ने दुकाने किया बंद, दुकानों के सामने बैरिकेटिंग किए जाने के विरोध में दुकान बंद कर विरोध जताया । स्थानीय व्यापारी,सड़क पर लगाया जा रहा है बैरिकेड, बैरिकेड लगाए जाने के बाद श्रद्धालु नहीं पहुंच पाएंगे दुकानों तक, स्थानीय दुकानदारों ने सांसद और जिला प्रशासन से भी मदद की लगायी थी गोहार । आरोप है कि जिला प्रशासन और सांसद की उदासीनता के बाद रातों-रात लगाया गया वेरीफिकेशन, व्यापारियों ने शुरू किया आंदोलन,बंद की दुकान, व्यापारियों का आरोप पिछले 2 वर्षों से प्रभावित है स्थानीय लोगों का मेला ।

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि के लिए मेला ही रोजगार का प्रमुख अवसर होता है । पिछले वर्ष सड़कों पर खुदाई के कारण नहीं हो पाया था मेला, इस बार बैरिकेडिंग लगाए जाने से व्यापारियों में है नाराजगी,व्यापारियों ने स्थानीय प्रशासन पर लगाया आरोप हनुमानगढ़ी के दुकानदारों को खत्म करने की हो रही है साजिश।

गोसाईगंज विधानसभा में समाजवादी पार्टी को झटका ,रितेश पांडे व खब्बू तिवारी के नेतृत्व में सपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व कई लोगों ने ज्वाइन क

अयोध्या: विधानसभा गोसाईगंज के व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व चौरे बाजार के व्यापार मंडल अध्यक्ष, समाजवादी नेता अशोक अग्रहरी, राम अभिलाख अग्रहरी जी, बच्चू लाल अग्रहरी , सोनू कसौधन, डा. लालजी गुप्ता, प्रिंस कसौधन जी, मुन्नू लाल जयसवाल, विपिन कुमार अग्रहरी, एवं उनके सभी साथियों को भाजपा का ध्वज भेंटकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई एवं सभी को होली की शुभकामनायें दी तथा सभी से आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव निशान कमल के फूल पर वोट देकर भारी बहुमत से विजयी बनाकर मा० प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

इस अवसर पर लोकसभा अंबेडकर नगर प्रत्याशी सांसद रितेश पांडेय,विधायक रहे खब्बू तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता, समाजसेवी सियाराम सर्राफ, ब्लॉक प्रमुख दिनेश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुनील राजपूत, जिला पंचायत सदस्य उदित सर्राफ , मंडल अध्यक्ष वीरभान सिंह , पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री राजेंद्र तिवारी जी, चेत राम गुप्ता, राम दुलार यादव , मया राम वर्मा, मुन्नू लाल मोदनवाल, आत्मा राम, विशंभर दयाल कसौधन , निखिल अग्रहरी, विशाल अग्रहरी, रोहित अग्रहरी , वैष्णो कांत अग्रहरी सहित बाजार के सभी प्रतिष्ठित व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

होली मिलन कार्यक्रम में सांसद ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियाँ

सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील क्षेत्र के ग्राम।अरथर के मजरे खम्हारियाँ चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी के मण्डल उपाध्यक्ष सुरेंद्र कोरी द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी अयोध्या लोकसभा से प्रत्याशी मुख्य अतिथि |

सांसद लल्लू सिंह का स्वागत मण्डल महामंत्री धर्मेंद्र सिंह व सुरेंद्र कोरी ने किया | इस मौक़े पर सांसद ने जनता से मोदी सरकार की उपलब्धियाँ गिनाते हुए तीसरी बार पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनवाने की अपील की |

इस मौक़े पर सदस्य जिला पंचायत चंद्रभान सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष ख़ून्नू पांडेय, मण्डल अध्यक्ष अरुण तिवारी, ननकऊ पासी, डॉ शीतला प्रसाद, गिरीश बाबा सभासद, अंकुर कुमार सभा सद संतोष पासवान, मुन्ना पासी,मिंटू पासवान,अनिल रावत,राम मिलन रावत, बैजनाथ सरोज, अभय कुमार सुद्दू ,सुरेश कुमार,गुड्डू रावत ,। पूर्व बी डी सी केशव राम रावत, बीडीसी मुकेश रावत, मनोज रावत, रामानंद कोरी, अरविन्द रावत, डॉ राधेश्याम रावत, दिलीप निगम, राम केवल कोरी, राम धीरज कोरी, सतेंद्र रावत, कुलदीप रावत धर्मेंद्र रावत मौजूद रहे |

