/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz रोटरी क्लब ग्रेटर ने मनाया होली मिलन समारोह Ayodhya
रोटरी क्लब ग्रेटर ने मनाया होली मिलन समारोह

अयोध्या। रोटरी क्लब ग्रेटर की और से पारिवारिक होली मिलन महोत्सव-2024 का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कैंट स्थित एक लॉज में रोटरी क्लब ग्रेटर ने मनाया होली महोत्सव। क्लब के कोषाध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने सभी सदस्य को दुपट्टा पहना कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक राहुल केसरवानी एवं सह संयोजक नमन रस्तोगी ने बेहद शानदार एवं रुचिकर तरीके से इस कार्यक्रम का आयोजन किया ।

कार्यक्रम में रोटरी ग्रेटर विंग द्वारा तम्बोला का गेम हुआ जिसको छवि अग्रवाल द्वारा कराया गया जिसमें विजेता संजय अग्रवाल,अरुण अग्रवाल,रूमी,छमा,दीपिका,मनी,प्रज्ज्वल रहे।छमा अग्रवाल,मनी कालरा द्वारा अत्यत्न रोचक कपल गेम कराया गया जिसमे नमन रस्तोगी एवं मोना रस्तोगी विजेता रहे ।अर्ली फ़ाइव में नीरज, संगीता, दीपक, रोली, विभूति मोहन, मोनिका,मनीष, शिल्पी, आलोक व ज्योति रहे।

राकेश एवं सोनी रस्तोगी रहे होली धमाका के विजेता

साथ में होली धमाका में पार्थ, छवि, विभूति मोहन , मोनिका, अनुराग, निमिशा, जितेंद्र , सवी विजेता रहे। कार्यक्रम में फूल की होली मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा ।

इस कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, डॉक्टर मनीष अग्रवाल, हिमांशु कंसल, अमित अग्रवाल, नीरज सिंघल,दीपक रस्तोगी, पार्थ अग्रवाल,विपिन बंसल, दीपक मेहरोत्रा, अनुराग वैश्य, जितेंद्र आनंद, जय आहूजा, विभूति मोहन, रितेश गोयल, ऋषि कालरा, अलोक सोनी, संजय अग्रवाल, सुनील रस्तोगी,मुकेश अग्रवाल,अखिल अग्रवाल, दिनेश सिंह,ग्रेटर विंग की अध्यक्ष रूबी बंसल, श्वेता अग्रवाल, वंदना अग्रवाल,शिल्पी अग्रवाल, रोली दीप, रश्मि केसरवानी, संगीता सिंघल, रूमी रस्तोगी, क्षमा अग्रवाल, सौदामिनी कंसल, सवी आनंद, निमिशा वैश्य, मोनिका अग्रवाल, रचना अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, ज्योति सोनी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

अयोध्या।जनपद की महाराजगंज पुलिस व एंटी थेफ्ट सेल को मिली सफलता, मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, मोबाइल टावर से चोरी हुई 25 बैटरी बरामद, चोरी में प्रयुक्त टाटा विंटरा लो वाहन भी बरामद, एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद।

महाराजगंज पुलिस ने ऐमी घाट कुमिहा तिराहे के पास से किया गिरफ्तार, जनपद के थाना महाराजगंज, थाना तारुन और थाना पूराकलंदर क्षेत्र के मोबाइल टावर से हुई थी बैटरी चोरी, चोरी का दर्ज हुआ था मुकदमा, गिरफ्तार चोर गोविंदा चौरसिया निवासी रामपुर भगन थाना तारुन, रूप सावन उर्फ पिंटू राणा निवासी हरियापुर थरिया कला थाना हैदरगंज।

दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडी गठबंधन की रैली पर फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व सांसद लल्लू सिंह ने उठाया सवाल

अयोध्या।दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडी गठबंधन की रैली पर फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व सांसद लल्लू सिंह ने उठाया सवाल इंडी गठबंधन की रैली मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद है, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जेल में बंद है, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी जेल में बंद है, देश के कांग्रेस व अन्य पार्टियों के नेता भ्रष्टाचार के चलते जेल में बंद है।

मोदी ने देश की 140 करोड़ जनता को अपना परिवार माना है, उनकी गाड़ी कमाई मोदी लूटने नहीं देंगे, भ्रष्टाचार के आरोप में सारे लोग जेल में हैं, इसलिए यह सारे लोग आज भ्रष्टाचारियो को बचाने के लिए, मोदी सरकार पर दबाव डालने के लिए यह रैली कर रहे हैं सभा कर रहे हैं, यह कुछ भी करें लेकिन जो भ्रष्टाचारी हैं जो इस देश को लूटने का काम करेगा तो इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसको छोड़ने वाले नहीं है, 140 करोड़ जनता आज मोदी के साथ खड़ी है,इस लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 के पार जाएगी, भाजपा ने जो नारा दिया है 400 से अधिक सीट जीतकर राजग गठबंधन की अपनी सरकार बनने वाली हैं,भाजपा फैजाबाद लोकसभा सीट भी रिकॉर्ड मतों से जीतने वाली है, यह आम आदमी की सोच है,यह आम आदमी की धारणा है।

