*लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस की कार्रवाई, अवैध शराब बनाने के आरोप में एक गिरफ्तार*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्र के ग्राम खालेपुरवा से पुलिस ने 210 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित एक को बनाया बंदी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह व पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान सूचना के आधार पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खालेपुरवा में मोहनलाल पुत्र गौरी शंकर निवासी ग्राम खाले पुरवा को अब शराब बनाते समय रंगे हाथ बनाया बंदी, पुलिस के अनुसार बंदी बनाए गए व्यक्ति के पास से 210 लीटर अपमिश्रित कच्ची अवैध शराब एवं शराब बनाने के उपकरण व भट्टी बरामद किया गया।
पुलिस ने शराब बनाने के लिए करीब 500 लीटर तैयार लहन को भी नष्ट कर दिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, बंदी बनाए गए अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 (2) के तहत कार्यवाही कर न्यायालय भेजा जा रहा है उन्होंने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत पहले से भी कई अपराध दर्ज हैं।
Mar 30 2024, 14:59