अंधाधुंध वन कटान से सुहेलवा वन्य जीव प्रभाग के अस्तित्व को खतरा
तुलसीपुर बलरामपुर.।
सरकारी नियम और आदेशों को अनदेखा करते हुए विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते बड़े पैमाने पर जंगलों में हो रहा है अवैध कटान पर अंकुश लगाने में वन विभाग असफल हो रहा है। वहीं एक तरफ जहां पर वन विभाग अधिकारियों के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के दावे सिर्फ कागजों में ही दिखाई दे रहा है दूसरी तरफ धरातल पर जो तस्वीर दिखती है वह सच्चाई बयां कर रही है।
अगर सूत्रों की माने तो वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों की मिलीभगत के चलते जंगलों मे बड़े पैमाने पर अवैध कटान किया जा रहा है।
जिस पर अंकुश लगाने में वन विभाग विफल साबित हो रहा है ।मामला सुहेलवा वन्य जीव प्रभाग के भाभर रेंज से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है जहां पर आए दिन विभिन्न वन क्षेत्रों से जैसे की चन्दनपुर बीट, डुमरी बीट और वीरपुर बीट मे हो रहे अवैध कटान वन विभाग के दावे की पोल खोलने के लिए काफी है।
वही जब इस विषय में उप प्रभागीय वन अधिकारी मनोज कुमार को पक्ष जानने के लिए किया गया फोन तक उन्होंने बिना जांच पक्ष देने से किया माना
Mar 26 2024, 15:54