*निषाद समाज में मनाए जाने वाला नाथू बाबा पर्व का समापन*
सीतापुर- होलिकोत्सव के बाद निषाद समाज के द्वारा मनाए जाने वाला नाथू बाबा का पर्व, पूजा अर्चना, हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। नगर क्षेत्र के मोहल्ला टांडा सालार स्थित सुल्तान तालाब पर नाथुबाबा में आस्था रखने वाले भारी संख्या में निषाद समाज के लोगों का जमावड़ा लगा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के द्वारा नाथू बाबा व निषाद महाराज का आह्वान किया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने बताया कि बलि देकर व अपनी जीभ का थोड़ा सा रक्त बहा देने से सभी की मनोकामना पूर्ण हो जाती हैं।
नाथू बाबा की पूजा सुल्तान तालाब पर हर वर्ष परंपरागत ढंग से आयोजित की जाती है। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं बच्चे प्रतिभाग कर नाथू बाबा, निषाद महाराज से अपनी-अपनी मनोकामना पूर्ण करने की कामना करते हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से लालू केवट, भगवान दिन केवट, अनुज केवट, अनूप केवट, पंकज केवट, अजय केवट, दिनेश केवट, अनिल केवट, गौरव केवट सहित भारी संख्या में निषाद समाज के लोग उपस्थित थे।
Mar 30 2024, 13:56