धूमधाम से मनाई गई निषाद राज जी की जयंती

अयोध्या।हर वर्ष की भाति इस वर्ष महराज निषाद राज की जयन्ती धूम धाम से मनाई गई जो रैली के रूप में पहलवान मुन्ना निषाद के घर (रेतिया)से चल कर हसनु कटरा नियावां चैक रिकाबगंज मिशन स्कूल होते हुए,थाना कैन्ट के पीछे माँ पाटेश्वरी देवी पर समाप्त हुआ। रैली में हजारों की संख्या में निषाद समाज की महिलाए पुरूष व बच्चें शामिल हुए। निषाद जयन्ती पर 21 जोड़ों की समूहिक शादी भी समाज के द्वारा कराई गई और उन्हें उपहार भी भेट की गई। कायक्रर्म की मुख्य अतिथि फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह को 21 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया।

श्री सिंह ने बताया निषाद राज भगवान राम के विशेष शुभ चिन्तक थे। निषाद समाज के अध्यक्ष श्याम लाल निषाद ने कहां हम समाज को साथ लेकर चलेगें और आगे भी सामूहिक शादी निरन्तर करवाने का प्रयास करता रहूगा अरविन्द निषाद ने कहां महराजा निषाद राज जयन्ती एकता का मिशाल है। आने वाले समय में निषादों का भविष्य उज्जवल रहेगा। महा मंत्री मोती राम निषाद ने कहा हमारे समाज में शिक्षा का अभाव है। हमारे समाज को शिक्षा पर जोर देना होगा।

डा0 नानक शरन निषाद पूर्व सी0एम0ओ0 ने कहा समाज में शिक्षा को लेकर हम लोग निरन्तर प्रयासरत हैै। इस समाज के लोग आई0एस0,पी0सी0एस0 बनकर निकलें ऐसा हमारा मानना हैै। अरूण पहलवान ने कहा हमारे पिता स्व0 मुन्ना पहलवान की तरह मैं भी समाज को आगे बढ़ाने मेें निरन्तर कोशिश करता रहूंगा।

अयोध्या नगर निगम के मेयर गिरिश पति त्रिपाठी,महानगर अध्यक्ष भाजपा कमलेश श्रीवास्तव, राम कृष्ण निषाद , रामचरन निषाद, मनीराम निषाद, रम बहोर निषाद, राम आशीष निषाद, दुर्गेश निषाद, श्याम बाबू निषाद, अरविन्द पहलवान पूर्व अध्यक्ष, अरूण पहलवान कार्यकारी अध्यक्ष, कुष निषाद पूर्व अध्यक्ष, जीतेन्द्र निषाद पूर्व पार्षद, डाॅ0 विजय निषाद, पप्पू निषाद, राम मिलन निषाद, वीरन्द्र निषाद निर्मलीकुण्ड, राजकुमार निषाद नवाबगंज, जल्दू निषाद, टिर्रू निषाद, रामतीर्थ निषाद, राम शरण निषाद,हीरा लाल निषाद, संकटा निषाद एडवोकेट, समरजीत निषाद सभासद, राजीतराम निषाद प्रधान, आनिका प्रसाद प्रधान, सूरज निषाद, रामधन निषाद, हेमन्त निषाद, पतिराम निषाद, राहुल निषाद फौजी, जसपाल, अरविन्द निषाद रोशननगर, लड्डू निषाद, किशोर निषाद रूदौली राजकुमार ठेकेदार, राजा बाबू विकास निषाद, रामफल निषाद,विक्रम निषाद, पाँचू निषाद, सुन्दर निषाद, जमुना प्रसाद निषाद, आदि उपस्थित रहे।

