/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz कारस देव -एक गौ रक्षक देवता पशु-पक्षियों की व्याधि ओर उनके उपचार के लिए अकेले कारसदेवता का नाम आता Lalitpur1
कारस देव -एक गौ रक्षक देवता पशु-पक्षियों की व्याधि ओर उनके उपचार के लिए अकेले कारसदेवता का नाम आता

ललितपुर। चाय की चकल्लस ने बुंदेलखंड के लोक देवता, पशु पक्षियों के रक्षक कारसदेव के बारे में परिचर्चा आयोजित करते हुए बताया कि कारसदेव पशुओ में गौ-रक्षक के साथ लोक रक्षक देवता माने गए है। भाद्रपक्ष की चतुर्थी को रात के 12 बजे उनका जन्म होना मानकर इस दिन इनकी विशेष पूजा की जाती है और भक्त रातभर ढांक (डमरू) जैसे आवाज के साथ विचित्र घुन में गोटें (गीत) गाते है, जिसमे कारसदेव के जन्म से लेकर बाल्यावस्था, युवावस्था के शौर्य का सुंदर चरित्र सुनने को मिलता है।

पशु-पक्षियों की व्याधि और उनके उपचार के लिए अकेले कारसदेवता का नाम आता है जो विशेष रूप से गौधन भैस आदि जानवरों को किसी कीड़े द्वारा सतानें, सर्प द्वारा डसने, किसी भी तंत्र-मंत्र ओघड़-मसान द्वारा प्रताडि़त करने पर उस जानवर की फरियाद कारसदेव के चबूतरे पर करने से, उस पशु का दूध अर्पित करने से वह जानवर स्वस्थ हो जाता है। चंदेलों के शासनकाल में कारसदेव की गोटों में उन्हे शंकर का अवतार मानकर स्थानीय देवों में शामिल किया गया है।

बुंदेलखंड के कण कण में कारस देव

आल्हा खण्ड से बुंदेलखंड तक आल्हा की गाथाओं, कारसदेव की गोटों, कजरीयन के राछरे, गहनई और कन्हैया आदि में इन देवों का उल्लेख मिलता है। बुंदेलखंड में गोपालक देवता के रूप में कारसदेव की पूजा की जाती है जो समूचे ब्रजमण्डल सहित बुंदेलखण्ड, मालवान्चल के हर शहर, कस्बे, जनपद व गांव में गौ-पालक, यादव, अहीर, ग्वाला, गुर्जर, गड़रिया, कुशवाहा आदि समाजों द्वारा भाद्रपक्ष को खीर पूड़ी से पूजे जाते है। इसके अलावा पूजा में दूध, दही, शुद्ध घी चढ़ा कर कारसदेव से अपने-अपने पशुओं के निरोगी रहने और सभी तरह की बाधाओं से मुक्त रखने की प्रार्थना की जाती है।

कारसदेव सच्चे अर्थों में पशुओं के रक्षक वीर योद्धा थे। यही कारण है कि उनकी मढिय़ा के सामने घोड़ा प्रतीक रूप में खड़ा किया जाता है और मान्यता है कि कारसदेवता घोड़े पर चढ़कर गोहंतायो से युद्ध कर पशुओं की सुरक्षा करते थे।

लोक देवता की जन्मकथा

कारस देव का जन्मकाल ग्यारहवी-बारहवी सदी के मध्य माना गया है जहा उनके नाम के साथ हीरामन का भी। उल्लेख मिलता है जो कारस देव के साथ गाय चराने जंगल जाया करते थे। कारसदेव के जन्म को लेकर अनेक किवदंतिया प्रचलित है जिसमें बुंदेलखंड के ग्राम झांज के गुर्जर परिवार में एक निसंतान सरनी माँ का जिक्र किया गया है कि उन्होने 12 वर्ष तक शिवजी की कठोर तपस्या निराहार रहकर की थी। एक दिन सुबह सरोवर में सरनी माँ को एक विशाल कमल का फूल दिखा जिस पर एक सुंदर सा शिशु बालक लेटा हुआ था जिसे सरनी माँ ने शिवजी की कृपा मानकर गोद में ले लिया ओर पुचकारने लगी। सरनी की एक पुत्री ऐलादी का परिचय एक गोट में मिलता है जो वीरांगना थी - बारा बरस तपिया तपी, करें न अन्न आहार। सरनी गई स्नान खों, अहेले तला के पार। कमल पर पौर्ढो राजकुमार, सौ-सौ दल कमला खिले, भ्रमर रहे गुंजार। एक कमल पर ऐसे लगे, जैसे दियला जले हजार॥ कमल पर पौर्ढो राजकुमार॥ उठा सरनी ओली लये, कारस को पुचकार जप-तप सब पूरन भये, मोरी शिव ने सुनी पुकार। कमल पर पौर्ढो राजकुमार॥ संसार में प्राय: हर आदमी अधूरा है ओर वह थक हारकर हताश हो जाता है तब देवी देवताओं की शरण में पहुंचकर मानसिक तुष्टि पाता है जो देवता के प्रसाद या वरदान की तरह उसके अंतस को आनंद से भर देती है।

