भाई का साथ छोड़ चाचा का साथ देना समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज को पड़ा भारी, फिर से टिकट पाने के लिए लगा रहे यह जुगाड़
डेस्क : एनडीए में शामिल लोजपा (राष्ट्रीय) के राष्ट्रीय अध्य़क्ष पशुपति कुमार पारस के केन्द्रीय मंत्री रहने के बावजूद सीट बंटवारे में उन्हें एक भी सीट नहीं मिली है। जबकि उनके प्रतिद्वंदी भतीजे चिराग पासवान को 5 सीट मिला है। इसमें वो सभी सीट शामिल है जिसपर वर्तमान जिसपर अबतक पारस की पार्टी लोजपा (राष्ट्रीय) का कब्जा है।
समस्तीपुर से लोजपा (राष्ट्रीय) के सांसद चिराग पासवान के चचरे भाई प्रिंस राज सांसद है। इधर चिराग पासवान ने यह साफ कर दिया है कि वे किसी भी बागी को टिकट नहीं देंगे।
बता दें लोजपा के संस्थापक पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के कुछ दिनों बाद ही पार्टी में वर्चस्व को लेकर उनके बेटे और छोटे भाई पशुपति कुमार पारस के बीच जंग छिड़ गई थी। बाद में पारस ने पार्टी के सभी सांसदो के साथ लेकर अपनी अलग पार्टी बना ली थी और केन्द्र मे मंत्री भी बन गये। उस वक्त चिराग पासवान के चचरे भाई समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज ने भाई को छोड़ चाचा का साथ दिया था।
अब एनडीए में हुए सीट बंटवारे मे सस्तीपुर लोकसभा सीट भी चिराग के खाते में चल गई है। वही चिराग द्वारा बागी को टिकट नहीं देने के एलान से परेशान प्रिंस राज ने अब बड़ा दाव चला है। समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज ने अब बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की है।
समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज ने इस मुलाकात की जानकारी खुद अपने एक्स एकाउंट पर दी है। जिसके बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि बीजेपी प्रिंस राज को चिराग की पार्टी से टिकट दिलाने की कोशिश कर सकती है और वो समस्तीपुर से एलजेपी(आर) के उम्मीदवार हो सकते हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए प्रिंस राज ने लिखा कि "भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रभारी बिहार प्रदेश आदरणीय श्री विनोद तावड़े जी से सौहार्दपूर्ण माहौल में मुलाकात किए एवं होली रंगोत्सव की बधाई एवं शुभकामना दिये"।
वहीं, उनकी इस मुलाकात से ये तो साफ हो गया है कि प्रिंस राज इस कोशिश में लगे हैं कि बीजेपी के जरिए उनके बड़े भाई चिराग मान जाएं और उन्हें अपनी पार्टी से टिकट देने के लिए तैयार हो जाएं।
हालांकि चिराग पासवान ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो किसी भी बागी को टिकट नहीं देंगे। ऐसे में अब देखना जरूरी हो गया है कि क्या तावड़े आगे चिराग से प्रिंस को लेकर बातचीत करेंगे।
Mar 27 2024, 10:02