श्रीश्री 108 महन्थ धनराज गिरी का स्वागत करेगा पत्रकार संगठन
गोण्डा। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ 31 मार्च को श्री भूतनाथ महादेव बंगलामुखी सिद्ध पीठ आनन्द आश्रम जम्मू-कश्मीर के महंथ और अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक श्री श्री 108 धनराज गिरी का स्वागत करेगा।
उक्त आशय की सूचना संगठन के केन्द्रीय कार्यालय द्वारा जारी की गई है। सूचना में संगठन के गोण्डा जिला प्रभारी अविनाश श्रीवास्तव के हवाले से बताया गया है 108 महन्थ धनराज गिरी जी अयोध्या में श्री रामलला का दर्शन करने जाएंगे। इस अवसर पर उन्हें संगठन के जिला कार्यालय मोहल्ला शुगर मिल पूर्वी, मिशन स्कूल रोड, नवाबगंज गोण्डा 11 बजे दिन में सम्मानित किया जाएगा।
इस आयोजन में संगठन के जिला प्रभारी के अलावा संगठन के गोण्डा जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार मिश्रा, सदर तहसील अध्यक्ष इन्द्रपाल एवम तहसील प्रभारी तरबगंज नवीन गुप्ता भी अपने पत्रकार शुशील तिवारी, विवेक त्रिपाठी, पंश्याम त्रिपाठी अभय शुक्ला, के साथ रहेंगे।





गोण्डा । र्निर्वाचन के लिए बनाये गये कंट्रोल रूम में 107 शिकायतें आई हैं। यह जानकारी चुनाव कंट्रोल प्रभारी ने दी। उन्होंने बताया कि 107 शिकायतों में से अधिकतर शिकायत वोटर आईडी बनवाने, वोटर आईडी प्राप्त न होने तथा वोटर आईडी में त्रुटि को लेकर आई। निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों के लिये कोई भी नागरिक 1950 या चुनाव कंट्रोल रूम के नंबर 05262-230125 पर कॉल कर निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।



Mar 29 2024, 17:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k