एन.यू.जे (बिहार) की ओर से होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन, पत्रकारों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा दी होली की शुभकामना
मुजफ्फरपुर : एन.यू.जे (बिहार) के तरफ से पत्रकारों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। मुजफ्फरपुर क्लब में आयोजित इस होली मिलन समारोह में सभी पत्रकारों ने एक दूसरे को अबीर, गुलाल लगाकर को होली की शुभकामनाएं दी।
एन.यू.जे (बिहार )के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार ने संगठन के सभी सदस्यों को होली के शुभकामनाएं दी। इस दौरान अपने विचारों को व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि होली हिन्दुओं का प्रमुख पर्व है। आपसी भाईचारा के साथ गिले-शिकवे भूलकर पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाए। यह पर्व एक-दूसरे के प्रति प्रेम और स्नेह की भावना पैदा करता हैं एवं रिश्तों में मिठास लाने का काम करता है। होली के दिन लोग अपने सारे गिले- शिकवे मिटाकर प्रेम और स्नेह के साथ एक-दूसरे से गले मिलते हैं और इस पर्व की बधाई देते हैं।
वहीं एन.यू.जे के जिला उपाध्यक्ष संतोष तिवारी ने शायराना अंदाज में अपने विचारों को वक़्त करते हुए कहा कि मियाँ तू हम से न रख कुछ गुबार होली में कि रूठे मिलते हैं आपस में यार होली में मची है रंग की कैसी बहार। होली में हुआ है ज़ोर-ए-चमन आश्कार होली में अजब ये हिन्द की देखी बहार होली में। होली में हुड़दंग नही बल्कि प्रेम ,स्नेह प्यार,मोहब्बत से एक दूसरे में रंग भरने की भावना होनी चाहिए होली खेलने वाले के अंदर जिससे जीवन सराबोर हो जाये।
इस कार्यक्रम में वरीय पत्रकार रितेश अनुपम, के.के कौशिक, प्रेम शंकर मिश्रा, अरविंद मिश्रा, प्रभात कुमार, कुंदन कुमार, तारकेश्वर तिवारी, संजीव कुमार, मुकेश चौरसिया, प्रियांक सौरभ, संतोष तिवारी, मनोज कुमार, अभिषेक कुमार, मुकेश ठाकुर, आकाश कुमार, अरविंद अकेला, राजेश कुमार, सुशील कुमार मौजूद रहे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Mar 29 2024, 21:16