सरनी माता कारसदेव को लेकर घर गई जहा उन्हे लाड प्यार से पाला। कारसदेव के हीरामन ओर सूरजपाल नाम के दो चचेरे भाई का उल्लेख मिलता है जो बहुत ही साहसी ओर वीर थे उनके पास अपार गोधन था जिसे तीनों मिलकर गाये चराने जाते थे। कारसदेव की गोटों में इसका वर्णन किया गया है। जनम के कारसदेव कनईया, पतों भेद काऊये नईया। ऐलादी ने बारह बरस सेवा कर लई, भोला अड्बंगेनाथ की।। ताली खुली भोला अड्बंगेनाथ की, आज कौ माँगों पाव। ऐलादी ऐसे वीर मांग रई, गईयन के चरैया धोरी की रखैया। सूरजपाल के भैया, जेठी बल पाय॥ परिचर्चा का समापन करते हुए परिचर्चा संयोजक पर्यावरणविद् पुष्पेन्द्र सिंह चौहान ने बताया की हमारी अनुसंधान विंग जल्दी ही बुंदेलखंड के लोक देवताओं की सूची उनके स्थान, चबूतरों की जानकारी के साथ प्रकाशित करेंगी और सरकार से उन्हें उचित संरक्षण के लिए आग्रह करेंगी।

*आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे दो भाई दबोचे गए*

ललितपुर-आईपीएल मैच को लेकर जिले में इन दिनों सट्टे का बाजार गर्म है। शॉर्टकट से कम समय में अधिक रुपया कमाने के चक्कर में युवा आईपीएल मैच में तमाम प्रकार से सट्टा लगा रहे हैं।

इतना ही नहीं पुलिस भले ही आईपीएल के सट्टा लगाने वालों पर लगातार कार्यवाहियां कर रही है, लेकिन बावजूद इसके सटोरियों के बाजार गुलजार होते नजर आ रहे हैं। शहर में अभी भी कई स्थान ऐसे हैं, जहां आईपीएल में सट्टा लगाकर युवाओं को बर्बाद करने का कार्य बेखौफ होकर किया जा रहा है। बीती देर रात कोतवाली पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगा रहे दो शातिर सटोरियों को मोहल्ला वंशीपुरा से धर दबोचा है।

बताया गया है कि उप निरीक्षक अनुराग शर्मा अपने साथ उप निरीक्षक सोनू कुमार के साथ मोटर साइकिल से चौकी सदर क्षेत्र में रात्रि गश्त पर थे। इस बीच वह गश्त करते हुये मोहल्ला बड़ापुरा पहुंचे, जहां एक मुखबिर ने मोटर साइकिल रूकवाकर बताया कि नाला उस पास मोहल्ला वंशीपुरा पुल के पास खड़े होकर दो लड़के नम्बर लगवाकर आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुये उप निरीक्षक अनुराग शर्मा व सोनू कुमार मौके पर जा पहुंचे। यहां पुलिस को आता देख मौके पर खड़े दोनों बदमाशों ने भागने का भरशक प्रयास किया, लेकिन उन्हें दबोच लिया गया। पकड़े गये सटोरियों ने अपना नाम मोहल्ला छत्रसालपुरा निवासी अनुज जैन उर्फ बाटू व राहुल जैन पुत्रगण सुनील कुमार जैन बताये गये। पुलिस ने पकड़े गये दोनों सटोरियों के पास से कुल 1660 रुपये की नकदी, 4 सट्टा पर्ची, दो मोबाइल फोन, 2 पेन बरामद किये हैं। पुलिस ने दोनों सटोरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

बानपुर में भी पकड़ा गया सटोरिया

थाना बानपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आईपीएल मैच को लेकर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे नितिन जैन पुत्र शिखरचंद्र जैन को हिरासत में लिया है। पुलिस ने नितिन के पास से मोबाइल फोन, सट्टा लिखा हुआ ऑनलाइन और 5670 रुपये नकद बरामद किये हैं। सटोरियों को पकडऩे वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, उप निरीक्षक मनीष कुमार शुक्ला, कां.कनिष्क बघेल व कां.मनीष कुमार शामिल रहे।

*पेयजल समस्या का निरीक्षण करने पहुंचे जल संस्थान के अधिशासी अभियंता*

ललितपुर- गर्मी शुरू होते ही शहर में पेयजल संकट गहराने लगा है। वार्ड नंबर 17 सिविल लाइन द्वितीय में कई स्थानों पर कई दिनों से पानी नलों में नहीं टपका है। पानी नहीं आने से मोहल्लेवासी बंूद-बूंद को परेशान हो रहे हैं। दूर दराज से पानी लेने को मजबूर हैं। वार्ड के पार्षद ने पेयजल समस्या की सूचना जल संस्थान के अधिशासी अधिकारी को दी, जिसके बाद अधिशासी अभियंता ने शुक्रवार की सुबह वार्ड नंबर 17 में पहुंचकर पेयजल समस्या को देखा और मोहल्लेवासियों से वार्ता कर समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया। सिविल लाइन द्वितीय वार्ड नंबर 17 में पेयजल समस्या को लेकर शुक्रवार की सुबह 7 बजे अधिशासी अभियंता जल संस्थान शिवराज वर्मा वार्ड में पहुंचे। उन्होंने देवगढ़ रोड स्थित आरएमएस वाली गली व ओवरब्रिज के पास पहुंंचकर लोगों से वार्ता की।

