/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz अयोध्या के नरसिंह मंदिर में पेड़ की डाल से लटकता मिला अधेड़ का शव Ayodhya
अयोध्या के नरसिंह मंदिर में पेड़ की डाल से लटकता मिला अधेड़ का शव

अयोध्या।रायगंज पुलिस चौकी से चंद कदम दूर स्थित विवादित नरसिंह मंदिर के प्रांगण के एक पेड़ की डाल पर गमछे के सहारे अज्ञात अधेड़ का शव लटकता हुआ मिला है। स्थानीय लोगों ने देर शाम 9 बजे इस बात की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

बता दे इसी मंदिर में एक वर्ष पहले पुजारी का राम शंकर दास उर्फ प्रेम सागर का शव बंद कमरे से मिला था। इसी मंदिर के 90 वर्षीय महंत रामशरण दास भी पिछले 10 जनवरी से लापता हैं। जिन्हें पुलिस अभी तक खोज नही पाई है। मामले को लेकर आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा भी दर्ज है। इसके बाद पूरा मंदिर पुलिस के कब्जे में हैं।

बहराइच: दीवार में केबिल लगाने का पड़ोसी ने किया विरोध, मारपीट में महिला की मौत

महेश चंद्र गुप्ता, बहराइच। जनपद के ग्राम पंचायत एरिया निवासी एक महिला अपने दीवार से केबल का तार खिंचवा रही थी। आप है कि इसी दौरान पड़ोसी ने तार खींचे जाने का विरोध करते हुए मारपीट शुरू कर दी, जिससे महिला की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत एरिया निवासी कलमावती उर्फ राम कुमारी (55) पत्नी सांवली मंगलवार शाम को बिजली के खंभे से अपने मकान तक तार खिंचवा रही थी। महिला अपने मकान के दीवाल से होकर तार निकलवा रही थी। तभी पड़ोसी राहुल और उसके परिवार के लोगों ने महिला को अपने ही दीवार से उसके तरफ तार न खींचे जाने से मना किया। इस पर महिला ने अपने मकान में तार खींचे जाने की बात कहते हुए विरोध को गलत बताया। आरोप है कि राहुल और अन्य ने इसी मामले को लेकर महिला की पिटाई कर दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। थानाध्यक्ष संतोष सरोज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मारपीट के कुछ देर बाद हुई मौत

एरिया गांव में तार लगाने को लेकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान हाथापाई हुई। इसके कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई। जिस पर परिवार के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा और केस दर्ज किया जायेगा।

संतोष कुमार सरोज थानाध्यक्ष

अयोध्या बनी उत्तर प्रदेश की जीडीपी- राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला

अयोध्या।देश के राज्यपालों का राम लला के दर्शन का सिलसिला जारी है । इसी कड़ी में सोमवार को परिवार सहित हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला अयोध्या आए । अयोध्या आने पर राज्यपाल शुक्ला को सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । सर्किट हाउस में ही शिव प्रताप शुक्ला ने अपने परिवार के साथ केक काट कर अपना जन्मदिन मनाया ।

इस अवसर पर सभी लोगों ने राज्यपाल शुक्ला को जन्मदिन की बधाई दी । राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि भगवान श्री राम हम सभी लोगों के आराध्य हैं, पूरे भारत की अस्मिता जुड़ी है भगवान राम से, भगवान राम से राष्ट्र के उन्नयन की कामना करता हूं । उन्होने कहा कि पहले की अयोध्या में और आज की अयोध्या में बहुत अंतर आ गया है, पहले अयोध्या सूनी थी, अब राम आ गए हैं तो अयोध्या पुरी तरह से लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है, अयोध्या उत्तर प्रदेश की जीडीपी बन गई है । इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने रामनवमी की शुभकामनाएं भी दी ।

अयोध्या आने पर पूर्व अयोध्या महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का स्वागत किया ।

प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा ने किया अयोध्या में दर्शन पूजन

अयोध्या।मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा पहुंचे अयोध्या, रामलला का किया दर्शन, अनूप जलोटा के साथ विश्व के कई देशों के कलाकार भी मौजूद है । रामलला के दर्शन से पहले अयोध्या पहुंचे सभी लोग उत्साहित है । अयोध्या पहुंचे अनूप जलोटा ने मोदी और योगी को राम लक्ष्मण की जोड़ी बताया ।

अयोध्या पहुंचे अनूप जलोटा ने इस अवसर पर कहा कि राम लला के दर्शन को लेकर सारी दुनिया से आ रहे हैं फोन, मैं भी जब राम लला के दरबार आता हूं तो अपने साथ लोगों को दर्शन कराने ले आता हूं, अलग-अलग देशों से कुल 45 लोग मेरे साथ रामलला के दर्शन के लिए हैं आए, साउथ अफ्रीका इंग्लैंड थाईलैंड समेंत कई देशों के हैं लोग मौजूद,भारत आने पर लोगों की लिस्ट में पहला नाम ताजमहल के दीदार का होता था, अब पहला नाम राम लला के दर्शन का है दूसरा काशी विश्वनाथ का है और तीसरे नंबर पर अब ताजमहल है, यही होना चाहिए था और वही हुआ, 55 साल से मैं आ रहा हूं अयोध्या ।

