/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *तुलसी उद्यान गूंजा सोहर, बधाई और चैती से से मुखरित हुई आस्था, राम जन्मोत्सव के उल्लास में डूबे भक्त* Ayodhya
*तुलसी उद्यान गूंजा सोहर, बधाई और चैती से से मुखरित हुई आस्था, राम जन्मोत्सव के उल्लास में डूबे भक्त*

अयोध्या- रामोत्सव के अंतर्गत तुलसी मंच पर लोक,लोकगीतों और लोकनृत्यों से राम जन्मोत्सव का रंग छलकने लगा है। बीती शाम संतकबीर नगर से आयी प्रख्यात लोक गायिका स्वीटी सिंह ने अपने दल के साथ शबरी ने देखा सपनवा,राम आईहें अनगंवा गाकर भक्ति का माहौल बना दिया इसके बाद क्षमा चाहते है राघव देर तो लगी गाकर भगवान के प्रति सभी के मनोभावों को व्यक्त किया। होली के रंगो को होली खेले रघुवीरा और प्रभु की करुणा को तेरी मंद मंद मुस्कनियां गाकर दर्शको को अपने साथ से मिलाने पर विवश के दिया। फिरोज, हरी ओम मिश्र,हरिकेश और धीरज गोस्वामी की संगत में अयोध्या के महाराजा के सम्मान में लहर लहर लहराए रे,झंडा बजरंग बली का गाया तो पांडाल में उपस्थित जनसमूह विभोर हो गया। भजनों पर लोकनृत्य सृष्टि और तनु ने किया।

इसके बाद गोंडा से आयी शिवानी शुक्ला के दल ने राम जन्मोत्सव की प्रतीक्षा कर रही अयोध्या को सोहर दशरथ की अंग्नाइया बाजे बधाइयां गाकर साकार किया। राजा जी के घरवा,आज जन्मे ललनवा गाया तो सभी आनंद से नृत्य करने लगे।आज आए अयोध्या राम,घर घर दिया जले के बाद पारंपरिक होली आज बिरज में होली है रसिया गाकर दर्शको को होली के खुमार में डुबो दिया।

तालियों की गूंज में लखनऊ से आयी संध्या प्रजापति और उनके दल ने लोकगीतों के साथ लोकनृत्यों की प्रस्तुति से सभी को मोह लिया। इन कलाकारो ने सोहर जन्मे अवध में राम गाकर जन्मोत्सव के उल्लास को दिखाया इसके बाद मेरे घर राम आए है पर नृत्य से राम आगमन के उल्लास को व्यक्त किया। इस दल की टीना शर्मा,अंजलि सिंह ने पवन कुमार के साथ राम सिया की अमर कहानी प्रस्तुत करके सभी को भावुक कर दिया। वातावरण में राम सीता के मिलन को राम को देखकर जनक नंदनी प्रस्तुत किया तो दर्शक स्वरूपों की छवि में खो से गए। अवध में लौटें है राम के बाद इन कलाकारो ने हालिया में उड़े रे गुलाल गाया तो दर्शक मंच के सामने आकर नृत्य करने लगे। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्र ने किया

उत्तर प्रदेश लोक जनजाति एवम संस्कृति संस्थान लखनऊ के निदेशक अतुल द्विवेदी के निर्देशन में कलाकारो का सम्मान स्मृति चिह्न देकर समन्वयक अतुल सिंह ने किया। इस अवसर पर भारी संख्या में संतजन और दर्शक उपस्थित थे।

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन

अयोध्या।राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ । इस अवसर पर समापन समारोह के मुख्य अतिथि कार्यालय अध्यक्ष एमपी यादव मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित करके स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके विशेष शिविर के समापन समारोह का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के सातों दिनों की आख्या को संक्षिप्त रूप रेखा को शेयर किया उन्होंने कहा कि कीमत उत्तर जागरूकता रैली स्वच्छता कार्यक्रम वृक्षारोपण फिट इंडिया में योग का योगदान डिजिटल भारत राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस आज के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया ।

उन्होंने कहा कि यह सभी काम सभी लोगों को अपने दैनिक जीवन में उतर कर प्रयोग करना चाहिए । कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद अरमान ने किया । उन्होंने कहा कि सभी लोगों के मन में देश की सेवा का भाव होना चाहिए । कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मायाराम वर्मा ने अपने संबोधन के साथ किया ।

