ट्रेनिंग में शामिल नहीं होना शिक्षकों को पड़ा महंगा, अब होगी यह कार्रवाई
डेस्क : राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने शिक्षकों के लिए आज 25 मार्च से 6 दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की है। वही इस प्रशिक्षण में शामिल नही होने वाले शिक्षकों को लेकर परिषद् द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है।
प्रशिक्षण परिषद ने ऐसे शिक्षकों का जो प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुए है उनका वेतन काटने का निर्देश जारी किया है। इस बावत परिषद् ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया है।
दिए गए आदेश में कहा गया है कि 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में योगदान नहीं देने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की गयी है। राज्य के तमाम शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण 25 मार्च से छह दिनों के लिए शुरू किया गया था। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी थी। लेकिन कुछ ऐसे शिक्षक आवंटित प्रशिक्षण संस्थान में योगदान नहीं दिये।
उक्त शिक्षकों को चिन्हित कर एक सप्ताह का वेतन कटौती करने हेतु संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी/जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को अनुशंसा के साथ पत्र प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
Mar 26 2024, 14:04