उन्होने कहा कि अयोध्या आकर दुख होता था , ऐसी ही नगरी जहां न है सड़के नहीं रहने की है व्यवस्था, एक अवतारी पुरुष को आना था यह सब करने के लिए तो मोदी जी आ गए, अब लगता है कि यह राम की है नगरी,मोदी और योगी की जोड़ी है राम और लक्ष्मण की जोड़ी, पूरी तरह से लोगों को दे रही है सुरक्षा, मोदी और योगी की जोड़ी 70 80 करोड लोगों को दे रही है मुफ्त राशन, देश की आधी आबादी मुफ्त राशन का पा रही है लाभ, आगामी चुनाव को लेकर अनूप जलोटा ने कहा कि इस बार 400 पार होगी मोदी सरकार ।

उन्होने कहा कि न जाने कितने मुस्लिम है जो कहते हैं कि हम भी देंगे बीजेपी को वोट,मुस्लिम भी जब मोदी को देंगे वोट तो बचा क्या? अच्छी फैसिलिटी मुफ्त राशन अच्छी सड़क मिलने पर सबको समझ में आएगा कि किसको वोट देना है ।

अयोध्या में कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया विकास कार्यों का जायजा

अयोध्या: मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में रामपथ की ड्रेनेज व्यवस्था, भक्तिपथ सहित अन्य पथों के कार्याे के सम्बंध में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। जिसमे जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त संतोष शर्मा, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में मण्डलायुक्त ने रामपथ के ड्रेनेज व्यवस्था हेतु पूर्व में दिये गये निर्देश के क्रम में लोक निर्माण विभाग, नगर निगम एवं जलनिगम के द्वारा किये गये संयुक्त सर्वे में अयोध्या की वे गालियां जिनका पानी रामपथ के बने नाले से जुड़ना शेष है उनके प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जो भी गलियां शेष बची है उन्हें तत्काल जुड़वाते हुये यह सुनिश्चित किया जाय कि आगामी दिनों में बरसात आदि के कारण कही भी जलभराव की समस्या न होने पाये।

मण्डलायुक्त ने भक्तिपथ पर जो बिजली आदि के तार लटक रहे है उन पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उन्हें तत्काल भूमिगत करते हुये दुरूस्त करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण, अपर नगर आयुक्त शशिभूषण राय सहित जलनिगम एवम लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता उपस्थित रहे।

कमिश्नर गौरव दयाल का हुआ स्वागत

अयोध्या: मण्डलायुक्त गौरव दयाल का आयुक्त कार्यालय परिसर में स्थित संयुक्त विकास आयुक्त कार्यालय के सौंदर्यीकरण उपरांत प्रथम बार स्वागत संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द चन्द्र जैन द्वारा बुके भेंट कर किया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारियों को अपने कार्यालयों में बेहतर साफ सफाई रखनी चाहिए, जिससे कार्यालयों में सकारात्मकता रहती है और आम नागरिकों में भी कार्यालय के प्रति सकारात्मक भाव उत्पन्न होता है।

इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी, अपर आयुक्त जितेन्द्र कुशवाहा, वरिष्ठ वैयक्तिक अधिकारी अविनाश चन्द्र पांडेय सहित कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी एवम अन्य उपस्थित रहे।

सभासद प्रतिनिधि और वरिष्ठ भाजपा नेता वीरभद्र गुप्ता ने किया बच्चों को पुरस्कृत

सोहावल अयोध्या : कन्या प्राथमिक विद्यालय में उत्तीर्ण बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मान करने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद वीरभद्र गुप्ता सभासद प्रतिनिधि व्यापार मंडल अध्यक्ष पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा जिला महामंत्री कसौधन समाज न.प. खिरौनी सुचित्तागंज सोहावल अयोध्या ने मौजूद सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया ।

उन्होंने बच्चों को पुरस्कृत किया । इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने श्री गुप्ता का स्वागत किया ।

मेंहदी बाला पुर राजस्थान के पीठाधीश्वर ने किया दर्शन

अयोध्या: राजस्थान मेहंदीपुर बालाजी के पीठाधीश्वर डॉ नरेश पुरी पहुंचे अयोध्या, रामलला का किया दर्शन पूजन,राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से की मुलाकात, भगवान राम लला को पंचमेवा की माला, पुष्प माला और फल और मिष्ठान समर्पित किया । इस अवसर पर अयोध्या पहुंचे मेहंदीपुर बालाजी के महंत डॉक्टर नरेश पुरी ने कहा कि अयोध्या आकर मन हुआ प्रफुल्लित, लग रहा है अच्छा, हनुमान जी की कृपा से भगवान श्री राम के हुए दर्शन ।

उन्होंने राम भक्तों से अपील किया कि रामनवमी के मौके पर भजन और कीर्तन के साथ राम नाम का करें जाप,बड़े हर्ष उल्लास के साथ बनाए रामनवमी, अयोध्या का विकास तेज गति से हो रहा है ।

