/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz झारखंड में भूमिपुत्रों को लोकसभा का टिकट देकर भाजपा ने जेएमएम के लिए राह कर दी मुश्किल Ranchi
झारखंड में भूमिपुत्रों को लोकसभा का टिकट देकर भाजपा ने जेएमएम के लिए राह कर दी मुश्किल


(झारखंड डेस्क)

2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 13 सीटों पर यहां के भूमिपुत्रों को टिकट देकर जेएमएम और अन्य दलों के लिए राह मुश्किल कर दी है।

 झारखंड में 13 सीटों पर भाजपा खुद लोकसभा चुनाव लड़ेगी।एक पर अपने एलाइंस आजसू को गिरिडीह सीट दी है जिस पर आजसू का सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी है वर्तमान में सिटिंग सांसद हैं।

इस बार भाजपा ने 5 सिटिंग सांसदों का टिकट काट दिया है।काफी मंथन के बाद भाजपा ने यह निर्णय लिया है।

ये पांच संसद है हज़ारीबाग से जयंत सिन्हा,दूसरे हैं चतरा से सुनील सिंह,लोहरदगा से सुदर्शन भगत धनबाद से पीएन सिंह और दुमका से सुनील सोरेन।

भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन सांसदों का टिकट काटने के पीछे जो वजह बताया जा रहा है, वह अलग अलग है ।

जयंत सिन्हा दो बार सांसद रहते हुए आम मतदाताओं से घुल मिल सके। इस लिए इनका टिकट कटा। पीएन सिंह का उम्र आड़े आया तो बाकीं लोगों को सत्ता विरोधी लहर के कारण बदला गया।इस परिस्थिति में इस बार जिन 13 नामो की घोषणा की वे सभी यहां के स्थानीय लोग है जिनकी पकड़ जनता और झारखंड की राजनीति पर मजबूत है।

अब तक के सियासी हालात को देखते हुए भाजपा की रणनीति को राजनीतिक विश्लेषक झारखंड में सही निर्णय मान रहें है,जैसा कि कुछ मीडिया हाउसका सर्वे भी सामने आया है जिसके अनुसार 13 सीटों पर भाजपा की स्थिति को बेहतर है।

भाजपा में गीता कोड़ा और सीता सोरेन को मिलने से स्थिति और मजबूत हुई।साथ इस बार भाजपा ने करीब करीब सभी यहां के स्थानीय लोगों को टिकट दिया है जिसके कारण अन्य दलों के लिए मुकाबला संघर्षपूर्ण हो गया है।

दुमका : सीता सोरेन को उम्मीदवार बनाये जाने से कार्यकर्ताओं में हर्ष, जमकर आतिशबाजी, उड़े अबीर-ग़ुलाल


दुमका : भारतीय जनता पार्टी द्वारा सीता सोरेन को दुमका संसदीय क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जमकर खुशियाँ मनाई। रानेश्वर में कार्यकर्ताओं ने पार्टी आलाकमान के निर्णय का स्वागत करते हुए आतिशबाजी की और मिठाइयाँ बांटी। 

रानेश्वर मंडल द्वारा दुमका संसदीय क्षेत्र से सीता सोरेन को सांसद प्रत्याशी बनाये जाने पर जमकर आतिशबाजी की एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाया। प्रखंड अध्यक्ष रघुनाथ दत्त के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और सांसद प्रत्याशी सीता सोरन को बधाई दिया। 

मौके पर कार्तिक घोष, नव घोष, सोमेन घोष, दीपक मंडल, सुमन घोष, गौत्तम घोष, मजनू मरांडी, छोटन घोष, साधन दत्त, सहदेव किस्कू, लालबाबू राणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इधर पंचायत अध्यक्ष मजनू मरांडी के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने दुमका लोकसभा सीट से सीता सोरेन को प्रत्याशी बनाये जाने पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशी मनाया। पंचायत अध्यक्ष मजनू ने कहा कि सीता सोरेन को प्रत्याशी बनाये जाने पर हम सभी कार्यकर्ता बहुत खुश है। सीता सोरेन लगातार तीन बार जामा से विधायक रही है और उनके उनका आने से पार्टी को बहुत मजबूती मिलेगी। मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष सोमेन घोष, छोटन घोष, सुमन घोष, गौत्तम घोष, पलास पाल, भाग्यधर घोष, बिपत्ररन घोष, सुनील माल आदि उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका में सीता को इंडिया से कौन देगा टक्कर ..? कल्पना या कोई अन्य बीजेपी के बाद इंडिया गठबंधन की लिस्ट पर सबकी निगाहें


 झारखंड में दुमका लोकसभ सीट पर महा -मुकाबला होगा। यह मुकाबला शिबू सोरेन परिवार के बीच होने की संभावना बन गई है। भाजपा ने यहां से सत्तारूढ़ महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे क्षेत्रीय राजनीतिक दल झामुमो के सुप्रीमो शिबू सोरेन परिवार की बड़ी बहु सीता सोरेन कोउम्मीदवार बनाया है।

सीता 19 मार्च को ही झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल हुई थीं।चर्चा है कि दुमका से सोरेन परिवार का कोई सदस्य या पूर्वमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उतारा जा सकता है। हेमंत फिलहाल जेल में बंद हैं। लेकिन, कार्यकर्ताओं में उनके प्रति जो संवेदनाएं दिख रही हैं, उसे देखते हुए हेमंत को लोकसभा चुनाव में उतारने की तैयारी चल रही है।

