*आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे दो भाई दबोचे गए*
![]()
ललितपुर-आईपीएल मैच को लेकर जिले में इन दिनों सट्टे का बाजार गर्म है। शॉर्टकट से कम समय में अधिक रुपया कमाने के चक्कर में युवा आईपीएल मैच में तमाम प्रकार से सट्टा लगा रहे हैं।
इतना ही नहीं पुलिस भले ही आईपीएल के सट्टा लगाने वालों पर लगातार कार्यवाहियां कर रही है, लेकिन बावजूद इसके सटोरियों के बाजार गुलजार होते नजर आ रहे हैं। शहर में अभी भी कई स्थान ऐसे हैं, जहां आईपीएल में सट्टा लगाकर युवाओं को बर्बाद करने का कार्य बेखौफ होकर किया जा रहा है। बीती देर रात कोतवाली पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगा रहे दो शातिर सटोरियों को मोहल्ला वंशीपुरा से धर दबोचा है।
बताया गया है कि उप निरीक्षक अनुराग शर्मा अपने साथ उप निरीक्षक सोनू कुमार के साथ मोटर साइकिल से चौकी सदर क्षेत्र में रात्रि गश्त पर थे। इस बीच वह गश्त करते हुये मोहल्ला बड़ापुरा पहुंचे, जहां एक मुखबिर ने मोटर साइकिल रूकवाकर बताया कि नाला उस पास मोहल्ला वंशीपुरा पुल के पास खड़े होकर दो लड़के नम्बर लगवाकर आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुये उप निरीक्षक अनुराग शर्मा व सोनू कुमार मौके पर जा पहुंचे। यहां पुलिस को आता देख मौके पर खड़े दोनों बदमाशों ने भागने का भरशक प्रयास किया, लेकिन उन्हें दबोच लिया गया। पकड़े गये सटोरियों ने अपना नाम मोहल्ला छत्रसालपुरा निवासी अनुज जैन उर्फ बाटू व राहुल जैन पुत्रगण सुनील कुमार जैन बताये गये। पुलिस ने पकड़े गये दोनों सटोरियों के पास से कुल 1660 रुपये की नकदी, 4 सट्टा पर्ची, दो मोबाइल फोन, 2 पेन बरामद किये हैं। पुलिस ने दोनों सटोरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
बानपुर में भी पकड़ा गया सटोरिया
थाना बानपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आईपीएल मैच को लेकर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे नितिन जैन पुत्र शिखरचंद्र जैन को हिरासत में लिया है। पुलिस ने नितिन के पास से मोबाइल फोन, सट्टा लिखा हुआ ऑनलाइन और 5670 रुपये नकद बरामद किये हैं। सटोरियों को पकडऩे वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, उप निरीक्षक मनीष कुमार शुक्ला, कां.कनिष्क बघेल व कां.मनीष कुमार शामिल रहे।
Mar 31 2024, 18:09