अयोध्या के नरसिंह मंदिर में पेड़ की डाल से लटकता मिला अधेड़ का शव

अयोध्या।रायगंज पुलिस चौकी से चंद कदम दूर स्थित विवादित नरसिंह मंदिर के प्रांगण के एक पेड़ की डाल पर गमछे के सहारे अज्ञात अधेड़ का शव लटकता हुआ मिला है। स्थानीय लोगों ने देर शाम 9 बजे इस बात की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

बता दे इसी मंदिर में एक वर्ष पहले पुजारी का राम शंकर दास उर्फ प्रेम सागर का शव बंद कमरे से मिला था। इसी मंदिर के 90 वर्षीय महंत रामशरण दास भी पिछले 10 जनवरी से लापता हैं। जिन्हें पुलिस अभी तक खोज नही पाई है। मामले को लेकर आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा भी दर्ज है। इसके बाद पूरा मंदिर पुलिस के कब्जे में हैं।

बहराइच: दीवार में केबिल लगाने का पड़ोसी ने किया विरोध, मारपीट में महिला की मौत

महेश चंद्र गुप्ता, बहराइच। जनपद के ग्राम पंचायत एरिया निवासी एक महिला अपने दीवार से केबल का तार खिंचवा रही थी। आप है कि इसी दौरान पड़ोसी ने तार खींचे जाने का विरोध करते हुए मारपीट शुरू कर दी, जिससे महिला की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत एरिया निवासी कलमावती उर्फ राम कुमारी (55) पत्नी सांवली मंगलवार शाम को बिजली के खंभे से अपने मकान तक तार खिंचवा रही थी। महिला अपने मकान के दीवाल से होकर तार निकलवा रही थी। तभी पड़ोसी राहुल और उसके परिवार के लोगों ने महिला को अपने ही दीवार से उसके तरफ तार न खींचे जाने से मना किया। इस पर महिला ने अपने मकान में तार खींचे जाने की बात कहते हुए विरोध को गलत बताया। आरोप है कि राहुल और अन्य ने इसी मामले को लेकर महिला की पिटाई कर दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। थानाध्यक्ष संतोष सरोज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मारपीट के कुछ देर बाद हुई मौत

एरिया गांव में तार लगाने को लेकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान हाथापाई हुई। इसके कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई। जिस पर परिवार के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा और केस दर्ज किया जायेगा।

संतोष कुमार सरोज थानाध्यक्ष

अयोध्या बनी उत्तर प्रदेश की जीडीपी- राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला

अयोध्या।देश के राज्यपालों का राम लला के दर्शन का सिलसिला जारी है । इसी कड़ी में सोमवार को परिवार सहित हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला अयोध्या आए । अयोध्या आने पर राज्यपाल शुक्ला को सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । सर्किट हाउस में ही शिव प्रताप शुक्ला ने अपने परिवार के साथ केक काट कर अपना जन्मदिन मनाया ।

इस अवसर पर सभी लोगों ने राज्यपाल शुक्ला को जन्मदिन की बधाई दी । राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि भगवान श्री राम हम सभी लोगों के आराध्य हैं, पूरे भारत की अस्मिता जुड़ी है भगवान राम से, भगवान राम से राष्ट्र के उन्नयन की कामना करता हूं । उन्होने कहा कि पहले की अयोध्या में और आज की अयोध्या में बहुत अंतर आ गया है, पहले अयोध्या सूनी थी, अब राम आ गए हैं तो अयोध्या पुरी तरह से लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है, अयोध्या उत्तर प्रदेश की जीडीपी बन गई है । इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने रामनवमी की शुभकामनाएं भी दी ।

अयोध्या आने पर पूर्व अयोध्या महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का स्वागत किया ।

प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा ने किया अयोध्या में दर्शन पूजन

अयोध्या।मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा पहुंचे अयोध्या, रामलला का किया दर्शन, अनूप जलोटा के साथ विश्व के कई देशों के कलाकार भी मौजूद है । रामलला के दर्शन से पहले अयोध्या पहुंचे सभी लोग उत्साहित है । अयोध्या पहुंचे अनूप जलोटा ने मोदी और योगी को राम लक्ष्मण की जोड़ी बताया ।