अयोध्या में हुई बंदे भारत ट्रेन की सघन जांच

अयोध्या

अयोध्या पहुंचे सीओ जीआरपी विकास पांडे ने वंदे भारत ट्रेन की चेकिंग किया । इस अवसर पर उन्होंने ट्रेन में बंदे भारत के यात्रियों से हाल-चाल पूंछा और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया । श्री पांडेय ने कहा कि रामनवमी मेले के तहत भी जीआरपी की चल रही है तैयारी । सीओ जीआरपी विकास पांडे ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन का रूटीन चेकिंग किया गया ।

उन्होंने कहा कि अयोध्या कैंट से दिल्ली के आनंद विहार जा रही है वंदे भारत ट्रेन, यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया गया । उन्होने कहा कि रामनवमी मेले में यात्रियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स मांगी गई है । रामनवमी मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए स्टेशन पर जीआरपी के जवान तैनात होंगे ।

कौशल्या के जन्मे ललनवा,चलो सखी अवध मा... तुलसी उद्यान में हो रही है जन्मोत्सव की संगीतमई प्रतीक्षा/परंपराओं के स्वर से गुंजित है तुलसी मंच

अयोध्या

तुलसी मंच अयोध्या में चल रहे रामोत्सव के मंच पर परंपरागत लोकगीतों,लोक नृत्यों के साथ रामलला की आराधना कलाकार कर रहे है। बीती शाम गोंडा से आयी लोकगायिका प्रगति त्रिपाठी ने अपने दल के साथ प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । प्राणप्रतिष्ठा की खुशियों को व्यक्त करते हुए राम भक्तो को लख लख बधाई गाया तो दर्शक उमंगित हो गए। इसी भाव को बढ़ाते हुए आ ही गए रघुनंदन प्रस्तुत करके सभी को अपने साथ जोड़ लिया।अयोध्या में रामजन्म की प्रतीक्षा को कलाकारो ने स्वर दिया कौशल्या के जन्मे ललनवा तो वातावरण राममय हो गया। बालक राम के सौंदर्य के प्रति ममत्व दिखाते हुए अगली प्रस्तुति मेरे राम को,नजर ना लग जाए गाया तो सभी विभोर हो गए। भावो से भरे वातावरण में राम को देखकर जनक नंदनी प्रस्तुत करते ही पांडाल तालियों से गूंजने लगा। सहगायिकाओ में दामिनी जोशी,शालिनी गुप्ता,प्रज्ञा त्रिपाठी,और रिया सिंह ने साथ दिया।

मंच पर अगली प्रस्तुति देने के किए कंचन यादव के दल चेतना चैरिटेबल सोसाइटी कानपुर ने गणेश वंदना से आरम्भ किया। लोक भजनों पर लोक नृत्यों के माध्यम से इसके बाद कलाकारो ने राम जी के जीवन प्रसंगों को प्रस्तुत करके सभी को मुग्ध कर दिया। राम सिया राम,सियाराम जय जय राम की धुन पर कलाकारो के साथ दर्शक भी गाकर साथ देने लगे। इसके बाद बजाओ ढोल स्वागत में,मेरे घर राम आए है पर परंपरागत परिधानों में कलाकारो ने नृत्य करके राम आगमन के उल्लास में सभी को सराबोर कर दिया।मेरी रामजी से कह देना, जय सिया राम भजन पर भावुक कर देने वाले नृत्य ने सभी को अंदर तक सजल कर दिया। इसके बाद कलाकारो ने मंच पर अयोध्या के वैभव और आनन्द को आज गली गली अवध सजाएंगे गाकर जीवंत कर दिया। अपने मोहक परिधानों और भाव भंगिमाओं से कलाकारो ने सभी को भक्तिभाव में डूबो दिया।

भावनाओ के इसी प्रवाह को बढाते हुए लखनऊ से आयी कलाकार गीतिका साहू के दल ने गणेश वंदना प्रस्तुत किया। इसके बाद रामलला के दर्शनों के बाद भी तृप्ति की पूर्णता की लालसा में गाया जरा देर ठहरो राम,अभी जी भरकर देखा नही है तो मानो सभी की भावनाओ को स्वर मिल गए हों। होली के रंग को अभी भी महसूस कराते हुए होली खेले रामलला से उनकी पहली होली के आह्लाद को प्रकट किया। मेरी झोपडी के भाग जाग जायेंगे गाकर सभी की कृतज्ञता प्रकट किया।लखनाऊ से आए कलाकारों ने एक के बाद एक भजन सुन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में जल पर भूमि,भूमि पर पर्वत गाया तो सभी राम रस में डूब गए।

कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्र ने अपने अनूठे अंदाज में किया। उ.प्र.लोक जनजाति एवम संस्कृति संस्थान लखनऊ के निदेशक अतुल द्विवेदी के निर्देशन में कलाकारो का सम्मान स्मृति चिह्न प्रदान कर सुनील दीक्षित पूर्व सेकेट्री आई सी सी आर और इंजिनियर जय सिंह ने तथा समन्वयक अतुल कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शक और संतजन उपस्थित रहे ।