समापन समारोह के अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेज्ट सभागार में चैत्र रामनवमी मेले की तैयारी की समीक्षा की गयी। उल्लेखनीय है कि 9 अप्रैल 2024 से चैत्र नवरात्र प्रारम्भ हो रहा है तथा 16 अप्रैल 2024 को अष्टमी एवं 17 अप्रैल 2024 को रामनवमी पड़ेगी। इस मेले में व्यवस्था हेतु लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी, जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए सम्बंधित विभाग आवश्यक कार्यवाही करें।

नगर निगम साफ सफाई, स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा आदि की बेहतर व्यवस्था हेतु कार्यवाही करें और एआरटीओ और नगर निगम के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी आटो द्वारा अतिरिक्त वसूली, यात्रियों/श्रद्वालुओं से न किया जाय उस पर रेट लिस्ट के साथ साथ उसका मार्ग भी सुनिश्चित किया जाय और पुलिस विभाग के अधिकारी इसकी क्रास चेकिंग करें। परिस्थिति के अनुसार वीणा चैराहे से टेढ़ी बाजार तक नियमित समयान्तराल पर गर्मी को देखते हुये इलेक्ट्रानिक बसे भी चलायी जाय तथा रात्रि को 10 बजे से सुबह 6 बजे तक मुख्य मार्गो पर वाहनों को न रोका जाय, जहां पर निर्माण कार्य चल रहे है वहां पर सुरक्षा के बेहतर प्रबन्ध किया जाय तथा कनेक्टिंग गलियों एवं मुख्य मार्ग भक्ति पथ, राम पथ, जन्मभूमि पथ, धर्मपथ आदि के साइड पर जहां मरम्मत की आवश्यकता हो उसको किया जाय तथा बिड़ला धर्मशाला के पास स्थित सरकारी जमीन को होल्डिंग एरिया के रूप में डेबलप किया जाय। रेलवे विभाग अतिरिक्त टेज्नों के चलाने हेतु व्यवस्था करें एवं स्टेशन पर सफाई की बेहतर व्यवस्था भी करें।

परिवहन विभाग अतिरिक्त बसों की व्यवस्था किया जाय तथा सभी स्थानों पर साइन बोर्ड मानक के अनुसार तथा आवश्यकतानुसार लगाया जाय जिससे कि आम लोगों एवं यात्रियों को असुविधा न हों। जिलाधिकारी ने नगर निगम के साथ विद्युत विभाग आदि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पेयजल व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था बनायी रखी जाय तथा गर्मी को देखते हुये यात्रियों और श्रद्वालुओं के लिए सावधानी के तौर पर गर्मी से बचाव हेतु आवश्यक कार्यवाही किया जाय तथा पार्किंग आदि की भी व्यवस्थायें किया जाय। इसी प्रकार सिंचाई विभाग, पुलिस विभाग, जलनिगम, दुग्ध विकास एवं अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी विगत वर्ष की तुलना में इस बार श्रीरामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद आने वाली भीड़ को देखते हुये सभी विभाग तत्परता एवं मुस्तैदी के साथ बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें। सूचना विभाग भी एलईडी के माध्यम से तथा कार्यक्रम के सजीव प्रसारण हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभाग के आमंत्रित अधिकारी नही आये है उनसे स्पष्टीकरण भी लिया जाय।

इस बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल ने बिन्दुवार विभाग के कार्यो की जानकारी देते हुये अपने-अपने विभाग से सम्बंधित कार्यो को अच्छी तरह करने हेतु अपेक्षा की है। पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुबन कुमार सिंह ने पुलिस व्यवस्था एवं यातायात पार्किंग व्यवस्था हेतु विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन, डी0एफ0ओ0, अधिशाषी अभियन्तागण, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, एआरटीओ आर0पी0 सिंह, पर्यटन, रेलवे, आरएम रोडवेज, अग्निशमन, साकेत डेयरी, खाद्य रसद आदि विभाग के साथ साथ मेला सहायक कौशल श्रीवास्तव, अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।

सामूहिक दुर्दुरिया का हुआ आयोजन

सोहावल अयोध्या।सामूहिक दुरदुरिया कार्यक्रम का आयोजन सोहावल छेत्र की ग्रामसभा महोली के चारो गांव में 14 मार्च 2024 से 4 अप्रैल 2024 तक होगा ।