अयोध्या पहुंचे अनूप जलोटा ने इस अवसर पर कहा कि राम लला के दर्शन को लेकर सारी दुनिया से आ रहे हैं फोन, मैं भी जब राम लला के दरबार आता हूं तो अपने साथ लोगों को दर्शन कराने ले आता हूं, अलग-अलग देशों से कुल 45 लोग मेरे साथ रामलला के दर्शन के लिए हैं आए, साउथ अफ्रीका इंग्लैंड थाईलैंड समेंत कई देशों के हैं लोग मौजूद,भारत आने पर लोगों की लिस्ट में पहला नाम ताजमहल के दीदार का होता था, अब पहला नाम राम लला के दर्शन का है दूसरा काशी विश्वनाथ का है और तीसरे नंबर पर अब ताजमहल है, यही होना चाहिए था और वही हुआ, 55 साल से मैं आ रहा हूं अयोध्या ।

उन्होने कहा कि अयोध्या आकर दुख होता था , ऐसी ही नगरी जहां न है सड़के नहीं रहने की है व्यवस्था, एक अवतारी पुरुष को आना था यह सब करने के लिए तो मोदी जी आ गए, अब लगता है कि यह राम की है नगरी,मोदी और योगी की जोड़ी है राम और लक्ष्मण की जोड़ी, पूरी तरह से लोगों को दे रही है सुरक्षा, मोदी और योगी की जोड़ी 70 80 करोड लोगों को दे रही है मुफ्त राशन, देश की आधी आबादी मुफ्त राशन का पा रही है लाभ, आगामी चुनाव को लेकर अनूप जलोटा ने कहा कि इस बार 400 पार होगी मोदी सरकार ।

उन्होने कहा कि न जाने कितने मुस्लिम है जो कहते हैं कि हम भी देंगे बीजेपी को वोट,मुस्लिम भी जब मोदी को देंगे वोट तो बचा क्या? अच्छी फैसिलिटी मुफ्त राशन अच्छी सड़क मिलने पर सबको समझ में आएगा कि किसको वोट देना है ।

अयोध्या में कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया विकास कार्यों का जायजा

अयोध्या: मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में रामपथ की ड्रेनेज व्यवस्था, भक्तिपथ सहित अन्य पथों के कार्याे के सम्बंध में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। जिसमे जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त संतोष शर्मा, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में मण्डलायुक्त ने रामपथ के ड्रेनेज व्यवस्था हेतु पूर्व में दिये गये निर्देश के क्रम में लोक निर्माण विभाग, नगर निगम एवं जलनिगम के द्वारा किये गये संयुक्त सर्वे में अयोध्या की वे गालियां जिनका पानी रामपथ के बने नाले से जुड़ना शेष है उनके प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जो भी गलियां शेष बची है उन्हें तत्काल जुड़वाते हुये यह सुनिश्चित किया जाय कि आगामी दिनों में बरसात आदि के कारण कही भी जलभराव की समस्या न होने पाये।

मण्डलायुक्त ने भक्तिपथ पर जो बिजली आदि के तार लटक रहे है उन पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उन्हें तत्काल भूमिगत करते हुये दुरूस्त करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण, अपर नगर आयुक्त शशिभूषण राय सहित जलनिगम एवम लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता उपस्थित रहे।

कमिश्नर गौरव दयाल का हुआ स्वागत

अयोध्या: मण्डलायुक्त गौरव दयाल का आयुक्त कार्यालय परिसर में स्थित संयुक्त विकास आयुक्त कार्यालय के सौंदर्यीकरण उपरांत प्रथम बार स्वागत संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द चन्द्र जैन द्वारा बुके भेंट कर किया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारियों को अपने कार्यालयों में बेहतर साफ सफाई रखनी चाहिए, जिससे कार्यालयों में सकारात्मकता रहती है और आम नागरिकों में भी कार्यालय के प्रति सकारात्मक भाव उत्पन्न होता है।

इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी, अपर आयुक्त जितेन्द्र कुशवाहा, वरिष्ठ वैयक्तिक अधिकारी अविनाश चन्द्र पांडेय सहित कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी एवम अन्य उपस्थित रहे।

सभासद प्रतिनिधि और वरिष्ठ भाजपा नेता वीरभद्र गुप्ता ने किया बच्चों को पुरस्कृत

सोहावल अयोध्या : कन्या प्राथमिक विद्यालय में उत्तीर्ण बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मान करने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद वीरभद्र गुप्ता सभासद प्रतिनिधि व्यापार मंडल अध्यक्ष पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा जिला महामंत्री कसौधन समाज न.प. खिरौनी सुचित्तागंज सोहावल अयोध्या ने मौजूद सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया ।

उन्होंने बच्चों को पुरस्कृत किया । इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने श्री गुप्ता का स्वागत किया ।