/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *उपजिलानिर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी* Ayodhya
*उपजिलानिर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी*

अयोध्य- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्णय के अनुसार जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के चुनाव में मतदाता को अपनी पहचान सिद्व करने के लिए अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा, परन्तु ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नही कर पाते है उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वैकल्पित फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा यथा-आधार कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, बैंको/डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये।

सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी(यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार है। यदि कोई मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदर्शित करता है, जो कि किसी अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी किया गया है। ऐसे एपिक भी पहचान स्थापित करने हेतु स्वीकृत किये जायेंगे। बशर्ते निर्वाचक का नाम, जहां वह मतदान करने आया है, उस मतदेय स्थल से सम्बंधित निर्वाचक नामावली में उपलब्ध होना चाहिए। फोटोग्राफ इत्यादि के बेमेल होने के कारण मतदाता की पहचान सुनिश्चित करना सम्भव न हों, तब मतदाता को उपरोक्त वैकल्पिक फोटो दस्तावेज को प्रस्तुत करना होगा। उपरोक्त किसी भी बात के होते हुये भी प्रवासी निर्वाचक, जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 20क के अधीन निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत है, उन्हें मतदान केन्द्र में उनके केवल मूल पासपोर्ट (तथा किसी अन्य पहचान दस्तावेज के आधार पर नही) के आधार पर ही पहचाना जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा हेतु मतदाता सूचना पर्ची बी0एल0ओ0 के माध्यम से मतदान तिथि से कम से कम 05 दिन पूर्व वितरित हों। मतदाता सूचना पर्ची पर मतदेय स्थल, मतदान का दिनांक व समय आदि का उल्लेख रहता है। मतदान सूचना पर्ची को मतदाता के पहचान दस्तावेज के रूप में नही माना जायेगा। मतदाता को अपनी पहचान सिद्व करने के लिए मतदाता सूचना पर्ची के साथ वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई 01 साथ लाना अनिवार्य होगा। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिरूद्व प्रताप सिंह ने दी है।

*चालक से मारपीट की पुलिस से शिकायत*

अयोध्या- ठेकेदार अखंड प्रताप सिंह के ड्राइवर साबिर से मारपीट व वाहन में तोड़फोड़, ठेकेदार अखंड प्रताप सिंह ने अज्ञात के खिलाफ थाना महाराजगंज में दी मुकदमा दर्ज करने की तहरीर, ड्राइवर साबिर ठेकेदार अखंड प्रताप सिंह के परिवार को आजमगढ़ से छोड़कर वापस लौट रहा था घर, थाना महाराजगंज के कुड़की गांव के पास हुई मारपीट व वाहन में तोड़फोड़, थाना गोसाईगंज के शेरवा घाट के रहने वाले हैं ठेकेदार अखंड प्रताप सिंह, थाना इनायतनगर के बारुन का रहने वाला है ड्राइवर साबिर।

*आर्य स्त्री समाज के होली मिलन समारोह में छिटका सनातन संस्कृति की छटा का रंग*

अयोध्या- अयोध्या में आज आर्य नारियों ने जातियों की सीमाओं को ध्वस्त कर सनातन संस्कृति का रंग बरसा कर बड़े उत्साह से होली मिलन समारोह का आयोजन किया।

आर्य स्त्री समाज के संयोजन में आयोजित इस होली मिलन समारोह में सनातन संस्कृति में शक्ति रूप में पूजित नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व करने वाली मातृशक्ति ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

आर्य स्त्री समाज की ओर से उर्मिला आर्य, जयश्री आर्य,मंजू आर्य, प्रेमलता आर्य,सहित सैकड़ों आर्य बहनों ने अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक होली पर्व को रामलला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद विराजमान होने के बाद आयी प्रथम होली में एक दूसरे को बड़े उत्साह से अबीर गुलाल लगाने के साथ जहां फगुआ गाया तो उस पर जम कर थिरके भी।

वेदपाठी मंजू शास्त्री आर्य ने बताया कि नूतन गर्ग आर्य, कंचन आर्य, संतोष त्रिपाठी, रीता अग्रवाल, ऊषा राजपाल, निर्मला जायसवाल, मंजुला वर्मा,पुषपा आर्य,उषा पाण्डेय,रेखा आर्य सहित उपस्थित सैकड़ों आर्य बहनों ने कुरीतियों से दूर रहने व धर्म की रक्षा का संकल्प लेते उन्होंने आह्वान किया कि पाश्चात्य संस्कृति के भोग विलास से अपने को बचा कर महान वसुधैव कुटुंबकम् की सनातन संस्कृति की रक्षा का संकल्प यदि हर घर की नारी शक्ति अपने हाथ में ले ले तो भारत अपने खोये हुए गौरव को शीघ्र ही प्राप्त कर लेगा।

