बीजेपी से टिकट मिलने के बाद मुजफ्फरपुर पहुंचे डॉ. राजभूषण निषाद, चुनाव में जीत का किया दावा
मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में एनडीए गठबंधन द्वारा सभी 40 के 40 सीट पर अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया गया है। बीजेपी इसबार 17 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है।
इसबार बीजेपी ने अपने कई सीटिंग सांसदों की जगह नये चेहरे को चुनाव मैदान में उतारी है। जिसमें मुजफ्फरपुर सीट भी शामिल है। मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से BJP की टिकट पर दो बार से सांसद रहे अजय निषाद का टिकट काट कर डॉ राजभूषण निषाद को कैंडिडेट घोषित किया है।
इधर टिकट मिलने के बाद डॉ राजभूषण निषाद मुजफ्फरपुर पहुँचे और BJP कार्यकर्ताओं से मिले। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मोदी की गारंटी पर चुनाव जीतने का भरोसा जताया और BJP केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया।
इस दौरान वर्तमान सांसद अजय निषाद की जगह उन्हे प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ऐसा हो सकता है। शीर्ष नेतृत्व अजय निषाद को पार्टी की बड़ी जिम्मेवारी देने की तैयारी में हो। उन्होंने कहा कि अजय निषाद बहुत जल्द चुनावी कैंपेन में हमारे साथ होंगे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Mar 26 2024, 17:59