इस दौरान मौके पर मौजूद पार्षद कुन्दन पाल ने पेयजल समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि कई वर्षो से क्षेत्र में पेयजल समस्या बनी हुयी है। जिससे लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि दूर दराज में लगे हैंडपंपों से पानी लाना पड़ रहा है। क्षेत्र में लगे हैंडपंप भी खराब पड़े हैं, टैंकर भी कई कई दिनों तक नहीं पहुंच रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि कपिल गेस्ट हाऊस के पीछे रवि चौबे, राजू चौबे के मकान के पास, वर्णी कालेज व क्षेत्रपाल मंदिर के पीछे, पुराने सूचना केन्द्र के पास पेजयल समस्या होने लगी है। इस दौरान अधिशासी अभियंता जल संस्थान ने पेयजल समस्या के निदान का आश्वासन दिया।

एसपी ने हजरत बाबा शदनशाह उर्स मेला की तैयारियों का जायजा लिया

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा हजरत बाबा शदनशाह उर्स मेला की तैयारियों का जायजा लिया गया। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाबा सदन शाह उर्स मेला आयोजन 31 मार्च से 04 अप्रैल 2024 तक प्रस्तावित है। एसपी द्वारा संपूर्ण मेला परिसर में भ्रमण किया गया तथा उर्स कमेटी, आयोजकों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया।

साथ ही आयोजकों से मेला को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराये जाने हेतु अपील की गयी। एसपी द्वारा उर्स मेला में लोगो की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था हेतु क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटियां लगाने हेतु व समय समय पर ड्यूटियां चैक करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। एसपी द्वारा सम्पूर्ण मेला परिसर की ड्रोन कैमरे से निगरानी हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। प्रभारी यातायात को यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

एसपी व सीओ ने शहर भर में किया पैदल मार्च

ललितपुर। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक, क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, एसडीएम सदर व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका तथा पैरामिलिट्री के साथ सदन शाह के मजार से घुसियाना मस्जिद, जेल चौराहा, अजीतपुरा, महावीरपुरा, रावरपुरा, मऊठाना, इमाम चौक, नदीपुरा, आजाद चौक होते हुए गोविंद नगर से टेल्को ग्राउंड से कैलगुआं चौराहा से होते हुए आजाद चौक से शनिचरा चौराहा, घंटाघर, जीआईसी से होते हुए जिला अस्पताल और जिला अस्पताल से वापस सदन शाह तक एरिया डोमिनेशन किया गया।

ताकि लोगों में यह विश्वास बहाल किया जा सके कि आगामी लोकसभा चुनाव भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष एवं स्वतंत्र कराया जाएगा। साथ ही जुम्मे की नमाज सकुशल संपन्न कराने के लिए भी विभिन्न मस्जिदों पर भ्रमण किया गया।

अवैध शस्त्रों की फैक्ट्री के साथ पकड़ा गया अंतर्राज्जीय इनामिया बदमाश

ललितपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के ऐन पहले ललितपुर पुलिस ने अंतर्राज्जीय इनामिया बदमाश के साथ अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भाण्डा फोड़ किया है। पुलिस ने इनामिया बदमाश के पास से तीन देशी तमंचा 315 बोर व एक देशी रिवाल्वर 32 बोर व एक देशी तमंचा 315 बोर अर्द्धनिर्मित व दो जिन्दा कारतूस बरामद किये हैं।

मामले को लेकर बताया गया है कि एडीजी कानपुर जोन, डीआईजी झांसी परिक्षेत्र के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन में एएसपी अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी तालबेहट कुलदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना तालबेहट पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर 25 हजार रुपए के इनामिया बदमाश थाना तालबेहट के ग्राम खांदी के मजरा बंदेसरा निवासी लाखन सिंह पुत्र करतार सिंह यादव को पवागिरि जैन मन्दिर से सरखडी व पवागिरि के जंगल थाना तालबेहट से मय 3 अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद देशी रिवाल्वर 32 बोर व एक अदद देशी तमंचा 315 बोर अर्द्धनिर्मित व 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व आस पास अर्धनिर्मित शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है।

बताया कि पकड़े गये बदमाश लाखन सिंह के कब्जे से अवैध शस्त्र एवं शस्त्र बनाने के उपकरण, सामग्री की बरामदगी के आधार पर थाना तालबेहट में धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। जानकारी देते हुये अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि लाखन सिंह गंभीर धाराओं में वांछित अपराधी है। उसके खिलाफ तालबेहट पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था, वहीं मध्य प्रदेश के थाना ओरछा जिला टीकमगढ़ में भी लूट के अभियोग में 11 वर्षों से लगातार फरार चल रहा था एवं 5 हजार रुपये का इनामिया घोषित अपराधी है। इसके अलावा थाना तालबेहट का लिस्टेड सक्रिय अपराधी है।