इसी कड़ी में कार्यक्रम के तीसरे चरण मे गुरुवार को ग्रामसभा महोली के गुलालपुर काली माता मन्दिर के प्रांगण में एक विशाल दुरदूरिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गांव की सभी सुहागिन मात्रशक्तियों ने भाग लिया । सामूहिक दुरदुरिया कार्यक्रम में सभी मात्रशक्तियो से प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर ग्रामसभा के समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक

सर्बेश सिंह चौहान बड़ेबाबू "

ग्रामप्रधान,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि

सोहावल ने इस अवसर पर सभी का स्वागत किया ।

राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व रामनवमी मेले की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई

अयोध्या।राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व रामनवमी मेले की तैयारी को लेकर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र व डीजीपी प्रशांत कुमार ने मंदिर परिसर में समीक्षा बैठक किया । समीक्षा बैठक कर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हुए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा व डीजीपी प्रशांत कुमार ।

आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने कहा कि राम जन्म भूमि की सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक संपन्न हुई, बैठक के पूर्व दोनों उच्च अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए । बैठक में राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को दिए गए निर्देश, राम लला के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश, आने वाले श्रद्धालुओं को ना हो कोई दिक्कत, रामनवमी मेले को लेकर दोनों उच्च अधिकारियों के निर्देश, सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश, रामनवमी पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, मेडिकल व्यवस्था व अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए ।

रामनवमी के पर्व पर लगभग 50 लाख श्रद्धालुओ के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद, 17 अप्रैल को मनाया जाएगा रामनवमी, भव्य और दिव्य मंदिर में भगवान राम लला की मनाई जाएगी।

पहली रामनवमी, क्राउड मैनेजमेंट के लिए मुख्य सचिव व डीजीपी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, ना हो कोई लापरवाही, आईजी प्रवीण कुमार के मुताबिक सभी निर्देशों का पालन कराया जाएगा।

बैठक में एडीजी जोन अमरेंद्र कुमार सेंगर, कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम नीतीश कुमार, एसएसपी राजकरण नैय्यर व अन्य अधिकारी रहे मौजूद, बैठक में ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद रहे ।

भाकपा ने पूर्वआईपीएस अधिकारी अरविंद सेन यादव को घोषित किया फैजाबाद लोकसभा से उम्मीदवार

अयोध्या। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भी लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा उम्मीदवार, पूर्व आईपीएस अधिकारी अरविंद सेन यादव को फैजाबाद लोकसभा से उम्मीदवार घोषित किया है । फैजाबाद के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय मित्र सेन यादव के बड़े पुत्र हैं पूर्व आईपीएस अरविंद सेन यादव । श्री यादव पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव के बड़े भाई हैं ।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दी स्वीकृति

अयोध्या । उ0प्र0 राजस्व संहिता 2006 की धारा 31 की उपधारा 2 एवं उ0प्र0 राजस्व संहिता नियमावली के नियम 28 के उपनियम 1 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुये मैं नितीश कुमार जिलाधिकारी अयोध्या चकबंदी/सर्वे प्रक्रिया से बाहर आये तहसील सदर एवं तहसील बीकापुर के राजस्व ग्रामों की खतौनी के पुनरीक्षण व खतौनी में अंकित प्रत्येक खातेदार/सहखातेदार के गाटों के अंश का निर्धारण करने की स्वीकृति प्रदान करता हूं।

जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील सदर के राजस्व ग्राम दलपतपुर मांझा, सुक्खापुर इटौरा व काजीपुर बिसवां मांझा है तथा तहसील बीकापुर के राजस्व ग्राम तारून, पाराराम व केशरूआ बुजुर्ग है।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार के निर्देश पर जिला शिकायत समिति का हुआ गठन

अयोध्या। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु जिला शिकायत समिति का गठन किया जा चुका है। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या ऋषिराज अध्यक्ष होंगे, इनके साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह संयोजक सदस्य व मुख्य कोषाधिकारी ममता सिंह सदस्य नामित की गयी है।

उन्होंने बताया कि उक्त समिति पुलिस या एसएसटी या एफएसटी द्वारा की गयी जब्ती के प्रत्येक मामले की स्वतः जांच करेगी और जहां समिति यह पाती है कि जब्ती के लिए कोई एफआईआर/शिकायत दर्ज नही की गयी है या जहां पर जब्ती किसी अभ्यर्थी या राजनैतिक दल या निर्वाचन अभियान आदि से सम्बद्व नही है तो एसओपी दिनांक 29 मई 2015 के अनुसार समिति इस निमित्त सकारण आदेश पारित करने के बाद ऐसी नकदी आदि को उस व्यक्ति को अवमुक्त किये जाने के लिए तत्काल कदम उठायेगी जिससे यह नकदी जब्त की गयी है।

