/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz सोलर पंप लगने से हुआ किसानों में नई ऊर्जा का संचार,खेती में सिंचाई को मिली नई रफ्तार Ayodhya
सोलर पंप लगने से हुआ किसानों में नई ऊर्जा का संचार,खेती में सिंचाई को मिली नई रफ्तार

सोहावल,अयोध्या । विकास खंड सोहावल अंतर्गत सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत कृषि विभाग अयोध्या द्वारा सोलर पंप के लिए आवेदन किए किसानों के खेतोँ में लगाया सोलर पंप सोलर पंप से लाभान्वित पिरखौली के किसान कप्तान तिवारी,भवानी प्रसाद मौर्य,डेरामूसी के किसान महेंद्र प्रताप सिंह, मंगलसी के किसान राम अवध,मोईया कपूरपुर के किसान परमेश्वर दत्त मौर्य, देवरा कोट के किसान दुर्गा प्रसाद पांडेय,आर्थर की किसान सीमा,रामजीत सिंह, रामनगर धौरहरा के किसान रघुराज सिंह, और कपासी के किसान वीरेंद्र प्रताप सिंह नें बताया कि हम किसानों को सोलर पंप के माध्यम से सिंचाई करने से किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ रहा है। फ्री में फसलों की सिंचाई हो रही है जिससे हम किसान सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से गौरवांतित है। इससे पहले हम लोग डीजल पंप एवं बिजली के माध्यम से फसलों की सिंचाई करते थे जो हम लोगों को काफी महंगा पड़ता था ।

पीएम कुसुम सोलर पंप योजना 2023-24 के अंतर्गत राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा सोलर पंप पर 60% सब्सिडी राशि प्रदान की जा रही है जिन सीमांत किसानों के पास दो हेक्टयर तक भूमि है वह सोलर पंप के लिए कृषि विभाग की वेबसाइट पर अपना आवेदन कर सकते हैं। उक्त किसानों ने पीएम कुसुम योजना पर हर्ष जताते हुए उपनिदेशक कृषि डॉङ्म संजय कुमार त्रिपाठी का आभार जताया किसानों ने बताया की डॉङ्म त्रिपाठी ने कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करके गांव गांव तक पहुंचाया जिससे हम लोग प्रेरित होकर कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।

अवध विवि के छात्रों ने अयोध्या विकास से जुड़ी परियोजनाओं को जाना

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आईईटी संस्थान के एमसीए विभाग में बृहस्पतिवार को अयोध्या के मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को अयोध्या विकास से जुडे़ परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अयोध्या में पर्यटन की काफी संभावनाएं बढ़ी है। अयोध्या के विकास के साथ आम जनमानस को आर्थिक सहायता मिल सके। इस दिशा में कार्य तेजी से किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अयोध्या में प्रभू श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। यहां के निवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए कैब बुकिंग व अन्य पर्यटन के लिए ऐप डेवलपमेंट, वेबसाइट डेवलपमेंट, और डिजिटल मार्केटिंग पर कार्य हो रहा है।

अंत में उन्होंने छात्रों को सरकार की महिला सशक्तिकरण योजना से परिचित कराते हुए टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में आईईटी संस्थान के निदेशक प्रो0 राजीव गौड़ ने बताया कि अयोध्या में रोजगार की असीम संभावनाएं है। तकनीकी छात्रों को पर्यटन के दृष्टिगत एप विकसित करने की दिशा में कार्य करना होगा। कार्यक्रम में अतिथि का स्वागत डॉ0 मनीष सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एमसीए विभागाध्यक्ष डॉ0 बृजेश भारद्वाज और शिक्षक हर्षित सिंह द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

राम जन्मभूमि मन्दिर का स्मारक डाक टिकट स्टाल लगाकर बिक्री शुरू

अयोध्या। सभी डाकघरों के अलावा हनुमान गढ़ी, राम जन्मभूमि मन्दिर पर स्टाल लगाकर तथा होम डिलेबरी की सुविधा से श्री राम जन्मभूमि मन्दिर का डाक टिकटों की बिक्री किया जायेगा । सुगन्धित एवं खूबसूरत फ्रेम में जड़ित स्मारक डाक टिकट मात्र 500 रुपये में किया जा रहा है जिसे घर के मंदिर, ड्राइंग रूम में सोविनियर के रूप में रखा जा सकेगा । होम डिलेबरी के लिए 8004003625 तथा 9415140809 पर सम्पर्क करना होगा । गोरखपुर से अयोध्या के दौरे पर आये उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल बी सेल्वाकुमार ने रामनवमी के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री द्वारा जारी श्री राम जन्मभूमि मन्दिर पर स्मारक डाक टिकट के बिक्री के लिए स्टाल का शुभारंभ किया ।