पकड़े गये बदमाश लाखन सिंह ने पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि वह अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुये अलग-अलग राज्यों में ले जाकर इन्हें बेच देता था। बताया कि 29 मार्च की रात में वह देशी तमंचे तैयार कर रहा था। तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसने बताया कि उसका एक संगठित गिरोह है, जिसमें वह अन्य साथियों के साथ मिलकर इन्ही अवैध शस्त्रों का प्रयोग करके लूटपाट की घटनाये कारित करते हैं। लगभग 05 महीने पहले वह अपने साथी संतोष यादव पुत्र प्रकाश यादव ने लूट की योजना बनाते समय हमारी मुठभेड़ पुलिस से हो गयी थी जिसमें हम लोगो ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया था, जिसमें मेरे साथी संतोष को पुलिस ने पकड़ लिया था और वह भाग गया था और तभी से फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि लाखन सिंह के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। शातिर बदमाश को पकड?े वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक तालबेहट हरिशंकर चन्द, निरीक्षक हरिशंकर, उप निरीक्षक बलराम सिंह, उप निरीक्षक प्रवीण, कां.शुभम तिवारी, कां.पुष्पेन्द्र सिंह, कां.योगेश सिंह, कां.महिपाल सिंह आदि शामिल रहे।

सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से बचें : एडीएम

ललितपुर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ के पत्र के क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि./रा. अंकुर श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुस्तकों/सामग्रियों की छपाई के लिए इन्वायरमेन्ट सस्टेनेबिलिटी (पर्यावरण स्थिरता) और व्यापक मापदंडो के प्रति भारत निर्वाचन आयोग की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने के लिए दिशा निर्देश उपलब्ध कराये गये हैं। आयोग ने राजनीतिक दलों के साथ-साथ अधिकारियों को पर्यावरण - मुक्त चुनाव की दिशा में आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी गयी है। उन्होंने बताया कि सीईओ, डीईओ द्वारा संदर्भ, उपयोग के लिए रूपरेखा तैयार की गयी है, जिसके अंतर्गत आज के विश्व में पर्यावरण संबंधी चिंताएं अधिक महत्वपूर्ण हो गई हैं, निर्वाचन आयोग भी चुनाव में गैर-जैव निम्नीकरणीय सामग्रियों के उपयोग के कारण होने वाले पर्यावरणीय खतरों के मुद्दे पर बहुत चिंतित है। इस संबंध में आयोग राजनीतिक दलों के साथ-साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को पर्यावरण अनुकूल चुनाव की दिशा में आवश्यक कदम उठाने के लिए सलाह जारी की है।

उन्होंने बताया कि हाल ही में उपरोक्त निदेर्शों और न्यायालय के निदेर्शों को संकलित किया गया है, और अनुपालन के लिए दिनांक 18 अगस्त 2023 के परिपत्र द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों को प्रसारित किया गया है। ईसीआई द्वारा जारी सभी सलाह और इस मामले में प्रसारित न्यायालय के निदेर्शों का ईमानदारी से पालन करने के लिए कहा गया है। यहां यह उल्लेख करना उचित होगा कि पर्यावरण अनुकूल चुनाव दुनिया भर के विभिन्न देशों में लोकतंत्रों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। इस नेक उद्देश्य के लिए क्या करें और क्या न करें का दायरा बढ़ाया जा रहा है, जिसमें राजनीतिक दलों के साथ-साथ चुनाव पदाधिकारियों द्वारा चुनाव सामग्री में प्लास्टिक का पहले उपयोग न करने से लेकर विभिन्न चरणों जैसे कि चुनाव पूर्व प्रचार, मतदान, मतगणना आदि शामिल है. के दौरान सामग्री की छपाई और अपशिष्ट प्रबंधन जैसे कार्य और पुस्तकों की भौतिक छपाई को कम करने और समय-समय पर ईसीआई द्वारा जारी सामग्री अनुदेशों की छपाई में पर्यावरण अनुकूल उपायों की बढ़ावा देने के लिए संदर्भ /उपयोग के लिए रूपरेखा जारी की गयी है।

