/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz चुनावी सामग्री के लिए कागज का उपयोग कम से कम किया जाये - डीईओ Gonda
चुनावी सामग्री के लिए कागज का उपयोग कम से कम किया जाये - डीईओ

गोण्डा । जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग चुनाव में गैर जैवनिम्नीकरणीय सामग्रियों के उपयोग के कारण होने वाले पर्यावरणीय खतरों के मुद्दे पर बहुत चिंतित है। निर्वाचन आयोग राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्वाचन से सम्बंधित अधिकारियों को पर्यावरण अनुकूल चुनाव की दिशा में आवश्यक कदम उठाने के लिए सलाह दी है।

चुनाव आयोग द्वारा चुनाव सामग्री में प्लास्टिक का उपयोग न करने से लेकर विभिन्न चरणों के दौरान सामग्री की छपाई और अपशिष्ट प्रबंधन जैसे कार्य और पुस्तकों की भौतिक छपाई को कम करने तथा समय-समय पर ईसीआई द्वारा जारी सामग्री अनुदेशकों की छपाई में पर्यावरण अनुकूल उपायों को बढ़ावा देने के लिए निर्देश दिए हैं।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये प्रमुख निर्देश।

1. मतदान केदो पर मतदाता सूचियां और चुनावी सामग्री के लिए कागज का उपयोग कम से कम करना।

2. दस्तावेजों की अनावश्यक छपाई को कम करने के लिए मुद्रण से पहले दस्तावेज की डबल साइड प्रिंटिंग, लेआउट का अनुकूलन, मुद्रण का केंद्रीकरण आदि जैसी कुशल प्रथाओं को लागू करना।

3. पारंपरिक कागज आधारित सामग्री की तुलना में ई-पुस्तकों और इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों के उपयोग पर जोर देना।

4. संचार और दस्तावेजीकरण के लिए इलेक्ट्रॉनिक तरीकों को अपनाने को प्रोत्साहित करना।

5. परिवहन के लिए पर्यावरण अनुकूल वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देना कारपुलिंग और सार्वजनिक परिवहन को प्रोत्साहित करना।

6. पर्यावरण अनुकूल पहलों के बारे में मतदाताओं को जानकारी प्रसारित करना।

7. मतदाताओं को चुनाव संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना।

8. चुनाव अभियानों और मतदाता शिक्षा के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया के उपयोग को प्रोत्साहित करना।

9. उम्मीदवारों को पारंपरिक डाक के बजाय डिजिटल संवाद पत्र और ईमेल अपडेट का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना।

10. सभी चुनाव प्रक्रियाओं और आयोजनों में केवल पर्यावरण अनुकूल सामग्रियों का उपयोग करें और सिंगल उसे प्लास्टिक से पूरी तरह बचें।

11. मतदान केदो और अभियान कार्यक्रम में स्पष्ट और दृश्यमान संकेतक स्थापित कर लोगों को विभिन्न प्रकार के कचरे जैविक अपशिष्ट के निपटान की जानकारी दी जाए।

12. एकत्र किए गए प्रत्येक प्रकार के कचरे के लिए पर्याप्त निपटान सुविधा उपलब्ध हो।

13.चुनाव अवधि के दौरान अपशिष्ट पृथक्करण के महत्व को बढ़ावा देना ।

गैस एजेंसी पर पहुंचने वाले लोगों को किया जा रहा मतदान के प्रति जागरूक

गोण्डा । जनपद में 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आमजन के बीच मतदान करने को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है। सोमवार को जिला पूर्ति विभाग के प्रयास से गैस एजेंसियों द्वारा अपने शोरूम व गोदाम पर मतदाता जागरूकता संबंधी बैनर लगवा कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

बैनर के माध्यम से लोगों को वोट की महत्ता के बारे में बताया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वीप अभियान के तहत सभी विभागों को मतदाता जागरूकता हेतु दायित्व दिया गया है। सभी विभाग 1 अप्रैल से 15 मई तक अपने-अपने स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाएंगे। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि सभी गैस एजेंसियों के द्वारा 20 मई को होने वाले मतदान करने के प्रति लोगों के बीच संदेश पहुंचाया जा रहा है।