गौरतलब है कि जनवरी माह में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नई दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर 6 स्मारक टिकट जारी किए गए थे ह्ण सूच्य है कि डाक टिकटों के माध्यम से ऐतिहासिक महत्व के घटनाक्रमों,  विचारों,  व्यक्तित्वों, इमारतों आदि को सृजनात्मकता के साथ संरक्षित किया जाता है ह्ण इस अवसर पर सेल्वाकुमार ने बताया कि इन डाक टिकटों में राम मंदिर का भव्य चित्र है, कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से रामभक्ति की भावना है और 'मंगल भवन अमंगल हारी', जैसी लोकप्रिय चौपाई के माध्यम से राष्ट्र के मंगल की कामना है । इनमें सूर्यवंश  के प्रतीक सूर्य की छवि है, जो देश में नए प्रकाश का संदेश देती है े इनमें पुण्य नदी सरयू का चित्र भी है,  जो देश को सदैव गतिमान रहने का सन्देश देती  है । मंदिर के आंतरिक वास्तु के सौंदर्य को बड़ी ही बारीकी से इन डाक टिकटों पर दशार्या गया है ।  इसमें पंच तत्वों का दर्शन निहित है जिसे  तैयार करने में डाक विभाग को राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के साथ-साथ संतों का भी मार्गदर्शन मिला है । *इन स्मारक डाक टिकटों को बनाने में सरयू नदी का जल, राम जन्म भूमि की मिट्टी और चंदन का प्रयोग किया गया है ।

इस दौरान अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक एच के यादव ने बताया कि बढ़ते मांग एवं राम नवमी के शुभ अवसर पर मण्डल के सभी डाकघरों के अलावा हनुमान गढ़ी, राम जन्मभूमि मन्दिर पर स्टाल लगाकर तथा होम डिलेबरी की सुविधा से श्री राम जन्मभूमि मन्दिर का डाक टिकटों की बिक्री किया जायेगा । सुगन्धित एवं खूबसूरत फ्रेम में जड़ित स्मारक डाक टिकट मात्र 500 रुपये में किया जा रहा है जिसे घर के मंदिर, ड्राइंग रूम में सोविनियर के रूप में रखा जा सकेगा । होम डिलेबरी के लिए 8004003625 तथा 9415140809 पर सम्पर्क करना होगा इस दौरान सहायक निदेशक रोहिताश वाजपेयी, सहायक अधीक्षक ओमेश्वर सिंह, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह जितेन्द्र सिंह, प्रकाश चौधरी, विवेक यादव आदि मौजूद रहे ।

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ मतदान कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाइजेशन

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन प्रकिया को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण ढंग से सुव्यवस्थित सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) में नियुक्त किये गये मतदान कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाइजेशन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रभारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेश यादव व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतदान प्रकिया को सुव्यवस्थित ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए 14167 मतदान कार्मिक नियुक्त किये गये है जिसमें पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम व तृतीय 3500-3500 एवं 3667 मतदान अधिकारी द्वितीय के रूप में नियुक्त किये गये है। नियुक्त किये गये मतदान कार्मिकों को 08 से 10 अपै्रल 2024 तक दो पालियों में प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 01 बजे तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 02 से 05 बजे तक केडीसी के 25 कक्षों में प्रशिक्षण सम्पन्न कराया जायेगा। प्रशिक्षण कार्य को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेर्शों के अनुसार सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। डीएम ने सीडीओ व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिकों के मोबाइल नम्बर व उनके बैंक खातों का सत्यापन कर लिया जाय ताकि सम्पर्क करने इत्यादि में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मैजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने दिया निर्देश

अयोध्या। जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने बताया कि चन्द्र दर्शन के अनुसार ईद-उल-फितर का त्यौहार 11 अप्रैल 2024 को मनाया जाना सम्भावित है। उन्होंने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट तथा रेजीडेण्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या अपने-अपने क्षेत्र एवं समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने तहसील क्षेत्रों में संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारियों व अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) सम्पूर्ण अयोध्या नगर क्षेत्र में तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) सम्पूर्ण जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में अपने काउंटर पार्ट अपर पुलिस अधीक्षक से समन्वय बनाकर आवश्यक शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करायेगें एवं समस्त क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट अयोध्या अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस क्षेत्राधिकारियों से समन्वय करते हुए मुस्लिम धर्म गुरुओं/मौलानाओं/कमेटियों से आवश्यक सम्पर्क व संवाद करके आवश्यकतानुसार अपने-अपने क्षेत्र में सभी सम्बन्धित स्थानीय गणमान्य नागरिकों कार्यदायी विभागों व अन्य आवश्यक व्यक्तियों के साथ थाने/चैकियों पर शान्ति समितियों की बैठक ससमय करा लें।