आर्य स्त्री समाज की ओर से जयश्री टेकचंदानी ने हर घर की मातृशक्ति को आर्य समाज से जुड़ने व अपने परिवार के युवाओं को संस्कार वान बनाने हेतु आर्य समाज मंदिर में नियमित साप्ताहिक यज्ञ व उत्सवों में आने का भी आह्वान किया व कहा कि इसके नियमित सदस्य बने व देश के यशस्वी विद्वानों द्वारा दिये जा रहे ज्ञान के प्रकाश का लाभ उठाते जीवन स्तर को ऊंचा उठाये जिससे भारत वर्ष एक और श्रेष्ठ बन सके।

*सपा नेता मोहम्मद गैस अंसारी का निस्काशन हुआ रद्द*

अयोध्या- निष्कासन पर निष्ठा भारी पड़ी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 6 साल से पार्टी से निष्कासित सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद वैस अंसारी का निष्कासन वापस लेते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

विदित है कि गोसाईगंज से सपा के वर्तमान विधायक के विरोध के कारण छः वर्ष पूर्व समाजवादी पार्टी से उनका निष्कासन कर दिया गया था।वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के बदलने के बाद से अंबेडकर नगर लोकसभा से सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री लाल जी वर्मा, पूर्व मंत्री राम अचल राजभर पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, विधानसभा कमेटी के अध्यक्ष सियाराम निषाद, द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के संज्ञान में यह प्रकरण डालते हुए की इतने दिनों के निष्कासन में उनकी निष्ठा लगातार सपा में ही बनी रही जबकि सभी राजनीतिक दलों के लोगों ने उन्हें अपने दल में आने का न्योता दिया था किंतु वह किसी दल में न शामिल होकर सपा में ही अपनी निष्ठा बरकरार रखी जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा उन्हें समाजवादी गमछा पहनकर सम्मानित किया गया तथा यह आश्ववस्त किया गया कि आपकी कुर्बानी जाया नहीं जाने देंगे।

*बैंक कर्मी से हुई लूट का हुआ खुलासा*

अयोध्या- बैंक कर्मी से लूट का मामला, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चारों लुटेरे को किया गिरफ्तार, बीकापुर क्षेत्र के ही हैं चारों लुटेरे, कार में लिफ्ट देकर बैंक कर्मी से 24000 रूपए नगद व मोबाइल की हुई थी लूट, लूट के 20500 रुपए पुलिस ने किया बरामद, एक अवैध तमंचा भी किया बरामद।

लूट में प्रयुक्त स्विफ्ट कार भी किया बरामद, लुटेरो पर दर्ज हैं कई आपराधिक मुकदमे, कोतवाली बीकापुर क्षेत्र के खजुरहट के पास बैंक कर्मी को लिफ्ट देकर लूट के वारदात को दिया था अंजाम।

*चाणक्य परिषद का दो दिवसीय निशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार 31 मार्च से, सारी तैयारिया पूरी*

अयोध्या- अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित कृपा निधान तिवारी के नेतृत्व मे यज्ञोपवीत संस्कार 31 मार्च व 1 अप्रैल सूर्यकुंड दर्शन नगर मे होगा।कार्यक्रम की सारी तैयारिया पूरी हो गई है।

कार्यक्रम राष्ट्रपति पुरस्कृत आचार्य श्री नारायण झा वैदिक के निर्देशन में यज्ञोपवीत संस्कार वैदिक विधि विधान के अनुसार वैदिक विद्वानों द्वारा कराया जाएगा। 31 मार्च सुबह 10:00 बजे से पंचांग पूजन तथा प्रायश्चित कार्यक्रम शुरू होगा। संगठन की मजबूती पर विशेष बल दिया।

*अवध विवि द्वारा बीए, बीएससी, बीकाॅम व एमए, एमएससी, एमकाॅम सम सेमेस्टर के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तारीख घोषित*

अयोध्या- डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बीए, बीएससी व बीकाॅम के द्वितीय, चतुर्थ व षष्टम सेमेस्टर तथा एमए, एमएससी, एमकाॅम के द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा-2024 को सम्पन्न कराने के लिए आॅनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तारीख घोषित की गई। अभ्यर्थी 15 अप्रैल तक परीक्षा शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

