लगातार दूसरे दिन भी मुरादाबाद पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव से पहले मुरादाबाद पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है, लगातार दूसरे दिन भी पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। शनिवार को जहां मूढापांडे थाना पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए भारी मात्रा में बने और अधबने अवैध शस्त्र बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, तो वहीं रविवार को थाना भोजपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद किए हैं।थाना भोजपुर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से 03 बने तमंचे 12 बोर व 04 बने तमंचे 315 बोर, 01 देशी बन्दूक पोनिया 12 बोर, 01 देशी बन्दूक 12 बोर (कुल बने 09 तमंचे/बन्दूक), 08 नाल 12 बोर एवं 04 नाल 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 12 बोर व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01-01 खोखा कारतूस 12 व 315 बोर, 06 बट लोहा अधबने 12 व 315 बोर व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा अवैध शस्त्र/शस्त्र फैक्ट्री की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा के नेतृत्व में थाना भोजपुर पुलिस टीम द्वारा रविवार को थाना भोजपुर क्षेत्रांतर्गत गणेशपुर भोजपुर मार्ग पर बन्द पडे ईट भटठे के खण्डहर में अवैध शस्त्र बनाते हुये एक आरोपी अनीश पुत्र हनीफ निवासी मौहल्ला जामा मस्जिद कस्बा व थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 03 बने तमंचे 12 बोर व 04 बने तमंचे 315 बोर, 01 देशी पोनिया 12 बोर, 01 देशी बन्दूक 12 बोर (कुल बने 09 तमंचे/बन्दूक), 08 नाल 12 बोर एवं 04 नाल 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 12 बोर व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01-01 खोखा कारतूस 12 व 315 बोर, 06 बट लोहा अधबने 12 व 315 बोर, 01 हथौडी, 03 रेती, 01 संडासी लोहा, 01 टूटा ब्लैड, 02 छैनी लोहा, 04 टुकड़ा सरिया, लोहा पीटने का पट्टा चाप बनाने के लिये, 06 लकडी के टुकड़े, गाटर का टुकड़े की निहाई, 01 धोकनी लोहा, कोयला जला अधजला करीब 02 कि0ग्रा0, 01 लोहा कसने का शिकंजा, रेगमाल के टुकडे, पैट्रोमेक्स 02 लीटर का लाईट वाला, लोहे की दो पत्ती व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये है।
पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव होने वाले है जिसमे तमंचो की मांग लोग करते है, तमंचो से उसे अच्छी खासी कीमत मिल जाती है। लोगों की मांग के अनुसार व उन्हे तमंचे बना के देता है। जिन्हे वह अच्छे दामो में बेचकर अधिक आर्थिक लाभ कमा लेता है।
Mar 31 2024, 18:59