बताया कि बड़े पैमाने पर चुनाव प्रक्रिया पर सामान्य सिद्धांत अपशिष्ट का पृथक्करण में सभी चुनाव प्रक्रियाओं और आयोजनों में केवल पर्यावरण अनुकूल सामग्रियों का उपयोग करें और सिंगल यूज प्लास्टिक से पूरी तरह बचें। विभिन्न प्रकार के कचरे का पृथक्करण सुनिश्चित करना। मतदान केंद्रों और अभियान कार्यक्रमों में स्पष्ट और दृश्यमान संकेतक स्थापित करना ताकि लोगों को विभिन्न प्रकार के कचरे, जैसे कि पुनर्चक्रण योग्य, जैविक अपशिष्ट और गैर-पुनर्चक्रण योग्य अपशिष्ट का निपटान कहां किया जाए, के बारे में मार्गदर्शन किया जा सके। विभिन्न प्रकार के कचरे के लिए अलग-अलग संग्रह डिब्बे प्रदान करना, जिसमें पुनर्चक्रण योग्य वस्तुओं (जैसे कागज, प्लास्टिक, कांच और धातु), जैविक अपशिष्ट (जैसे खाद्य कचरा और जैवनिम्नीकरणीय सामग्री), और गैर-पुनर्चक्रण योग्य कचरे के डिब्बे शामिल हैं । कचरे के प्रबंधन पर कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि एकत्र किए गए प्रत्येक प्रकार के कचरे के लिए पर्याप्त निपटान सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिसमें पुनर्चक्रण सुविधाएं और खाद डिब्बे शामिल हैं। यह सुनिश्चित किया जाये  कि इसे सही ढंग से लागू किया जा रहा है।

कचरा संग्रहण और पृथक्करण प्रक्रिया की नियमित रूप से निगरानी करें और संग्रह डिब्बे और सुविधाओं का निरंतर रखरखाव उपलब्ध करायें। बताया कि यह सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय अपशिष्ट प्रबंधन कंपनियों या पुनर्चक्रण सुविधाओं के साथ साझेदारी करें कि अलग किए गए कचरे को ठीक से एकत्र किया जाए और पर्यावरणीय रूप से जिम्मेदार तरीके से संसाधित और पुनर्चक्रित किया जाए या उसका निपटान किया जाए। चुनाव अवधि के दौरान अपशिष्ट पृथक्करण के महत्व को बढ़ावा देने और पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं में भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय समुदायों और हितधारकों के साथ जोड़ा जाये। बताया कि कागज का अल्पीकरण किया जाये जिसमें मतदान केंद्रों पर मतदाता सूचियों और चुनावी सामग्री के लिए कागज का उपयोग कम से कम करें। दस्तावेजों की अनावश्यक छपाई को कम करने के लिए मुद्रण से पहले दस्तावेज का पूर्वावलोकन, डबल साइड प्रिटिंग, लेआउट का अनुकूलन, मुद्रण का केंद्रीकरण आदि जैसी कुशल प्रथाओं को लागू किया जाय। पारंपरिक कागज-आधारित सामग्रियों की तुलना में ई-पुस्तकों और इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों के उपयोग पर जोर दिया जाय। संचार और दस्तावेजीकरण के लिए इलेक्ट्रॉनिक तरीकों को अपनाने को प्रोत्साहित किया जाय।

उन्होंने यह भी बताया कि कागज के उपयोग को कम करने का प्रयास करते समय यदि कागज के उपयोग की कोई वैधानिक आवश्यकता है तो उसे समाप्त नहीं किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईंधन का अल्पीकरण के सम्बन्ध में बताया कि परिवहन के लिए पर्यावरण- अनुकूल वाहनों के उपयोग को बढ़ावा दिया जाय, कारपूलिंग और सार्वजनिक परिवहन को प्रोत्साहित किया जाय, अभियानों के लिए नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के उपयोग को प्रोत्साहित किया जाय। चुनाव अधिकारियों और मतदाताओं द्वारा तय की गई कुल दूरी को कम करने के लिए मतदान स्थानों को समेकित करना होगा। उन्होंने जागरुकता उपाय, सीबी, स्वीप गतिविधियों पर बताया कि कार्यान्वित की जा रही पर्यावरण- अनुकूल पहलों के बारे में मतदाताओं को जानकारी प्रसारित किया जाय। मतदाताओं को चुनाव संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना, चुनाव अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों में पर्यावरण जागरूकता मॉड्यूल को एकीकृत करना पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं का पालन करने के महत्व पर निर्वाचन कार्मियों को शिक्षित करना है। पर्यावरणीय जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय अधिकारियों, गैर सरकारी संगठनों और सामुदायिक समूहों के साथ मिलकर काम किया जाय। सतत इवेंट प्रबंधन में विशेषज्ञता वाले संगठनों के साथ साझेदारी की तलाश किया जाय।

