नक्सलियों की सुरक्षा बलों को आईडीबी विस्फोट से उड़ा देने की साजिश हुई नाकाम,प्रेशर आईडी को किया गया डिफ्यूज
औरंगाबाद लोकसभा चुनाव से पहले औरंगाबाद जिले को दहला देने व सुरक्षा बलों को आईडीबी विस्फोट से उड़ा देने की नक्सलियों की साजिश नाकाम हो गई है
![]()
समय रहते सुरक्षा बलों में नक्सलियों के इरादे को ध्वस्त कर दिया है
औरंगाबाद वा गया जिले के सीमावर्ती मदनपुर थाना क्षेत्र के छकरबंधा के इलाके से पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान प्रेशर आईडी को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है
कोबरा 205 के कमांडेड कमलेश आर्य ने बताया है कि गुरुवार को छकरबंधा के जंगलों में नक्सलियों की गतिविधि वा उनके द्वारा हथियार गोला बारूद विस्फोट कि छुपाई जाने की सूचना प्राप्त हुई थी
इसी के बाद योजना बनाकर सर्च अभियान को तेज कर दिया गया जिसके बाद पुलिस को यहां बड़ी सफलता हाथ लगी




कुटुंबा परियोजना पंचायत पियारा बगही मे कोड 198 की सेविका खूबसूरता खातून, सरिता देवी, उत्तम देवी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता हेतु रैली निकाली गई।




Mar 30 2024, 14:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.4k