उतरौला नगर में होली के जुलूस में लोगों ने जगह-जगह अबीर गुलाल व फूलों का वर्षा लोगों पर किया
बलरामपुर।जनपद बलरामपुर उतरौला में होली का त्यौहार पर परपरागत तरीके से हर्षोल्लाह उसके साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि अनूप चंद्र गुप्ता प्रतिनिधि आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला ने जुलूस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जनपद बलरामपुर मे रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण उत्तर प्रदेश ने उतरौला के विधायक राम प्रताप वर्मा व एक दूसरे से गले मिलकर लोगों को होली की बधाई दी,जिसमें जुलूस को दुःख हरण नाथ मंदिर से निकालकर उतरौला बाजार होते हुए चांद मस्जिद के पास जाकर संपन्न हुआ जिसमें जगह-जगह साउंड स्पीकर बजता हुआ गाना पर लोग झूमते रहे लोग भांगड़ा पर भी डांस करते हुए लोग नजर आए वहीं पर छोटे से बड़े व बूढ़े लोग रंग से सराबोर होकर नाचते गाते धूम मचाते नजर आए एक दूसरे के ऊपर अभी गुलाल व रंग लगाकर गले से मिलकर एक दूसरे को बधाई देते रहे होली जुलूस में सभ्रातं व्यक्तियों के द्वारा जुलूस संकुशल व उतरौला एसडीएम,नगर कोतवाल व पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण होली को संपन्न कराने में अहम भूमिका रहा ।
जिसमें उतरौला नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता,अमित गुप्ता,मनोज सिंह कसेरा,आकाश गुप्ता,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष वैश्य समाज जनपद बलरामपुर,मंटू गुप्ता,अभिषेक गुप्ता सभासद कपिल गुप्ता,फरेंन्द्र गुप्ता,उमानंद गुप्ता,नरेंद्र पटवा,पंकज गुप्ता संजय गुप्ता,राम प्रकाश गुप्ता बलराम गुप्ता,दीपक चौधरी,रुपेश गुप्ता,सकटू गुप्ता,अखिलेश गुप्ता जितेंद्र गुप्ता,मारुति नंदन गुप्ता आलोक गुप्ता,अभिषेक गुप्ता अनिल गुप्ता व उतरौला नगर के आसपास कई लाखों की संख्या में होली के जुलूस में मौजूद है।
Mar 26 2024, 15:57