मुजफ्फरपुर पहुंची पीएम मोदी की फैन राजलक्ष्मी मंदा उर्फ बुलेट रानी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जबरदस्त फैन बुलेट रानी के नाम से मशहूर राजलक्ष्मी मंदा का आज मुजफ्फरपुर पहुंची। जहां बीजेपी के नेताओ ने भव्य स्वागत किया।
आपको बता दें कि केसरिया साड़ी पहनकर राजलक्ष्मी हर दिन बुलेट से 300 किलोमीटर की यात्रा कर रही हैं। तमिलनाडु से दिल्ली की यात्रा बुलेट से करते हुए निकली राजलक्ष्मी मंदा अपने बुलेट पर ही तिरंगा लिए मुजफ्फरपुर में पहुंची। जिसके बाद गोबरसही चौक के पास उनका लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने और वहां मौजूद लोगों ने भारत माता नारे लगाए।
बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि मैं तमिलनाडु से राजधानी दिल्ली तक की 21 हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकली हूं और यह यात्रा बुलेट से ही कर रही हूं। इस दौरान में लोगो का स्नेह और प्रेम खूब मिल रहा है।
आपको बता दें कि 14 हजार किलोमीटर से अधिक की यात्रा तय कर मुजफरपुर पहुंची बुलेट रानी का BJYM के जिला अध्यक्ष भारत भूषण के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा के कई नेता मौजूद रहे।
राजलक्ष्मी मंदा में बताया कि पहली बार मुजफ्फरपुर जिले में आई हैं और बिहार के अन्य जिला के साथ यहां के लोगों का खूब प्यार और स्नेह मिला। यह मेरे हौसले को कई गुणा बढ़ा देता है यह बड़ा पल है जिससे मैं अभिभूत हूं। मैं बिहार की धरती पर आकर खुद को बड़ा गौरवान्वित महसूस कर रही हूं और धन्य है और यहां का वातावरण भी काफी अच्छा है।
इस दौरान में उन्होंने बताया है कि एक समृद्ध भारत के लिए नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री की गद्दी संभालने जा रहे हैं और इसको लेकर देश भर में लहर है और हर तरफ 400 के पार की लहर है। इस बार तो पीएम मोदी दक्षिण को जीत रहे हैं।इसी को लेकर यात्रा पर निकली हूं। जहां भी जा रही हूं, हर जगह PM मोदी के प्रति में लोगों में प्रेम और उत्साह देखने को मिल रहा है।
बोलीं कि अब बिहार से निकलकर उत्तर प्रदेश और हरियाणा को करते हुए की यात्रा करते हुए 18 अप्रैल को राजधानी दिल्ली पहुंचना है जहां यह पूर हो जायेगा। इस दौरान जब BJP प्रत्यासी डॉक्टर राजभूषण निषाद से पूछा गया कि अजय निषाद कॉंग्रेस में शामिल हो गए तो उन्होंने बताया कि अजय निषाद के पिता जी की आत्मा आज बहुत दुखी होगी कि स्वर्गीय कैप्टन जयनारायण निषाद मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिये यज्ञ हवन किये थे और आज उन्ही के लड़के आज उनके विरोधी विचारधारा वाले के साथ जा रहे है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Apr 02 2024, 20:17