साथ ही सभी क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के थानों के त्योहार रजिस्टर को देखकर कार्यदायी विभागों, आवश्यक लोगों से समन्वय स्थापित कर यथा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायेगें। उक्त के अतिरिक्त सभी उप जिला मजिस्ट्रेट आवश्यकतानुसार अधीनस्थ की ड्यूटी लगाकर आवश्यक कार्य पूर्ण करायेंगे एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करेगें। जिलाधिकारी ने पर्व के दौरान जनपद के सभी अस्पतालों, पी0एच0सी0/सी0एच0सी0 में आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था के साथ एम्बुलेंस आदि की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा रमजान माह में अन्तिम शुक्रवार एवं ईद-उल-फितर पर्व के अवसर पर विशेष रूप ध्यान देकर चिकित्सा व्यवस्था की जाय। उन्होंने पर्व से सम्बन्धित आवश्यक स्थलों व मार्गो पर चूना छिड़काव साफ-सफाई, प्रकाश, शुद्ध पेयजल, विभागीय सड़कों की मरम्मत, जलापूर्ति आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय तथा समस्त अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड जनपद अयोध्या विद्युत लाइनों के ढीले तारों एवं जर्जर खम्भों को समय से ठीक कराने, मोबाइल ट्रान्सफार्मर की व्यवस्था के साथ-साथ निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

जाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी का हुआ अयोध्या में आगमन

अयोध्या। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता के सदस्य चरणजीत सिंह चन्नी का अयोध्या में आगमन हुआ । इस अवसर पर उन्होंने अयोध्या में रामलला का दर्शन पूजन किया । उन्होंने गुरुद्वारा ब्रह्म कुंड में अरदास किया । अयोध्या पहुंचे चरणजीत सिंह चन्नी ने इस अवसर पर कहा कि मैं श्रद्धा से आया हूं अयोध्या, मेरा अपना जन्म है रामनवमी के दिन ही हुआ है ।

उन्होने कहा है रामलला से मेरा लगाव है जिसके वजह से आया हूं । उन्होने कहा कि राम मंदिर और गुरुद्वारा साहब में बहुत ही प्यार मिला है । राजनीतिक सवालों से बचते नजर आए चरणजीत सिंह चन्नी।

स्वामी आशुतोषानन्द गिरी महराज की देश के सनातनियों से अपील

अयोध्या। मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पवित्र जन्मभूमि अयोध्या में स्थानीय मंत्रार्थ मंडपम हनुमान गुफा में आयोजित श्री राम कथा में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त काशी के महामंडलेश्वर स्वामी आशुतोषानन्द गिरि महाराज ने अपने प्रवचन में भब्य श्री राम मंदिर के निर्माण होने व रामलला को मंदिर में विराजमान होने पर प्रशन्नता ब्यक्त करते हुवे श्रीराम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुवे राम भक्तों को कथा का अमृतपान कराते हुए कहा कि आज देश दुनियां से राम भक्त रामलला का दर्शन करने के लिए प्रत्येक दिन लाखों की संख्या में अयोध्या धाम आ रहे है ।

अब तो विदेशी पर्यटक भी जो भारत मेआ रहे हैं वे अब ताजमहल नही देखना चाहते है अब उनकी पहली पसंद की लिस्ट में रामलला का दर्शन करना है उन्होंने कहा कि राम जी के अभियान में इतना परिवर्तन तो आया है कि बच्चे भी अब अपनी संस्कृति और सभ्यता की ओर लौट रहे हैं बच्चे सीखने लगे हैं उन्हें क्या करना है और क्या नही करना है आज सोशल मीडिया के माध्यम से भी राम भक्ति की क्रांति व जागृति आ गयी है राम जी के आने से चारो तरफ देश दुनियां में राम लहर दिख रही है ।

महामंडलेश्वर स्वामी आशुतोषानन्द महराज ने इस लोकसभा के चुनाव पर भी राजनीतिक पार्टियों पर कटाक्ष करते हुवे अपने अनोखे अंदाज में हजारों सनातनियों को अपना संदेश देते हुए मानस की चौपाई सुना कर कहा की ,, जाके प्रिय राम न वैदेही , ,तिनको ओट कबहुँ न देही ,, और बोले जो राम द्रोही हो उसको गलती से भी कभी ओट नही देना जो राम का नही वह मेरे किसी काम का नही उन्होंने साफतौर पर देश दुनियां के सनातनियों से अपील करते हुये कहा कि गो मांस खाने वालों से भी कभी दोस्ती न करना क्यो की जिसके पेट मे गो माता का गोश्त है ओ मेरा दोस्त नही हो सकता है जो राम जी का विरोधी हो सकता है ओ हमारा मित्र कभी नही हो सकता हम सभी गो माता की पूजा करते है कथा के विराम होने पर कथा का श्रवण कर रहे हजातों राम भक्तों ने ब्यास पीठ की आरती उतार कर स्वामी आशुतोषानन्द महराज का आशीर्वाद लिया ।