राजस्थान के राज्यपाल का अयोध्या होगा 7 को आगमन

अयोध्या।7 अप्रैल को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र अयोध्या की दौरे पर, परिवार समेत राम लला व हनुमानगढ़ी का करेंगे दर्शन पूजन, 7 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे पहुंचेंगे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट, 11.10 पर पहुंचेंगे सर्किट हाउस,12:05 पर पहुंचेंगे राम लला के दरबार में, परिवार समेत करेंगे राम लला का दर्शन, राम मंदिर का निर्माण भी देखेंगे कलराज मिश्र, 1.25 पर पहुंचेंगे हनुमानगढ़ी, करेंगे दर्शन पूजन।

विश्व हिंदू परिषद महानगर अयोध्या ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

अयोध्या।विश्व हिंदू परिषद महानगर अयोध्या के द्वारा शहर की प्रतिष्ठित मैरिज लॉन मैं होली मिलन समारोह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या सांसद लालू सिंह मौजूद रहे ।

इस दौरान विहिप महानगर सदस्यो व केंद्रीय समिति के शक्ति वाहिनी महिला मोर्चा की अध्यक्ष व भाजपा कार्यकर्ता रीना त्रिवेदी व उनके साथ अन्य महिला साथियों ने सांसद लल्लू सिंह को फूल माला व अबीर लगाकर स्वागत किया कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान रामलला के भजन से हुआ उसके बाद होली के गानों नें कार्यक्रम में समा बांध दी कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद महानगर के कार्यकर्ता बंटी सिंह, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल केंद्रीय समिति शक्ति वाहिनी के अध्यक्ष रविकांत आर्या केंद्रीय समिति शक्ति वाहिनी महिला मोर्चा व भाजपा कार्यकर्ता रीना त्रिवेदी ,डॉ अंशुमान मिश्रा ,महानंद शुक्ला, कपिल तिवारी, मोनू सिंह, बृजेश तिवारी व विहिप के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

चाचा भतीजे की नृशंश हत्या में बसपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य व उसके सगे भाइयों समेत दोष सिद्ध छह गैंगस्टर अभियुक्तो को उम्रकैद

अयोध्या। वर्ष 2003 में नगर कोतवाली क्षेत्र के पहाड़गंज रामनगर में स्थित मकान की कब्जेदारी के विवाद की रंजिश को लेकर राम सुंदर पांडेय उसके भतीजे विवेक उर्फ पिंकू पांडे की दिनदहाड़े लाइसेंसी बंदूक से ताबड़ तोड़ फायरिंग कर नृशंस हत्या करने के बहुचर्चित मामले में दोष सिद्ध बसपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरपाल वर्मा व उसके दो सगे भाइयों श्रीपाल वर्मा व शिव शंकर उर्फ पहाड़ी वर्मा समेत 6 गैंगस्टर अभियुक्तों लालजी वर्मा गिरीश पांडेय जगन्नाथ उर्फ लल्लू नाथ को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। साथ ही हत्या का प्रयास व बलवा आदि में 10 साल का कारावास की भी सजा दी गई है। साथ ही सजा से दंडित हुए छ: अभियुक्त पर 11 लाख 80 हजार का जुमार्ना ठोका गया है। जुमार्ने की धनराशि से 4 लाख मृतक राम सुंदर पांडे की पत्नी गायत्री देवी व बच्चों के भरण पोषण तथा मृतक विवेक उर्फ पिंकू पांडे के माता-पिता को 5 लाख रुपए प्रतिकार के रूप में प्रदान किया जाएगा।

गुरुवार को यह फैसला विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट प्रेम प्रकाश ने बरी अदालत में सुनाया है। वही आयुध अधिनियम में दो गैंगस्टरों हरपाल वर्मा व श्रीपाल वर्मा को 3 साल की सजा व 50000 जुमार्ना किया है । इसके पश्चात सभी गैंगस्टर अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।अभियोजन पक्ष से विशेष लोक अभियोजक विकास शुक्ला व वादिनी गायत्री पांडे के पक्ष से वरिष्ठ अधिवक्ता अभय प्रताप सिंह ने अभियुक्तों को सजा दिलाने में जोरदार पैरवी किया। वही साथ गैंगस्टर अभियुक्तों सुकई वर्मा राम शंकर वर्मा रमेश यादव दुर्गा प्रसाद मोहम्मद शकील व हरिश्चंद्र वर्मा लाल जी चौधरी पर अपराध साबित न होने पर दोषमुक्त कर दिया गया। मामले में बरी हुए गैंगस्टर अभियुक्त पक्ष से वरिष्ठ अधिवक्ता सुधा कांत त्रिपाठी व गोविंद तिवारी ने रमेश यादव व हरिश्चंद्र वर्मा के पक्ष से अधिवक्ता राजेंद्र प्रताप सिंह ने पैरवी किया। मुकदमे के दौरान तीन गैंगस्टर अभियुक्त रामविलास वर्मा गोरखनाथ वर्मा रामनाथ वर्मा की मौत हो चुकी है।

