चहुंमुखी विकास के लिऐ नई शिक्षा नीति-2020 अत्याधिक उपयोगी : डीआईओएस
![]()
ललितपुर। केन्द्र एवं राज्य सरकार के आदेशों के अनुपालन में निदेशक एस.सी.ई.आर.टी. उ.प्र. एवं शिक्षा निदेशक (मा.) उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा निर्गत निदेर्शों के अनुक्रम में माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों का 03 दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न घटकों को उपयोगी बनाये जाने के लिये प्रशिक्षण प्रदान किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के लिए माध्यमिक शिक्षकों का अभिमुखीकरण, तीन दिवसीय प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान माध्यमिक शिक्षकों से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं राष्ट्रीय पाठयचर्या की रूपरेखा 2023 के विभिन्न प्रावधानों के बारे में विस्तार पूर्वक विमर्श किया गया। प्रशिक्षण संदर्भदाता डायट प्रवक्ता विनोद बबेले, प्रशिक्षण प्रभारी प्रवक्ता उमा चौबे, जीआईसी प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र कुमार, जीआईसी माताटीला प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार, जीजीआईसी प्रधानाचार्या पूनम मलिक, जीजीआईसी तालबेहट प्रधानाचार्या अंजना वर्मा, जीआईसी महरौनी प्रधानाचार्या शीलम गुप्ता, जीआईसी दावनी प्रधानाध्यापक कोमल सिंह नरवरिया, जीआईसी माताटीला प्रवक्ता अवधेश मौर्या, जीआईसी जखौरा प्रवक्ता उत्तम वर्मा द्वारा प्रशिक्षण के दौरान माध्यमिक शिक्षा की परिपेक्ष्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 राष्ट्रीय पाठयक्रम की रूपरेखा- पाठयचर्चा एवं शिक्षण शास्त्र, भारतीय ज्ञान प्रणाली समावेशी शिक्षा शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में अकादमिक नेतृत्व शिक्षा में प्रौद्योगिकी साइबर सुरक्षा व नैतिकता आकलन व मूल्यांकन इत्यादि विषयों पर विभिन्न सत्रों का संचालन किया गया।
समापन समारोह में डीआईओएस/डायट प्राचार्य ओ.पी. सिंह ने शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के समय में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सभी शिक्षाकगणों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं राष्ट्रीय पाठयचर्या की रूपरेखा 2023 का विस्तृत अध्ययन करने, समावेशी शिक्षा, शिक्षा अधिगम प्रणाली, सामुदायिक सहभागिता, बालिका शिक्षा पर जोर देने, बच्चों में कम्पटीशन की भावना प्रेरित करना, नवीन सत्र 2024-25 का प्रचार-प्रसार घर-घर जाकर एवं विज्ञापन के माध्यम से देने का निर्देश दिया ताकि एक बेहतर समझ के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयन किया जा सकें। अन्त में सभी प्रतिभातिगयों को डायट प्राचार्य द्वारा प्रशिक्षकों का प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
Mar 31 2024, 18:22