चुनाव अभियानों और मतदाता शिक्षा के लिए डिजिटल प्लेटफार्मों और सोशल मीडिया के उपयोग को प्रोत्साहित किया जाय। वर्चुअल टाउन हॉल और आॅनलाइन चर्चा को बढ़ावा देकर भौतिक साइनेज और बैनरों पर निर्भरता को कम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाय। उम्मीदवारों को पारंपरिक डाकों के बजाय डिजिटल संवाद पत्र और ईमेल अपडेट का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाय। बताया कि भारत निर्वाचन आयोग में पुस्तकों सामग्रियों की छपाई के लिए उपरोक्त के अलावा व्यापक मापदंड निर्धारित हैं जिसमें आयोग संबंधित सीईओ को पुस्तकों सामग्री की अधिकतम केवल 2 प्रतियां जारी करेगा और सीईओ के पास आर्थिक कारकों और अधिकारियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त प्रतियां मुद्रित करने की छूट होगी। प्रत्येक राज्य की आगे की आवश्यकताएं अलग-अलग होती हैं, इसलिए, यदि सीईओ को अधिक मुद्रित पुस्तकों की आवश्यकता होती है, तो वे ईसीआई द्वारा निर्धारित व्यापक मापदंडों को ध्यान में रखते हुए और इस उद्देश्य के लिए ऐसा कर सकते हैं। सीईओ इसकी छपाई / वितरण की निगरानी के लिए एक समिति का गठन कर सकते हैं। इसके अलावा ईसीआई का आईटी प्रभाग प्रत्येक पुस्तक / निर्देश के लिए ई-पुस्तकें बनाएगा ताकि उन्हें ईसीआई वेबसाइट पर सूचीबद्ध किया जा सके। ई-पुस्तकों के लिए एक समर्पित अनुभाग स्थापित किया जाएगा। संबंधित सीईओ यह सुनिश्चित करेंगे कि इसे उनकी वेबसाइट पर उचित ढंग से प्रदर्शित किया जाए। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अपेक्षा की गयी है कि इन दिशा निदेर्शों को लागू करने में सभी संबंधित पक्षों का सक्रिय सहयोग अपेक्षित होना अति आवश्यक है।

वरिष्ठ पत्रकार पं.सुरेन्द्र नारायण शर्मा का निधन,आकस्मिक निधन से दौड़ी शोक लहर

ललितपुर। तीन-चार दशकों तक जिले की पत्रकारिता के मार्फत जिले में विकास की धारा को धरातल पर लाने के लिए अविरल कार्य करने वाले वरिष्ठ पत्रकार पं.सुरेन्द्र नारायण शर्मा जी का शुक्रवार को सुबह आकस्मिक निधन हो गया। प्रेस क्लब (रजि.) के संरक्षक पद पर रहते हुये कई गंभीर मुद्दों पर निर्णय लेकर जिले में पत्रकारिता की दिशा और दशा को तय करने और अपने हंसमुख स्वभाव से सभी के हृदयतल में राज करने वाले महान समाजसेवी पं. सुरेन्द्र नारायण शर्मा के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर शोक लहर मानों करंट की तरह पूरे जिले में दौड़ गयी।

उनके चाहने वालों, शुभचिन्तकों, समाजसेवियों, राजनेताओं, व्यापारियों, अधिवक्ताओं, पत्रकारों, अधिकारियों का जमाबड़ा उनके आजादपुरा स्थित आवास पर लग गया। हर कोई पं.सुरेन्द्र नारायण शर्मा जी के आकस्मात निधन की खबर को सुनकर इस पर यकीन नहीं कर पा रहा था। लम्बे समय तक उत्तर प्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त पत्रकार रहते हुये उन्होंने सदैव जिले के विकास और उन्नति को लेकर ही कार्य किया। पत्रकारों व प्रशासन के बीच जब भी कोई मतभेद हुये तो ऐसी विषम परिस्थितियों को भी आसानी से संभालते हुये दोनों ओर से पहल करते हुये जिले में सामाजिक समरसता कायम रखने का काम किया। पं.सुरेन्द्र नारायण शर्मा के आकस्मिक निधन पर यही माना जा रहा है कि अब जिले की पत्रकारिता में एक युग का अंत हो गया है। जहां उनके आदर्श सदैव पत्रकारों के मध्य प्रासांगिक रहेंगे तो वहीं उनके जाने से यह कमी अपूर्णीय रहेगी। जिले के प्रेस क्लब (रजि.) के पदाधिकारियों व सदस्यों की ओर से संरक्षक रहे पं. सुरेन्द्र नारायण शर्मा जी को शत-शत नमन करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित।

मीठी कलम के अनथके योद्धा : सिद्धार्थ शर्मा

हमारे मार्गदर्शक एवं संरक्षक पूजनीय चाचाजी पं सुरेन्द्र नारायण शर्मा लगातार आधी शती तक प्रदेशीय और राष्ट्रीय स्तर के सर्वप्रिय पत्रकार रहे। प्रारम्भिक समय में जब वे चुस्त-दुरुस्त रहे, उन्होंने पत्रकार जगत के महान पुरोधा के. विक्रम राव से गहरी निकटता और मार्गदर्शन प्राप्त किया। अपनी जीवन में कभी भी अपनी कलम से न तो किसी का दल दुखाया और न ही किसी के स्वाभिमान पर चोट की। वे मनुष्य की परिस्थितिजन्य कमजोरियों से सदैव रूबरू रहते थे और उसके सुख-दुख को अपना ही सुख-दुख समझकर उत्पीड़ितों को गले लगा लेते थे। यद्यपि वे पत्रकारिता धर्म के सच्चे पुजारी थे परन्तु साथ ही नवोदित पत्रकारों की हौसला अफजाई भी बदस्तूर करते रहते थे। ऐसे शब्दसाधक पूज्यनीय चाचाजी जो चाचा से अधिक संरक्षक और मार्गदर्शक रहे। यह उदगार व्यक्त करते हुये उनके भतीजे सिद्धार्थ शर्मा ने उनकी पावन स्मृति में शत-शत नमन अर्पित किया है।

