चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के छात्रों ने बॉडी पेंटिंग के माध्यम से लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति जागरूकता का दिया संदेश
मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में एक ओर जहां जिला प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, तो वहीं स्कूल कॉलेज भी इस जागरूकता अभियान में पीछे नजर नहीं आ रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों पर जिलाधिकारी द्वारा लगातार इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।
वहीं शहर के चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा अनोखे अंदाज में मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश देने का काम किया गया है। चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के छात्रों ने फेस पेंटिंग, बॉडी पेंटिंग और फ्लेक्सी के माध्यम से लोकसभा चुनाव में मतदान करने के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अन्तर्गत शहर के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के छात्रों ने मुरादाबाद के मतदाताओं से दिनांक 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान की अपील फेस पेंटिंग और बॉडी पेंटिंग के माध्यम से की, छात्र मतदाता जागरूकता सम्बन्धी पोस्टर भी लिए हुए थे।
छात्रों के साथ बेसिक शिक्षा विभाग की ओर कुणाल ने स्वरचित मतदाता जागरूकता गीत गाकर मतदातों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।इस अवसर पर डॉ.नवनीत गोस्वामी के साथ स्वीप कोर्डिनेटर प्रीतम सिंह एवं ध्रुव, अंश, प्रिंस, अभिषेक आदि छात्र उपस्थित रहे।
Apr 03 2024, 11:42