वही 16 अप्रैल तक परीक्षा फार्म महाविद्यालय में जमा करना होगा। दूसरी ओर समस्त महाविद्यालयों को 17 अप्रैल तक छात्र-छात्राओं के आॅनलाइन परीक्षा फार्म को सत्यापित करना होगा। कार्यक्रमानुसार यदि कोई महाविद्यालय परीक्षा आवेदन-पत्र सत्यापित नहीं करते है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित महाविद्यालय की होगी और ऐसे छात्र-छात्राओं को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं प्रदान की जायेगी।विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर स्नातक एवं परास्नातक परीक्षा-2024 के द्वितीय, चतुर्थ, षष्टम सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि शनिवार को घोषित कर दी गई है। छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर सावधानीपूर्वक आॅनलाइन परीक्षा फार्म भरेंगे। छात्र-छात्रा द्वारा प्रिंट किए गए ऑनलाइन परीक्षा फार्म की दो प्रतियों पर हस्ताक्षर के बाद ही महाविद्यालय में समय-सीमा में एक प्रति जमा करेंगे व एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखेंगे। यदि किसी छात्र-छात्रा के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरते समय त्रुटि हो जाती है तो ऐसी दशा में आवेदित परीक्षा फार्म को महाविद्यालय अपने स्तर से संशोधन के उपरांत ही सत्यापित करेगा। इन छात्रों की सूची को महाविद्यालय द्वारा परीक्षा विभाग मेें नियत समय पर जमा कराना सुनिश्चित करेंगे।

विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय की सम सेमेस्टर परीक्षा-2024 को सम्पन्न कराने जाने हेतु आॅनलाइन परीक्षा फार्म भरने के सम्बन्ध में प्राचार्यों को अवगत करा दिया गया है। इसके अतिरिक्त इस अधिसूचना को विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं कालेज लाॅगिन पर अपलोड कर दिया गया है।

*अयोध्या में काग्रेस नेताओ ने किया प्रदर्शन*

अयोध्या- आगामी लोकसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस पार्टी के खातों को सीज करने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर बड़ी संख्या में एकत्रित कांग्रेसी जुलूस के शक्ल में जैसे ही आगे बढ़े पहले से तैयार भारी पुलिस दल ने उनको रोक लिया तथा कांग्रेस कार्यकर्ता वहीं खड़े होकर भाजपा विरोधी नारे लगा रहे थे।

इससे पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा भाजपा द्वारा भारतीय लोकतंत्र को विफल करने की प्रक्रिया चिंताजनक गति से आगे बढ़ रही है। आम चुनाव की पूर्व संध्या पर पिछले महीने फरवरी में प्रमुख राष्ट्रीय विपक्षी दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करने का अवैध प्रयास किया वहीं एक बार फिर आई.टी. विभाग से 1823.08 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए ताजा नोटिस मिली है। पहले ही आई.टी. विभाग ने हमारे बैंक खाते से जबरन 135 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं। भाजपा सरकार के इस कृति की कांग्रेस जन कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहाअब स्पष्ट रूप से अवैध और अलोकतांत्रिक कार्रवाई में, आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ अगला पूर्व नियोजित, शैतानी अभियान शुरू किया है। कांग्रेस पार्टी से हजारों करोड़ रूपये के स्पष्ट रूप से अवैध आयकर वसूली सम्बन्धी आठ साल के आयकर रिटर्न आदेश को फिर से पूर्व नियोजित योजना के तहत खोल दिया गया है, जो लोकतांत्रिक सिद्धांतों पर एक जबरदस्त और नग्न हमले के अलावा और कुछ नहीं है।

जिला प्रवक्ता सुनील कृष्णा गौतम ने कहा लोकसभा चुनाव में अपनी सुनियोजित हर देखकर सत्तारूण भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है तथा वह विपक्षी पार्टियों तथा नेताओं के विरुद्ध अलोकतांत्रिक कार्यवाही और दमन कर रही है।महत्वपूर्ण लोकसभा चुनावों के बीच लोकतंत्र पर इस प्रकार के गंभीर हमले और हमारी पार्टी पर जबरन आयकर आतंक थोपे जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता अपने पार्टी के साथ खड़ा है तथा वह सरकार की इस एक लोकतांत्रिक कदम की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती रेनू राय,करन त्रिपाठी,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी, डीएन वर्मा, कवींद्र साहनी ,राजकुमार पांडे ,फ्लावर नकवी, प्रदीप निषाद, मोहम्मद आरिफ ,भीम शुक्ला, रामसागर रावत, बसंत मिश्रा, विजय पांडे ,चंचल सोनकर ,अब्दुल हकीम ,राम अवध पासी, रविंद्र कोरी ,जितेंद्र पांडे, आशुतोष सिंह, मनोज पासवान, राजेंद्र रावत, प्रेम पांडे ,संजय तिवारी, रामेंद्र मोहन मिश्रा, जितेंद्र पांडे, धर्मेंद्र सिंह फास्टर, पंकज सिंह, अभिषेक कसौधन ,अरुण साहू आदि उपस्थित रहे।

