भोजपुर में होली स्पेशल ट्रेन में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री
डेस्क : बिहार के भोजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बीती देर रात बड़ा हादसा हुआ है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दरअसल दानापुर-डीडीयू रेल खंड के आरा जंक्शन से कुछ दूर आगे कारीसाथ स्टेशन के समीप अचानक 01410 पटना-मुंबई होली स्पेशल में आग लग गई और देखते ही देखते 3 ऐसी बोगी आग की चपेट में आ गई। हालांकि किसी यात्री की जान जाने या जलने की सूचना नही है। मौके पर रेलवे के अधिकारी और पुलिसकर्मी पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास किये लेकिन तब तक एक ऐसी बोगी और एक अन्य बोगी पूरी तरह जल चुका था।
आरा स्टेशन के स्टेशन मास्टर एनके राय ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत अधिकारियों की टीम वहां पहुंची और आग पर काबू पर पाई। ग्रामीणों का सहयोग भरपूर रहा जिससे कम समय और संसाधन के कमी में भी आग पर काबू पाया गया।आग लगने के कारण पर स्टेशन मास्टर ने कहा कि जांच की जा रही है लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।होली में ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम थी जिसके वजह से किसी यात्री की जान नही गई या कोई जला नही है।
बताया जा रहा है कि होली स्पेशल ट्रेन मंगलवार की रात दानापुर से खुल मुंबई जा रही थी।आरा स्टेशन पर स्टॉपेज था करीब 1 बजे रात को आरा पहुँची ट्रेन जैसे ही आरा जंक्शन से खुली वैसी ही आग लग गई। कारीसाथ स्टेशन पहुँचने तक तीन बोगी पूरी तरह से आग के चपेट में आ गई थी।कारीसाथ स्टेशन के अधिकारी ट्रेन चला रहे गार्ड को सूचना दिए जिसके बाद ट्रेन को रोका गया और जल रही बोगियों को अलग कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक जिस बोगी में आग लगी उसमें किसी यात्री का रिजर्वेशन नही था लेकिन कुछ लोकल यात्री सफर कर रहे थे जो आग लगते ही ट्रेन से कूद कर जान बचाए।
मनीष प्रसाद की रिपोर्ट
Mar 28 2024, 09:41