चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित 320 कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग वेतन पर रोक
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन-2024 हेतु दिनांक 23 मार्च से 25 मार्च 2024 तक निर्धारित प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने के कारण 320 कर्मी/पदाधिकारी से स्पष्टीकरण का मांग किया गया है।
प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मी/पदाधिकारी को एसएमएस एवं पत्र के माध्यम से सूचित किया गया था, परन्तु सूचना के बावजूद निर्धारित प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाये गए। चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य से अनुपस्थित रहना उनके प्रति लापरवाही एवं कर्त्तव्यहीनता का द्योतक है।
जिला पदाधिकारी के द्वारा 24 घंटे के अंदर अनुपस्थित कर्मी/पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है एवं स्पष्टीकरण स्वीकृत होने तक वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्देश दिया गया है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
Mar 29 2024, 19:25