देर रात अपने घर पहुंचा मुख्तार अंसारी का शव, आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक, जनाजे से पहले किले में तब्दील हुआ गाजीपुर
#ghazipur_mukhtar_ansari_cremation_today
मुख्तार अंसारी को आज सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। इससे पहले उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की इस वक्त किलेबंदी कर दी गई है। मुख्तार अंसारी का थोड़ी देर में जनाजा निकलेगा। घर पर जनाजे की तैयारियां चल रही हैं। जनाने को लेकर मुख्तार के घर पर भीड़ जुटने लगी है। मुख्तार के जनाजे में शामिल होने वालों पर भी पुलिस की निगरानी है। घर से लेकर कब्रिस्तान तक पुलिस फोर्स तैनात है। चप्पे चप्पे पर बैरीकेडिंग की गई है। कब्रिस्तान में भी दफन करने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
मुख्तार अंसारी को कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। जिसको लेकर कालीबाग कब्रिस्तान के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।मुख्तार अंसारी के आवास से कब्रिस्तान तक 900 मीटर की दूरी पर पुलिस तैनात की गई है। यूपी के कोने-कोने से सुरक्षा की खातिर पुलिस को गाजीपुर बुलाया गया है. 25 पुलिस उपाधीक्षक, 15 एडिशनल एसपी, 150 इंस्पेक्टर्स, 300 सब इंस्पेक्टर्स, 10 आईपीएस और 25 एसडीएम समेत तमाम पुलिस के आला अधिकारी और पुलिस कर्मी इस समय गाजीपुर में हैं। इसके अलावा, गाजीपुर डीएम, डीआईजी, आईजी, एडीजी जोन, सीडीओ गाजीपुर, पीएसी की 10 बटालियन, आरएएफ, यूपी पुलिस के 5000 जवान और होमगार्ड के पांच हजार जवान इस समय सुरक्षा के लिए मोहम्मदाबाद में तैनात हैं।
बता दें, गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। इसके बाद उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच बांदा के पोस्टमार्टम हाउस से माफिया मुख्तार अंसारी का शव गाजीपुर लाया गया है। देर रात उसका शव बांदा से गाजीपुर पहुंचा।शुक्रवार को शाम 4:43 बजे शव का काफिला बांदा से निकला जो देर रात 1:15 बजे गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में मुख्तार के आवास पर पहुंचा। बताया जा रहा है कि घर के पीछे के रास्ते शव लाया गया है।
माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात हार्ट अटैक (कार्डिया अरेस्ट) से मौत हो गई। मुख्तार को मौत से करीब तीन घंटे पहले ही इलाज के लिए मंडलीय कारागार से मेडिकल कॉलेज लाया गया था। जहां नौ डॉक्टरों की टीम उसके इलाज में जुटी थी। रात करीब साढ़े दस प्रशासन ने मुख्तार की मौत की सूचना सार्वजनिक की।
Mar 30 2024, 11:13