गोण्डा में युवा मतदाताओं को जागरूक करने की जिला प्रशासन की अनूठी पहल
गोण्डा । जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर जनपद के युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनूठी प्रयास किया गया है। अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस (इंटरनेशनल डे आॅफ स्पोर्ट फॉर डेवेलपमेंट एंड पीस) के अवसर पर शनिवार को गोण्डा मतदान लीग (जीएमएल) का आयोजन किया जाएगा। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में जनपद भर से आने वाले युवा खिलाड़ी यहां अपना दमखम दिखाएंगे।
जनपद गोण्डा में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए आगामी 20 मई को मतदान होना है। वर्तमान में जनपद में कुल पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 25,35,566 है। इसमें, 13,50,089 पुरुष, 11,82,382 महिला और 95 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। जनपद में करीब 44,336 युवा पहली बार मतदान करने जा रहे हैं।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर युवा मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। बीती 30 मार्च को सुव्यहवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत वाकथॉन के साथ वृहद कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। इसी कड़ी में (इंटरनेशनल डे आॅफ स्पोर्ट फॉर डेवेलपमेंट एंड पीस) के अवसर गोण्डा मतदान लीग (जीएमएल) का आयोजन किया जाएगा।
जनपद भर से आ रही हैं टीमें उपक्रीड़ाधिकारी गोण्डा अशोक सोनकर ने बताया कि गोण्डा मतदान लीग (जीएमएल) को लेकर युवा खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। क्रिकेट, बालीबॉल, कबड्डी और खो-खो के मैच का आयोजन किया जा रहा है। इसमें, ब्लॉक स्तर से लेकर कई महाविद्यालय और विद्यालयों की टीम प्रतिभाग कर रही हैं। सुबह आठ बजे से स्टेडियम में शुरूआत होगी। जिलाधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को मतदान की शपथ भी दिलाई जाएगी। विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।
Apr 06 2024, 15:07