यदि जब्ती की धनराशि 10 लाख रूपये से अधिक है तो धनराशि अवमुक्त करने से पूर्व आयकर विभाग के नोडल अधिकारी को भी सूचित किया जायेगा। आम जनता की सुविधा हेतु जिला शिकायत समिति की बैठक प्रत्येक दिन सायं 4 बजे मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या के कार्यालय कक्ष में आयोजित की जायेगी। समिति के संयोजक अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अयोध्या के मो0नं0 9454417612 पर भी जब्ती से सम्बंधित शिकायत दर्ज की जा सकेगी। उक्त जानकारी मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी (निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ) ममता सिंह ने दी है

विद्यालय में हुआ भव्य आयोजन

अयोध्या। कनक किड्स इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल रिपोर्ट डे मे नन्हे मुंन्हो ने बिखेरी छठा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीनियर भाजपा नेता श्री के. के. मिश्रा, कनक की डायरेक्टर डॉक्टर मधु त्रिपाठी, स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर संजय तिवारी, स्कूल की हेडमिस्ट्रेस सलाहकार सोनल शुक्ला, एच. आर. ए. एन. तिवारी, कनक की हेडमिस्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी एन यल यू की इनचार्ज प्रीती सिंह ने भगवती सरस्वती देवी के समक्ष दीप प्रज्वलित किया । तदुपरांत कनक किड्स स्कूल एल के जी और यू के जी के बच्चों द्वारा माननीय जनो का स्वागत, गीत के माध्यम से करते हुए नर्सरी के बच्चों ने मेरा वाला डांस, और वक्का वक्का, एल के जी के बच्चों ने केसरी के लाल हैंड क्लैप और यूकेजी के बच्चों ने राम आए हैं बेबी डांस गीत पर नृत्य कला के माध्यम से अतिथि जनों का अभिनंदन किया।

सोनल शुक्ला ने श्री के. के. मिश्रा, स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर संजय तिवारी डायरेक्टर डॉक्टर मधु त्रिपाठी को बैच लगाकर स्वागत किया तथा अमर नाथ तिवारी जी ने मुख्य अतिथि को शॉल भेंट की । अवध नगरी के पावन धरती पर स्थित कनक किड्स स्कूल में आज का दिन बच्चों के भविष्य को लेकर अत्यंत शुभ एवं फलदायक रहा । कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा पाण्डेय ने रुचि पूर्ण ढंग से निभाया और कनक की सभी अध्यापिकाओं ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से सवारने का कार्य किया। समारोह के अंत में डॉ संजय तिवारी डॉक्टर मधु त्रिपाठी जी ने सभी अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु निर्देशित किए। साक्षी यादव सोनी त्रिपाठी तनु सिन्हा शिल्पी जायसवाल अंजली मिश्रा स्वीटी कौर का अमूल्य सहयोग रहा। स्कूल को सजाने सवारने मे प्रियंका राजभर का विशेष सहयोग रहा।

डिजिटल इण्डिया के बारे में दी गई जानकारी

अयोध्या।डिजिटल भारत विषय पर प्रशिक्षण दिनांक 27 मार्च को राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छठवें दिन के अंतर्गत रामखेलावन जगन्नाथ पी.जी. कॉलेज सरिया छतिरवा अयोध्या के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं को डिजिटल इंडिया के विषय में सुधीर वर्मा ने बताया उन्होंने कहा। उन्होंने डिजिटल इंडिया भारत सरकार द्वारा बेहतर ऑनलाइन बुनियादी ढांचे के माध्यम से इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ाकर नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया गया एक अभियान है।

इस पहले से ग्रामीण क्षेत्र की हाई स्पीड इंटरनेट नेटवर्क से जोड़ने की योजना शामिल है डिजिटल इंडिया मिशन की शुरुआत 1 जुलाई 2015 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गई थी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का उद्देश्य अपने आप में डिजिटल साक्षरता डिजिटल संसाधनों और सहयोगपूर्ण डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ध्यान केंद्रित करके भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज के रूप में परिवर्तित करना है इसके माध्यम से सरकारी विभागों को देश की जनता से जोड़ना है।