अभियोजन पक्ष से लोक अभियोजक विकास शुक्ला व अभय प्रताप सिंह के मुताबिक 1 जून 2003 को दिन के 10:30 बजे पहाड़गंज रामनगर क्षेत्र में स्थित गायत्री देवी पांडे के मकान पर कब्जेदारी को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसपा नेता हरि पाल वर्मा अपने भाई समेत 16 लोगों के साथ लाइसेंसी बंदूक व कट्टा लेकर आए थे। इस दौरान राम सुंदर पांडे व उसके भतीजे विवेक पांडे ने जब विरोध किया तो उन दोनों पर ताबड़ तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। दिन दहाड़े हुए हत्याकांड की खबर से पहाड़गंज आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई तथा घटनास्थल पर भगदड़ के बाद अफरा तफरी मच गई। घटना की रिपोर्ट राम सुंदर पांडे की पत्नी गायत्रीदेवी ने नगर कोतवाली में हत्या समेत आधा दर्जन से ज्यादा अपराधों में मुकदमा दर्ज कराया।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत 16 अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 1191 / 2003 में मुकदमा दर्ज कराया। बाद में पुलिस ने हरि पाल वर्मा व श्रीपाल वर्मा की निशा देवी पर आला कत्ल लाइसेंसी बंदूक कट्टा बरामद किया और आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी किया।

गुरुवार को सजा सुनाए जाने के बाद दोषी करार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया।

शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई जुमा अलविदा की नमाज

अयोध्या संवाददाता। पवित्र माह रमजान मुबारक के अंतिम शुक्रवार को जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जुमां अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई।

शिया जामा मस्जिद इमामबाड़ा जवाहर अली खान में शाही पेश इमाम मौलाना सैयद अहमद अली आबिदी ने अदा काराई। वही अहले सुन्नत मुसलमानो ने मरकजी मस्जिद टाटशाह कोठा पार्चा मैं मौलाना समसुल कमर अलीमी के नेतृत्व में नमाज अदा की। टाट शाह मस्जिद में प्रशासन की अनुमति न होने के कारण मुसलमान ने मस्जिद के अंदर ही नमाज अदा की जबकि मस्जिद के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा रहा।

नमाज के बाद मुसलमान ने मुल्क की तरक्की खुशहाली और अमन शांति के लिए दुआएं की। शहर की लगभग 3:30 सौ मस्जिदों में जहां सुन्नी समुदाय ने नमाज चुनाव अदा की वही शिया मुसलमान ने जामा मस्जिद पहुंचकर अलविदा जुम्मा की नमाज पढ़ कर अल्लाह से मुल्क में अमन शांति और प्यार मोहब्बत के साथ सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए दुआएं मांगी। दूसरी और ग्रामीण इलाकों में भी जुम्मा अलविदा की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई।

उधर रमजान माह के अलविदा की नमाज शांति एवं सौहार्द के माहौल में सकुशल सम्पन्न होने पर मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, मण्डल एवं जनपद के अधिकारियों द्वारा बराबर भ्रमण किया गया तथा स्थानीय अधिकारियों का भी भ्रमण होता रहा।

सभी के सहयोग एवं आपसी सद्भाव से रमजान माह के अलविदा की नमाज शांति एवं सौहार्द के माहौल में सम्पन्न हुई। चन्द्र दर्शन के अनुसार ईद-उल-फितर का त्यौहार 11 अप्रैल को मनाया जाना सम्भावित है।