नवादा की बेटी सपना ने किया कमाल, मैट्रिक परीक्षा में 483 अकं लाकर बिहार में पाई छठा स्थान
नवादा :- बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार प्रदेश के अंदर टॉप टेन में 51 स्टूडेंट ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। जिसमें नवादा जिले की सपना कुमारी भी शामिल है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जारी मैट्रिक परीक्षा परिणाम में नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के नावाडीह गांव के सुधीर चौरसिया की पुत्री सपना कुमारी ने 483 अंक लाकर पूरे बिहार में छठा स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। सपना की सफलता के बाद मोबाइल पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।
सपना अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों के साथ माता- पिता व परिवार वालों को देते हुए बताया कि कठिन परिश्रम से इस मुकाम को कोई भी हासिल कर सकता है। सपना कहती है कि परीक्षा परिणाम से बहुत खुश हूं तथा आगे की पढ़ाई पूरी कर सकूं इसके लिए भगवान से प्रार्थना करती हूं।
सपना की सफलता से नवादा जिले की शिक्षा को नया आयाम मिला है। उसकी सफलता की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
Mar 31 2024, 18:23