सिंगल विंडो सिस्टम से मिलेगी अनुमति

गोण्डा । मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा अधिसूचना जारी होने के पूर्व तक राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो द्वारा आनलाईन / आफलाइन प्राप्त आवेदनो को इन्कोर एप के माध्यम से विभिन्न प्रकार की अनुमति देने के लिए उन्हें नामित किया गया है। अनुमति जारी करने हेतु जिलाधिकारी कार्यालय स्थित एमसीएमसी कक्ष में एकल विंडो सिस्टम संचालित किया गया है।

अनुमति हेतु संचालित एकल विन्डो सिस्टम पर प्रकाश श्रीवास्तव कम्प्यूटर आपरेटर जिला ग्राम्य विकास अभिकरण की तैनाती की गयी है। उन्होंने कहा सभी राजनैतिक दलो के स्थानीय जन प्रतिनिधियो को सूचित किया जाता है कि निर्वाचन सम्बन्धी किसी भी अनुमति हेतु सुविधा पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर अनुमति प्राप्त कर सकते है।

बिना अनुमति के निर्वाचन सम्बन्धी कार्यकम करना आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन माना जायेगा।

तेज रफ्तार स्कार्पियो हुई बेकाबू, कार से टकराकर ट्रक में घुसी, तीन की हालत गंभीर

नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव में नवाबगंज - तरबगंज मार्ग पर सोमवार की दोपहर एक तेज रफ्तार स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर 01 अन्य कार से टकराते हुए ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि स्कारपियो का अगला टायर ब्लास्ट हो गया। एयर बैग खुलने के बाद भी स्कारपियो सवार 03 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सोमवार की दोपहर करीब 01:40 बजे तरबगंज की तरफ से नवाबगंज की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो अचानक बेकाबू हो गयी और सामने से आ रही कार में जोरदार टक्कर के साथ घिसते हुए दूसरी पटरी पर खड़े ट्रक में जा घुसी। स्कार्पियो में सागरिया पट्टी, हनुमान गढ़ी अयोध्या के सत्यदेवदास, चालक व एक अन्य सहित तीन लोग सवार थे। ट्रक में घुसते ही स्कार्पियो का अगला हिस्सा ध्वस्त हो गया व भी टायर फट गया।

बल्लीपुर स्थित के आर एस स्कूल के सामने घटी घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों के साथ ही स्कूल के छात्र भी मौके पर इकट्ठा हो गए। पुलिस को सूचना के साथ ही लोग बचाव में जुट गए। एम्बुलेंस की सहायता से तीनों घायलों को सीएचसी भेजा गया जहां हालत गंभीर देखते होते चिकित्सक ने अयोध्या के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं ट्रक में घुसने से पहले स्कार्पियो ने जिस कार में टक्कर मारी उसमे सवार 04 लोग बाल बाल बच गए। कार चालक रवि प्रकाश दूबे निवासी भगहर बुलंद थाना देहात कोतवाली ने बताया कि महंगूपुर गाँव से वह अपनी बहु की विदाई कराकर घर जा रहे थे।

उनके साथ उनके चचेरे भाई उमाशंकर दूबे, बहु निधि व बहु की गोद में सवा साल का बच्चा रमन भी सवार था। जोरदार टक्कर से कार तो क्षतिग्रस्त हो गयी किन्तु उसमे सवार सभी लोग बाल बाल बच गए।

स्वीप कार्यक्रम के तहत अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस के अवसर पर युवा सवांद का होगा आयोजन

गोण्डा । जनपद में मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत 02 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस के अवसर पर युवा सवांद का आयोजन जिला पंचायत सभागार, गोण्डा में पूर्वान्ह् 11:00 बजे आयोजित किया जायेगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही इस कार्यक्रम का आयोजन जनपद के समस्त विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में भी आयोजित किया जायेगा।

