दीदारगंज पुलिस ने श्मशान घाट से वापस लाकर शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस
एस के यादव,मार्टीनगंज ( आजमगढ़)। दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहन कला गांव निवासी राजन सोनी पुत्र स्व0 प्यारे लाल सोनी शुक्रवार की सुबह 6 बजे विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबियत खराब होने पर परिजनो ने आनन फानन में शाहगंज के एक निजी अस्पताल ले गये। जहाँ डॉक्टरों ने वाराणसी के लिए रिफर कर दिया। परिजन वाराणसी लेकर जा रहे थे कि रास्ते मे राजन सोनी की मौत हो गयी।
मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव को घर लेकर आये और कुछ ही समय मे दाह संस्कार के लिए जौनपुर जिले के पिलकिछा घाट लेकर पहुंच गए। तभी मृतक की बहन जूही सोनी पुत्री प्यारेलाल ने दीदारगंज थाने पर पहुंच कर घटना को संदिग्ध बताते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग किया। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार अपने हम राही सिपाहियों के साथ श्मशान घाट पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु जिलाअस्पताल भेज दिये।
मृतक राजन सोनी दीदारगंज के पुष्पनगर बाजार में सरार्फा की दूकान चलाता था। मृतक के पास एक बेटा व दो बेटियां, पत्नी एवं विधवा माँ हैं । सभी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।मृतक राजन सोनी के पिता प्यारेलाल सोनी की वर्ष 2013 में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमे राजन को भी गोली लगी थी जिसमें इलाज के बाद बच गया था।राजन के बड़े भाई चन्दन सोनी की मई 2018 में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। मृतक की पास 4 बहने हैं जिसमे सबसे छोटी बहन जूही की शादी अभी नही हुई है।
राजन अपने परिवार का अकेला जीविकोपार्जन करने वाला था।राजन की मृत्यु से परिवार वालो का सहारा छिन गया। पत्नी गुंजा सोनी सहित सभी का बुरा हाल है।
Mar 30 2024, 17:23