एडीएम ने फीता काटकर किया राखपंचमपुर मेले का शुभारम्भ

ललितपुर। विकास खण्ड जखौरा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम राखपंचमपुर में स्थित श्रीसिद्ध बाबा मन्दिर पर आयोजित मेले का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवासतव ने फीता काटकर किया। साथ में उपजिलाधिकारी चन्द्रभूषण प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, मेला प्रभारी तहसीलदार सदर नरेश चन्द्र, नायब तहसीलदार भानुप्रताप, ग्राम प्रधान राखपंचमपुर राजपाल सिंह यादव, प्रभारी निरीक्षक जखौरा मनोज मिश्रा, पुलिस मेला प्रभारी भारत सिंह यादव, सहायक मेला प्रभारी इन्दपाल सिंह कम्पनी कमान्डर मौजूद रहे। इसके बाद अपर जिलाधिकारी,  उपजिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, मेला प्रभारी तहसीलदार सदर, ग्राम प्रधान राखपंचमपुर सिद्ध बाबा मन्दिर पर पहुंचे, जहां पर पं.पंकज तिवारी, पं.सुशील कुमार शुक्ला ने बड़े ही विधि विधान व मन्त्रोंच्चार के बीच पूजन अर्चन कराया। इसके बाद एडीएम ने श्री सिद्ध बाबा की आरती की एवं सिद्ध बाबा की चमत्कारी मडि?ा के दर्शन किये और माथा टेककर अपने मंगलमय जीवन की कामना की।

मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को मेले की सभी व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिये, क्योंकि यह जिले का ऐतिहासिक मेला है और पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने मेले में सुरक्षा के लिये भारी पुलिस बल तैनात किया है। महिला पुलिस बल व सादा वर्दी में भी पुलिस बल को तैनात किया गया है। मेले में चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर, जिससे परिन्दा भी नहीं मार सकेगा। मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है और खोया पाया काउंटर बनाया गया है। सिद्ध बाबा मन्दिर परिसर व मेला में जगह जगह सीसीटीवी कैमरा लगाये गये है। मेले में अग्निशमन के लिये फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगी हुई है और मेले डीपी आरओ की तरफ से सफाई व्यवस्था के लिये पचास सफाई कर्मचारी लगे हुये है जो पच्चीस पच्चीस सफाई कर्मचारी दो सिफ्ट में साफ सफाई का काम करेंगे और श्रद्धालुओ को पानी पीने के लिये साठ मटका, पानी की चार मोटरे व जल संस्थान द्वारा पानी के टैंकर लगे हुये है और पाइप लाइन वाले नल भी लगे हुये है। यह मेला 2 अप्रैल तक चलेगा। राखपंचमपुर मेला में बड़ी दूर दूर से लाखो श्रद्धालु सिद्ध बाबा की चमत्कारी मडि?ा के दर्शन करने के लिये अपने आप खिचे चले आते है।

श्रीसिद्ध बाबा के मन्दिर में आकर माथा टेककर अपनी हाजिरी दर्ज कराकर सीदा, प्रसाद चढ़ाते है। श्री सिद्ध बाबा मन्दिर की ऐसी मान्यता है कि श्री सिद्ध बाबा की पवित्र भभूति राख फोड़ा फुन्सी पर लगाने से ठीक हो जाती है और शरीर को असाध्य चर्म रोगो से भी छुटकारा मिलता है। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकाने सज गई हैं इनमें बच्चों के मनोरंजन के लिये झूले भी लगायें गये है और खिलौने की दुकान भी लगी हुई है और सबसे प्रसिद्ध मिट्टी के बर्तनों की भी दुकानें सज गई है। श्री सिद्ध बाबा मन्दिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सिद्ध बाबा मन्दिर पर श्रद्धालुओं ने सुन्दरकाण्ड पाठ किया मेले में महिलाओं ने मिट्टी के बर्तनों की खूब खरीददारी की मेले में मेला प्रभारी तहसीलदार सदर नरेश चन्द्र, नायब तहसीलदार भानुप्रताप, ग्राम प्रधान राखपंचमपुर राजपाल सिंह यादव,प्रभारी निरीक्षक जखौरा मनोज मिश्रा, पुलिस मेला प्रभारी भारत सिंह यादव, सहायक मेला प्रभारी इंद्रपाल सिंह कंपनी कमांडर, सुशील कुमार शुक्ला सेवा निवृत्त, लेखपाल ब्रजकिशोर गुप्ता, लेखपाल संतोष सेन, लेखपाल राकेश पटेरिया, लेखपाल जिनेंद्र कुमार ,लेखपाल अरविंद कुमार, लेखपाल मोहनलाल, लेखपाल विक्रम सिंह निरंजन, लेखपाल संजीव कुमार मिश्रा, संग्रह अमीन राजेश कुमार तिवारी, राम नारायण साहू, गुलाब सिंह, विश्वनाथ शर्मा, तिलक सिंह, जगदीश सिंह,वीरन यादव मुकददम, वीरनराजपूत,ईदल, राघवेन्द्र, खिलान सिंह, कृपाल सिंह,विक्रमराजपूत,अशोक शर्मा, शिवप्रसाद,सरमन, बलराम, सुरेश,भगत,सुम्मेर बाबा, श्रीलाल विश्वकर्मा, घनश्याम, प्रदीप, केहर, दीपचंद कुशवाहा, सीताराम कुशवाहा, देवेन्द्र राय मेले की व्यवस्थाओं में लगे हुये है।

