मतदान स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले भर में चलाया जा रहा है मतदाता जागरूकता अभियान।
नवादा :- जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों के द्वारा विभिन्न तरह की गतिविधियां चलायी जा रही है। आज दिनांक 03.04.2024 को नवादा जिला अन्तर्गत सभी प्रखंडों, पंचायतों, सुदूरवर्ती इलाकों, ग्रामीण क्षेत्रों तथा शहरी क्षेत्रों में स्वीप के तहत श्लोगन निर्माण के माध्यम से अभियान चलाया गया।
सुव्यवस्थित मतदाता जागरूकता अभियान नवीन स्लोगन प्रतियोगिता के माध्यम से आज छात्र छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए ’’ भारत देश महान है, करते सब मतदान है’’ , ’’आओ मिलकर अलख जगाये , शत-प्रतिशत मतदान कराएं’’ , ’’जन-जन की यही पुकार , वोट डालना अबकी बार’’, निर्भय होकर मतदान करेंगे देश का हम सम्मान करेंगे’’ आदि स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वह अपने मत का प्रयोग स्वयं करें और दूसरों को भी अपने मत के प्रयोग के लिए प्रेरित करें। मतदान का प्रयोग पूर्ण रूप से निर्भय होकर करें ताकि अपने देश के लिए एक महान और सदाचारी श्रेष्ठ व्यक्ति का चुनाव कर सकें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवादा के निर्देशानुसार आज जवाहर लाल नेहरू कॉलेज चंडीनामां काशीचक में जिला आइकॉन राहुल वर्मा के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला आइकॉन ने नये वोटर्स को चिन्हित कर फॉर्म नंबर 6 भरने का निर्देश दिया और इस अभियान के तहत लोगों से अपील की गयी कि जिस प्रकार प्रवासी लोग हर वर्ष पर्व में घर आते हैं उसी प्रकार लोकतंत्र के त्यौहार में भी घर आकर वोट देने के लिए प्रेरित करें, युवाओं को प्रेरित करने के लिए फिल्म और गीतों का प्रदर्शन भी किया गया।
जिला आइकॉन राहुल वर्मा ने युवा मतदाताओं को शपथ दिलाया कि ’’हम आने वाले लोकतंत्र के महा त्यौहार में अपनी भागीदारी निभाते हुए मेरा पहला वोट देश के लिए देंगे’’ और साथ ही आज से सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों से अपील की गयी की वह रोज फेसबुक इंस्टा पर चुनाव से संबंधित पोस्ट शेयर करते रहें ताकि लोग मतदान के प्रति पहले से जागरूक रहें। चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी भी मतदाताओं को दी गई।
Apr 03 2024, 21:27