अंक पत्र वितरण के साथ हुआ विदाई समारोह


नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के गोपसराय स्थित कंपोजिट विद्यालय में सोमवार को अंक पत्र वितरित किया गया। साथ ही कक्षा आठ उत्तीर्ण बच्चों का विदाई समारोह भी आयोजित किया गया।

क्षेत्र के गोपसराय गाँव स्थित कंपोजिट विद्यालय में परीक्षा पास कर अगली कक्षा में जाने वाले छात्रों को अंक पत्र वितरित किये गए। जिसमें कक्षा आठ के संगीत, शालिनी व रवि ने विद्यालय में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर मान बढ़ाया। उनके अच्छे प्रदर्शन पर सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई प्रदान की।

विद्यालय परिवार ने इन बच्चों को पुरस्कृत भी किया। वहीं कक्षा आठ उत्तीर्ण छात्रों के विदाई समारोह का भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि नरसिंह नारायण सिंह ने व संचालन शिक्षक हेमंत पांडेय ने किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र पांडेय, चक्रधारी पांडेय, गोपाल कुमार, दीपक, सुमित्रा, किरन, रामकेवल, हरिराम आदि लोग उपस्थित रहे।

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा की हुई शुरुआत

नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के महंगूपुर गाँव में सोमवार को श्रीमदभागवत कथा प्रारम्भ हुई। कथा के पूर्व कुटिला सरयू नदी से जल भरकर महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली गयी।

महंगूपुर में आयोजक देवमणि मिश्रा के यहां सोमवार को श्रीमदभागवत कथा प्रारम्भ हुई। अयोध्या धाम से पधारे कथा प्रवाचक आचार्य विद्याभूषण शरण जी महाराज ने प्रथम दिन भागवत की महिमा का वर्णन किया। कथा प्रवाचक ने कहा कि भागवत कथा का श्रवण कर 84 लाख योनियों से मुक्ति मिलती है।

यह कथा देवों के लिए भी दुर्लभ है। यह कथा शिव जी ने पार्वती जी को सुनाई थी। वहीं से इसे शुकदेव जी ने सुना और राजा परीक्षित को सुनाई। कथा प्रवाचक ने कहा कि कथा के प्रभाव से ही प्रेत योनि में फंसे धुंधकारी का उद्धार हुआ तथा कथा प्रभाव से गोकर्ण ने माता पिता को भी मोक्ष कराया। कथा का प्रभाव कलियुग में बहुत प्रभावी है। भागवत कथा सब प्रकार से मंगल करने वाली है।

कथा में त्रिभुवन पांडेय, राजीव पांडेय, झिनकारी, अनुराग पांडेय, राजू, सौरभ पांडेय, शिवा मिश्रा, मारुति नंदन, नरसिंह मिश्र, विनीत आदि लोग उपस्थित रहे।

डीएम नेहा शर्मा ने धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने के दिए आदेश

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने नवरात्री और ईद-उल-फितर जैसे त्यौहारों पर श्रद्धालु को राहत देने के लिए अनूठी पहल की है। मंदिर, मस्जिद समेत अन्य धार्मिक स्थलों को साफ और स्वच्छ बनाए रखने के लिए विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करने के आदेश दिए हैं।

सभी अधिशासी अधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारीगण को निर्देशित किया गया है कि वह अपने नगर निकाय/विकासखण्ड सीमा क्षेत्र में अवस्थित देवी मंदिरों तथा ईदगाह के आसपास अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। धार्मिक स्थल तक जाने मार्ग की धुलाई कराएंगे।

नवरात्र की अवधि में महत्वपूर्ण मंदिरों पर सफाई कर्मियों की पालीवार ड्यिूटी चार्ट बना दें जो पूरी अवधि में उपस्थित रहकर सफाई व्यवस्था के लिए जिम्मेदार होंगें। इस कार्य में मंदिर प्रबन्ध समिति के पदाधिकारी सक्रिय सहयोग करेंगे।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि चैत्र नवरात्र का पर्व आगामी 09 अप्रैल से प्रारम्भ हो रहा है। इस अवसर पर जनपद के देवी मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। कोतवाली नगर अन्तर्गत खैरा भवानी मंदिर, काली मंदिर, समयमाता मंदिर, थाना उमरीबेगमगंज अन्तर्गत प्रसिद्ध उत्तरी भवानी (वाराही) मंदिर आदि ऐसे स्थान है, जहां नवरात्र में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

