*लोकसभा चुनाव गतिविधियों पर जिला निर्वाचन अधिकारी की सख्ती*
सुलतानपुर/जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की
अध्यक्षता
व उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव शुक्ला व अन्य नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में सौंपे गये उत्तरदायित्वों की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में आदर्श आचार संहिता, सी-विजल एप/वेब व्यवस्था, निर्वाचन व्यय लेखा अनुवीक्षण प्रकोष्ठ, प्रभारी अधिकारी यात्रा भत्ता, एम.सी.एम.सी. एवं प्रेस मीडिया सेल व्यवस्था आदि विषयों पर प्रगति समीक्षा की गयी। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महोदया द्वारा समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करें तथा आगमाी त्यौहार के दृष्टिग्त आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना तत्काल मुख्य राजस्व अधिकारी को उपलब्ध करायें। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि पोलिंग सेन्टरों का एक बार अवश्य भौतिक निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि यदि कहीं वाल राईटिंग आदि है, तो उसे तत्काल मिटवाया जाय और आयोग के मंशानुरूप आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सम्बन्धित नोडल अधिकारी से सी-बिजिल एप के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि सभी आधारभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गयी हैं। सी-बिजिल एप का संचालन सभी सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सी-बिजिल एप शुरू किये जाने के सम्बन्ध में सभी आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गयी है तथा कार्मिकों की तैनाती कर उन्हें प्रशिक्षण दिलाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्काल सम्बन्धित को हस्तानान्तरित कर निस्तारण समय से कराया जा रहा है। मुख्य कोषाधिकारी/नोडल निर्वाचन व्यय लेखा अनुवीक्षण प्रकोष्ठ अरविन्द सिंह द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया गया कि व्यय प्रेक्षक रिपोर्ट, उड़दस्ते द्वारा नगदी अन्य मदों की जब्ती तथा सम्बन्धित शिकायतों पर दैनिक/गतिविधि रिपोर्ट, आदर्श आचार संहिता सम्बन्धित शिकायतों पर उड़दस्ते द्वारा दैनिक गतिविधि रिपोर्ट, स्थैतिक निगरानी द्वारा दैनिक रिपोर्ट, वीडियो निगरानी दलों के लिये क्यू शीट, प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया में राजनैतिक दलों द्वारा दिये जाने वाले विज्ञापनों पर कड़ी नजर रखने, कॉल सेन्टर सूचना पर रिटर्निंग अधिकारी की दैनिक कार्यवाही रिपोर्ट भेजने आदि के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिलाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि व्यय से सम्बन्धित सभी आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित कर ली गयी हैं।उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी अपने-अपने उत्तरदायित्वों को निर्वाहन निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कराना सुनिश्चि करें। उन्होंने मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एम.सी.एम.सी.) नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी समाचार पत्रों,प्रिन्ट मीडिया,इलेक्ट्रानिक मीडिया,केबल नेटवर्क,मोबाइल नेटवर्क और जन-संचार के अन्य माध्यमों जैसे बल्क एसएमएस आदि का नियमित अवलोकन कर मीडिया सेल के सदस्यों से पेड न्यूज आदि पर चर्चा कर कार्यवृत्ति करें।
Mar 27 2024, 19:58