शत्रु सम्पत्ति फजीर्वाड़ा मामले मे गोंडा नगरपालिका की चेयरपर्सन गिरफ्तार
गोण्डा । शत्रु सम्पत्ति फजीर्वाड़ा मामले मे गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रही नगरपालिका की चेयर पर्सन उज्मा राशिद को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार शाम से ही पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर रखा था। शुक्रवार दोपहर को गिरफ्तारी और मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
16 मार्च को नगर कोतवाली मे सहायक रजिस्ट्रार कानूनगो सदर तहसील की ओर से उनपर सरकारी अभिलेखों मे कूटरचना व हेराफेरी समेत कई गंभीर धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। उनपर आरोप लगाया गया कि पद का दुरुपयोग करते हुए उन्होंने नगरपालिका के महत्पूर्ण अभिलेखों मे कूट रचना की और शत्रु सम्पत्ति को उन्होंने अपने नाम दर्ज करा लिया था। मामले में पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए सपा नेत्री और चेयरपर्सन उज्मा राशिद ने हाई कोर्ट मे अपील की थी लेकिन वहां उन्हें कोई राहत नहीं दी गई।
कोर्ट से राहत नहीं दिए जाने पर सक्रिय हुई पुलिस ने गुरुवार देर शाम से उन्हें हाउस अरेस्ट करा लिया और शुक्रवार को विवेचना अधिकारी की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
भाजपा ने राजनैतिक कुचक्र रचकर उन्हें फंसाया- उजमा
-- समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़कर लगातार दूसरी बार चेयरमैन बनी उज्मा राशिद गिरफ्तारी के वक़्त फफक कर रो पडी। मेडिकल जांच के बाद उन्होंने वहां मौजूद मीडिया से कहा कि उन्हें फंसाया गया है। शहर मे लगातार दूसरी बार समाजवादी पार्टी की जीत को भाजपा हजम नहीं कर पा रही है। इसलिए उनके विरुद्ध राजनैतिक साजिश रची गई है। इसके विरुद्ध वो न्यायालय मे अपील करेंगी।
Apr 05 2024, 19:30