सामुदायिक शौचालयों में तालाबंदी से शौच मुक्त भारत का सपना दिखा फेल
बलरामपुर । ग्राम पंचायतो में सामुदायिक शौचालय व्यवस्था की बात की जाए तो करोड़ों की लागत से सरकार द्वारा सुविधाओं को लेकर हाथी के दांत साबित हो रहा है यहां का हमेशा मौसम गुलाबी देखा जा रहा है और उच्च अधिकारियों को संतुष्ट करने के लिए उच्च गुणवत्ता संचालित रिपोर्ट भेजी जाती है यहां पर शौचालय संचालन बराबर किया जा रहा है लेकिन विकासखंड कौवापुर के लगभग शौचालय को छोड़कर सभी का यही हाल है जहां ग्रामीण बताते हैं शौचालय तो बना दिया गया है यहां पर ताला लगा होता है ।
जिससे सभी शौच को आज भी बाहर जाने को मजबूर है। लेकिन स्वक्ष भारत मिशन को लेकर सरकार के दावे धरातल पर फेल नजर आ रहे है । जबकिं सरकार करोड रुपए लगाकर ग्राम पंचायतों में सुविधा के लिये सुविधा प्रदान करने का दावा करती है । जिसकी तस्वीर विकास खण्ड कौवापुर ग्राम सभा बनकटवा परसपुर कल्याणपुर पीपल हवा बिशनपुर सिकटिहवा और अनेक ग्राम पंचायत में देखा जा सकता है जंहा शौचालय बन्द रहता है इसके एलवह कई ऐसे है जिनमे कोई व्यवस्था तक नही है । जबकि महिला समूह के कार्यकतार्ओं को केयरटेकर की जिम्मेदारी दी गई है लेकिन जिम्मेदारी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति का खेल किया जा रहा और संचालन सिर्फ कागजो में ही संचालित होता है । बाकी शौचालय संचालन से उन्हें कोई मतलब नहीं है ऐसे में सवाल उठता है क्या स्वक्ष भारत मिशन योजना के अंतर्गत शौच मुक्त भारत का सपना सरकार करने के लिए सरकार जब करोड़ों रुपए खर्च करती है उसके बाद भी शौचालय का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिलता और योजना फेल होने की बात सामने आ रही है। इसमें जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते सरकार का महत्व कांक्षी योजना स्वक्ष भारत मिशन धरातल पर फेल नजर आरहे है। जिसको लेकर प्रथम अनिल सचिव संवाददाता बात किया गया तो कह सचिव कह रहे हैं इसकी जिम्मेदारी कौवापुर वीडियो है हम नहीं जानते और हमें फोन मत लगाना प्रथम अनिल सचिव तानाशाह सचिव संवाददाता से बात किया गया ।
Mar 30 2024, 18:24