वहां देर रात्रि तक भीड़ रहती है। इसके अतिरिक्त कई अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालु पहुंचकर हवन-पूजन आदि करते हैं। 11/12 अप्रैल 2024 को (चन्द्रदर्शन के अनुसार) ईद-उल-फितर का त्यौहार सम्पन्न होगा। अतः उक्त त्यौहारों के दृष्टिगत धार्मिक स्थलों के आसपास साफ-सफाई पर पर्याप्त ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय एवं जिला पंचायत राज अधिकारी, गोण्डा क्रमशः नगर निकायों तथा खण्ड विकास अधिकारियों से साफ-सफाई हेतु लगाए गए कार्मिकों का डियूटी चार्ट प्राप्त कर उनकी उपस्थिति का नियमित रूप से सत्यापन करेंगे। सभी ए.डी.ओ. पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चाक-चैबन्द रखने के लिए उत्तरदायी होंगे।

डीएम व सीडीओ ने कलेक्ट्रेट परिसर से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गोण्डा । जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने को कलेक्ट्रेट परिसर से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किये। इसके साथ ही वहां उपस्थित सभी लोगों को संचारी रोग अभियान से संबंधित शपथ भी दिलाई। वहीं संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभारी नियंत्रण तथा स्थाई उपचार हेतु जनपद में 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर से किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों एवं आम जनमानस को स्वच्छता एवं संचारी रोगों व सभी को अपने आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखने, शौच के बाद साबुन से हाथ धुलने, बच्चा बुखार से पीड़ित होता है तो तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाने आदि की शपथ दिलाई गई।