2025 तक टीवी मुक्त भारत बनाने की दिशा में नये-नये प्रयास जारी : क्षयरोग अधिकारी

ललितपुर। अपर निदेशक (क्षय)/राज्य क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य भवन लखनऊ के पत्र द्वारा इस वर्ष विश्व क्षयरोग दिवस के अवसर पर लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आचार संहिता को देखते स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार होली होने के कारण विश्व क्षयरोग दिवस 28 मार्च 2024 को मनाये जाने के निर्देश प्राप्त थे। जिसके क्रम में ककरूआ स्थित एक विद्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला क्षयरोग अधिकारी डा.रामनरेश सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2025 तक भारत को टी.बी. मुक्त बनाने का संकल्प लिया है और देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के लिये हर दिन नये-नये प्रयास किये जा रहे हैं।

कहा कि राज्यपाल की प्रेरणा से क्षयरोगियों को गोद लेने की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है यह एक अच्छी पहल है। इससे समाज में बहुत ही धनात्मक ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी का प्रयास है कि क्षयरोगी जल्दी से स्वस्थ हों और स्वस्थ होकर अन्य लोगों की भांति समाज की मुख्य धारा में जीवनयापन कर सकें। तथा इस वर्ष विश्व क्षयरोग दिवस 2024 की थीम पर भी चर्चा की गयी। परामर्शदाता डा.जे.एस. बक्शी ने बताया कि क्षयरोग को तपेदिक या टीबी भी कहा जाता है। यह बीमारी प्राचीन काल से ही चली आ रही है और लाइलाज बीमारियों में शुमार थी किन्तु वर्तमान समय में टी.बी. का पूर्ण इलाज संभव है नियमित दवा खाने से यह बीमारी पूरी तरह से ठीक हो जाती है। यदि इस बीमारी को प्रारंभिक अवस्था में नहीं रोका गया तो यह जानलेवा साबित हो सकती है। समय से इलाज नहीं लेने पर यह बीमारी धीरे-धीरे व्यक्ति को मारती है इसलिये लक्षण महसूस होते ही समय से इलाज शुरू हो जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि विश्व का हर चैथा रोगी भारतीय है और भारत का हर पांचवा क्षयरोगी उत्तर प्रदेश से है।

विश्व के कुल टी.बी. रोगियों का 30 प्रतिशत टी.बी. रोगी भारत में पाया जाता हैं तथा उनमे से लगभग 4 लाख मरीज प्रतिवर्ष मर जाते हैं। प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2018 में भारत को वर्ष 2025 तक टी.बी. मुक्त करने की घोषणा की गयी है। जिसके अंतर्गत वर्ष 2015 की तुलना में टी.बी. रोग में 90 प्रतिशत मृत्यु दर को कम करना, 80 प्रतिशत नये टी.बी. रोगियों को कम करना तथा टी.बी. रोग से ग्रसित परिवारों में टी.बी. के कारण होने वाले धन की बबार्दी में शून्य प्रतिशत की कमी लाना है। पी.पी.एम. कॉर्डिनेटर आदेश श्रीवास्तव ने बताया कि 24 मार्च को क्षयरोग दिवस इसलिये मनाया जाता है क्योंकि इस दिन जर्मन के फिजीशियन एवं माइक्रो बॉयोलॉजिस्ट सर राबर्ट कोच ने 24 मार्च 1982 को टीबी के जीवाणु की खोज की थी। यह खोज आगे इसके इलाज में बहुत सहायक बनी इसलिये विश्व भर में टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिये विश्व क्षयरोग दिवस के रूप में 24 मार्च को चुना गया। गोष्ठी में यह भी बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा संचालित की जा रही निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत क्षयरोगियों को 01 अप्रैल 2018 से इलाज के दौरान पोषण सहायता प्रदान करने हेतु रूपया पांच सौ का इन्सेंटिव प्रतिमाह प्रति रोगी की सहायता, उपचार के दौरान प्रदान की जाती है। इस दौरान जिला क्षयरोग अधिकारी डा.आर.एन.सोनी, परामर्शदाता टीबी डा.जे.एस. बक्शी, डा.लतिका सुडेले, डा.राजेन्द्र प्रकाश, अध्यापकगण, छात्र-छात्रायें, जिला क्षयरोग नियंत्रण केन्द्र से आदेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे। संचालन अध्यापक दीपक जैन ने किया।