*उद्घाटन के 3 महीनों में घरेलू उड़ान में महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचा पहले स्थान पर*

अयोध्या- मात्र 3 महीने में घरेलू उड़ान में महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट ने घरेलू उड़ानों में देश में नवे स्थान पर जगह बनाई है। इसके अवावा उत्तर प्रदेश के 6 हवाई अड्डों को पीछे छोड़ दिया है।घरेलू उड़ान में प्रयागराज गोरखपुर आगरा कानपुर बरेली और हिंडन एयरपोर्ट को पीछे छोड़ दिया है।

बता दें कि 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। 3 महीने में प्रदेश में टॉप पर पहुंच गया है महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट। उद्घाटन के बाद जनवरी में 170 विमान का आवागमन हुआ। तो फरवरी में इसकी संख्या 665 पहुंच गई। एयरपोर्ट आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में 90 हजार से अधिक यात्री अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे। मार्च में भी कायम रही यही संख्या, प्रतिदिन लगभग 4000 यात्री पहुंच रहे हैं अयोध्या एयरपोर्ट पर। वहीं, महीने में लगभग डेढ़ लाख यात्री अयोध्या पहुंच रहे हैं।

*तुलसी उद्यान गूंजा सोहर, बधाई और चैती से से मुखरित हुई आस्था, राम जन्मोत्सव के उल्लास में डूबे भक्त*

अयोध्या- रामोत्सव के अंतर्गत तुलसी मंच पर लोक,लोकगीतों और लोकनृत्यों से राम जन्मोत्सव का रंग छलकने लगा है। बीती शाम संतकबीर नगर से आयी प्रख्यात लोक गायिका स्वीटी सिंह ने अपने दल के साथ शबरी ने देखा सपनवा,राम आईहें अनगंवा गाकर भक्ति का माहौल बना दिया इसके बाद क्षमा चाहते है राघव देर तो लगी गाकर भगवान के प्रति सभी के मनोभावों को व्यक्त किया। होली के रंगो को होली खेले रघुवीरा और प्रभु की करुणा को तेरी मंद मंद मुस्कनियां गाकर दर्शको को अपने साथ से मिलाने पर विवश के दिया। फिरोज, हरी ओम मिश्र,हरिकेश और धीरज गोस्वामी की संगत में अयोध्या के महाराजा के सम्मान में लहर लहर लहराए रे,झंडा बजरंग बली का गाया तो पांडाल में उपस्थित जनसमूह विभोर हो गया। भजनों पर लोकनृत्य सृष्टि और तनु ने किया।

इसके बाद गोंडा से आयी शिवानी शुक्ला के दल ने राम जन्मोत्सव की प्रतीक्षा कर रही अयोध्या को सोहर दशरथ की अंग्नाइया बाजे बधाइयां गाकर साकार किया। राजा जी के घरवा,आज जन्मे ललनवा गाया तो सभी आनंद से नृत्य करने लगे।आज आए अयोध्या राम,घर घर दिया जले के बाद पारंपरिक होली आज बिरज में होली है रसिया गाकर दर्शको को होली के खुमार में डुबो दिया।

तालियों की गूंज में लखनऊ से आयी संध्या प्रजापति और उनके दल ने लोकगीतों के साथ लोकनृत्यों की प्रस्तुति से सभी को मोह लिया। इन कलाकारो ने सोहर जन्मे अवध में राम गाकर जन्मोत्सव के उल्लास को दिखाया इसके बाद मेरे घर राम आए है पर नृत्य से राम आगमन के उल्लास को व्यक्त किया। इस दल की टीना शर्मा,अंजलि सिंह ने पवन कुमार के साथ राम सिया की अमर कहानी प्रस्तुत करके सभी को भावुक कर दिया। वातावरण में राम सीता के मिलन को राम को देखकर जनक नंदनी प्रस्तुत किया तो दर्शक स्वरूपों की छवि में खो से गए। अवध में लौटें है राम के बाद इन कलाकारो ने हालिया में उड़े रे गुलाल गाया तो दर्शक मंच के सामने आकर नृत्य करने लगे। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्र ने किया

उत्तर प्रदेश लोक जनजाति एवम संस्कृति संस्थान लखनऊ के निदेशक अतुल द्विवेदी के निर्देशन में कलाकारो का सम्मान स्मृति चिह्न देकर समन्वयक अतुल सिंह ने किया। इस अवसर पर भारी संख्या में संतजन और दर्शक उपस्थित थे।