सीएमओ डॉ० रश्मि वर्मा ने बताया कि सभी संचारी रोगों जैसे - डेंगू, मलेरिया, फाईलेरिया, दिमागी बुखार, कालाजार व टीबी आदि पर एक साथ प्रहार कर इन रोगों को समुदाय से ही नहीं अपितु जनपद, प्रदेश और देश से दूर भगाना है। अभियान के दौरान टीमें गांवों में घर-घर जाकर लोगों को बीमारियों से बचने के प्रति जागरूक करेंगे। वहीं एसीएमओ डॉक्टर आदित्य वर्मा ने बताया कि समस्त जनपद वासियों को साफ-सफाई रखने और नियमित हाथ धुलने को प्रेरित किया जाएगा। नगर पालिका, नगर पंचायत, गांव और शहरों में लोगों को जागरूक करेंगे।पानी इकट्ठा है, तो उसकी निकासी कराएंगे, नालियों में जल बहाव को अवरोधित ना होने देने, रुके हुए पानी के गड्ढों में सप्ताहिक एंटी लारवा, डीजल व मिट्टी के तेल का छिड़काव आदि ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति द्वारा जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा जनमानस में बीमारी से बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी के प्रयोग करने के लिए प्रचार-प्रसार किये जाने पर जोर दिया जायेगा। इसी के साथ सीएमओ ने आमजन से अभियान में सहयोग के लिए अपील किया।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को दिमागी बुखार, डेंगू, मलेरिया, फाईलेरिया, कालाजार, चिकनगुनिया व टीबी जैसे संचारी रोगों से सुरक्षित रहने की भी शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हम सभी दिमागी बुखार से गाँव, ब्लॉक, जनपद और प्रदेश को मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अभियान के तहत व्यक्तिगत साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए विभिन्न सहयोगी विभागों के सहयोग से आमजन को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने अभियान को सफल बनाने हेतु आमजन से सहयोग प्रदान करने का अपील करते हुए कहा कि यदि आपके घर के आसपास या गाँव में कोई बच्चा बुखार या अन्य किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित दिखे, तो तुरन्त उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में ले जाने हेतु परिजनों को प्रेरित करें। आपके छोटे से प्रयास से किसी की जान बच सकती है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदित्य वर्मा ने बताया कि मच्छरों पर वार’, ‘जन-जन ने ये ठाना है, मलेरिया डेंगू भगाना है’, ‘सूअर-मच्छर-गंदा पानी, दिमागी बुखार की रचे कहानी’, ‘साफ -पानी, साफ हाथ, दिमागी बुखार को देंगे मात’,कचरा कचरे दानी में, सोयें मच्छरदानी में’, ‘दूर होंगे संचारी रोग, यदि मिलेगा आपका सहयोग’, ‘जनमानस में हो संचार, खत्म करेंगे कालाजार’, ‘लोगों के अंदर अलख जगे, बालू मक्खी दूर भगे’, ‘अब होगा अंतिम प्रहार, खत्म होंगे डेंगू कालाजार’ आदि नारों एवं स्लोगनों के माध्यम से आमजन को संचारी रोगों के रोकथाम एवं बचाव के बारे में जागरुक करने तथा समुदाय को स्वस्थ और सुपोषित बनाने का प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा, एसीएमओ डा० आदित्य वर्मा, एसीएमओ डॉक्टर सीके वर्मा, डीपीआरओ लालजी दूबे, सीवीओ टीजे पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, एससीपीएम कालेज आफ नर्सिंग प्रशासक धीरज कुमार दूबे, यूनिसेफ से डॉक्टर शेषनाथ सिंह, डीसीपीएम डॉक्टर आरपी सिंह, डीसी अमर नाथ, शिवांशु मिश्राआयुष्मान भारत, एससीपीएम कालेज आफ नर्सिंग के छात्र-छात्रायें सहित विभाग से संबंधित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पहली बार बनाए जाएंगे दिव्यांग और युवा बूथ,सखी बूथ के साथ दिव्यांग और युवा बूथ भी बनाए जाएंगे

गोण्डा । लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। इस बार निर्वाचन आयोग ने हर विधानसभा में एक-एक दिव्यांग और एक-एक युवा बूथ बनाए जाएंगे। इसके साथ ही एक सखी बूथ भी बनाया जाएगा। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोग द्वारा यह कवायद शुरू की गई है।

दिव्यांग बूथ पर सभी अधिकारी और कर्मचारी दिव्यांग तो युवा बूथ पर सभी 30 वर्ष से कम आयु के अधिकारी व कर्मचारी चुनाव की व्यवस्था संभालेंगे।

जिले की दो लोकसभा सीटों, गोंडा व कैसरगंज के लिए पांचवें चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन 26 अप्रैल से शुरू हो कर 3 मई तक चलेगा। दोनों सीटों पर मतदान 20 मई को व मतगणना कार्य 4 जून को होगा। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा है। लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद के बीच चुनाव आयोग ने इस बार मॉडल बूथ के अतिरिक्त विधानसभा वार दिव्यांग व युवा बूथ बनाए जाने का भी निर्णय लिया है।

लोकसभा क्षेत्र की सातों विधानसभाओं में एक-एक दिव्यांग व एक-एक युवा बूथ बनाए जाएंगे। सखी बूथ पर जहां सभी महिलाएं चुनाव की जिम्मेदारी संभालेंगी वहीं दिव्यांग बूथ पर सभी अधिकारी व कर्मचारी दिव्यांग ही तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा युवा बूथ पर सभी अधिकारी और कर्मचारी तीस वर्ष से कम आयु के रखे जाएंगे।

24 घंटे कन्ट्रोल रूम हो रहा संचालित

जिला प्रशासन स्तर से चुनाव के दौरान शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा है। कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 05262-230125 पर दर्ज होने वाली शिकायतों का निराकरण तय समय सीमा में हो रहा है। यहां पर 24 घंटे शिफ्टवार कर्मचारी तैनात है।