वंचित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित नि:शुल्क अपना स्कूल में पढ़ाया गया स्वच्छता का पाठ

अयोध्या। अयोध्या के जयसिंहपुर वार्ड में वंचित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित निशुल्क अपना स्कूल में स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया। खाकी वाले गुरुजी के नाम से प्रसिद्ध सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव भिक्षावृत्ति से जुड़े हुए मलिन बस्ती के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की मुहिम चलाते हैं। अपनी ड्यूटी पर जाने से पहले सुबह दो घंटा 60 गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं। इनकी इस मुहिम में साकेत कॉलेज के छात्र ऋषभ शर्मा और अंशिका सिंह नि:शुल्क रूप से शिक्षण कार्य करते हैं। लोगों के सहयोग से सभी बच्चों में ब्रश मंजन साबुन बिस्कुट कॉपी पेंसिल रबर कटर इत्यादि वितरित किया गया।

अतिथि के रूप में अपना स्कूल पधारी अयोध्या की वरिष्ठ कवयित्री सुनीता पाठक ने अपनी कविता हमको पढ़ने की चाह है सुनाकर बच्चों को प्रेरित किया। इसके साथ ही उपस्थित महिलाओं और बच्चियों को सेनेटरी पैड प्रदान कर उन्हें स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। अपना स्कूल के बच्चों ने गुरुजी आये फूल फूल खिले फूल खिले गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया। अपना स्कूल के संचालक खाकी वाले गुरुजी रणजीत यादव ने सभी बच्चों को बताया कि साबुन लगाकर रोजाना नहाना है और ब्रश मंजन रोज करना है। साफ सफाई रखने से हम बीमार होने से बचे रहेंगे। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है ।

अयोध्या कांग्रेस पार्टी महानगर के पदाधिकारियों की हुई बैठक

अयोध्या। महानगर कांग्रेस कमेटी अयोध्या की नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन में संपन्न हुई । बैठक का अध्यक्ष्ता महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल तथा संचालन उपाध्यक्ष कविंद्र साहनी ने किया।

अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने नव नियुक्त कार्यकारिणी के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कांग्रेस पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित करने के लिए वार्ड स्तरीय जनसंपर्क तथा बैठक का कार्यक्रम करेगी। पूरे महानगर के प्रत्येक वार्ड में कांग्रेस का मजबूत संगठन बनाना हमारा लक्ष्य है तथा हम इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को महानगर से ज्यादा से ज्यादा वोट दिलाने के लिए समाज के अंतिम आदमी तक संपर्क करने का प्रयास करेंगे ।

बैठक में प्रमुख रूप से महानगर उपाध्यक्ष करण त्रिपाठी, मोहम्मद आरिफ ,अरुण साहू ,जिओ हैदर फ्लावर नकवी ,डीएन वर्मा, मनीष सिंह ,मंसूर खान ,शालिनी पांडे ,जय मंगलदास ,हनुमान प्रसाद मिश्र , पंकज सिंह, रमेन्द्र मोहन मिश्रा, पंकज जयसवाल ,राजेश कुमार चतुवेर्दी ,मोहम्मद बसीर , गुड्डू आकाश सिंह राणा, अशोक राय ,ताज मोहम्मद ज्योति श्रीवास्तव, अभ्युदय प्रताप सिंह,सरजू प्रसाद वर्मा आदि उपस्थित रहे।

हत्या की घटना में आरोपी को हुई सजा

अयोध्या । दोहरे हत्याकांड में पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत 6 लोगो को उम्र कैद की सजा, 13 लाख 80 हजार रुपए का लगा जुमार्ना, जुमार्ने राशि मृतक की पत्नी की होगी देय, 01 जून 2003 को कोतवाली नगर के पहाड़गंज स्थित हुई थी दोहरी हत्या, चाचा भतीजे की गोली मारकर हुई थी हत्या, मकान कब्जा करने को लेकर हुई थी हत्या,16 लोगों पर दर्ज हुआ था हत्या का मुकदमा, साक्ष्य के अभाव में सात लोग बरी, एडीजे गैंगस्टर कोर्ट से आया फैसला, मुकदमा दौरान तीन लोगों की हो चुकी है मौत।