 ऐसा होने पर पहली बार झारखंड में शिबू सोरेन परिवार के दो सदस्य एक सीट पर आमने-सामने होंगे। ऐसे में महागठबंधन के आगे की रणनीति पर पूरे राज्य की नजर रहेगी।भाजपा ने झारखंड के 14 में से 13 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं, एक गिरिडीह सीट एनडीए की सहयोगी आजसू पार्टी के पास है। अभी इस सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है। भाजपा ने आपने 11 सांसदों में से पांच का टिकट काट दिया है।

 पूर्व में जहां दो सांसदों का टिकट कटा था, वहीं रविवार को जारी सूची में तीन और सांसदों कीजगह नए प्रत्याशी पर भरोसा जताया गया है। भाजपा ने सबका साथ-सबका विकास की अपनी अवधारणा के अनुसार निर्णय लिया है।

धनबाद से पीएन सिंह और चतरा से सुनील सिंह का टिकट काटा गया

दुमका सीट पर सांसद सुनील सोरेन की उम्मीदवारी की घोषणाके बाद उन्हें बदल दिया गया है। दुमका से अब दिशोम गुरु शिबू सोरेन की बड़ी बहु सीता सोरेन भाजपा की उम्मीदवार होंगी। उम्मीद की जा रही है कि दुमका से अब सोरेन परिवार के बीच ही मुख्य मुकाबला होगा। रविवार को जारी सूची में धनबाद से पीएन सिंह और चतरा से सुनील सिंह का टिकट काट दिया गया। पीएन सिंह तीन बार से सांसद थे। उन्होंने 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की। वहीं, चतरा लोकसभा सीट से सुनील सिंह दो बार से सांसद रहे।

झारखंड की पांच सीट खूंटी, दुमका, कोडरमा, सिंहभूम और हजारीबाग में होगा रोचक मुकाबला,जिसपर टिकी है सबकी निगाहें


 

रांची (डेस्क) : वैसे तो झारखंड की हर लोकसभा सीट पर मुकाबला रोचक होता है, लेकिन इस बार खासतौर से पांच सीटों पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं। भले ही एनडीए के अलावा अन्य किसी दल ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, लेकिन राज्य की कुछ सीटें ऐसी हैं जो दोनों ही गठबंधनों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गई हैं। इन सीटों पर जीत और हार से झारखंड की राजनीति पर सीधा असर पड़ने वाला है। यही कारण है कि एक ओर जहां एनडीए दांव-पेंच कर रहा है, तो दूसरी ओर इंडी गठबंधन भी ताल ठोंक रही है।

 जिन सीटों पर दोनों गठबंधनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी दिख रही हैं, उनमें कोडरमा, खूंटी, हजारीबाग, सिंहभूम और दुमका शामिल हैं।

हज़ारीबाग से इस बार भाजपा ने मनीष जयसवाल को उतारा है ।मनीष जयसवाल सदर विधायक रहें हैं लेकिन पूरे लोकसभा क्षेत्र में इन्हें अपनी पकड़ मज़बूत करने के लिए काफी मेहनत करनी होगी क्योंकि लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा पड़ती है।  

हज़ारीबाग सदर,बड़कागांव,मांडू,बरही और रामगढ़ इन सभी विंधानसभा क्षेत्रों के लिए मनीष जयसवाल नए चेहरा हैं बड़का गांव , बरही और रामगढ़ में कांग्रेस और इंडी का मज़बूत गढ़ है। ऐसे हालात मे मनीष जयसवाल को कड़ी चुनोती का सामना करना पड़ेगा।

कोडरमा, खूंटी,दुमका और सिंहभूम ये सभी सीट ऎसे हैं जहां महत्वपूर्ण चेहरा चुनाव मैदान में है जिन्हें कड़ी टक्कर का सामना करना होगा।और भाजपा की इन सीटों को फतह करने के बाद हीं आगे विंधानसभा चुनाव का दशा और दिशा तय होगा।

राँची : चुनाव को देखते हुए आर्म्स लाइसेंस धारियों से उनके हथियार वापस लेने की प्रक्रिया शुरू


राँची: चुनाव के दौरान किसी तरह का व्यवधान न हो इसके लिए आर्म्स लाइसेंस धारियों से उनके हथियार वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 

जिला प्रशासन के निर्देश पर थाना स्तर से आर्म्स लाइसेंस धारियों को हथियार जमा करने को कहा गया है. जिसके बाद आर्म्स लाइसेंस धारी इस कोशिश में हैं कि उन्हें अपने हथियार जमा न करना पड़े.

जानकारी के मुताबिक,राँची जिले में करीब 3500 से ज्यादा लोगों के पास लाइसेंसी हथियार है. अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा और प्रतिष्ठान की सुरक्षा समेत अन्य कारणों का हवाला देते हुए जिला शस्त्र दंडाधिकारी के पास लोग यह आवेदन दे रहे हैं कि उनका हथियार चुनाव के दौरान जमा न कराया जाए. उनके आवेदनों पर विचार के बाद निर्णय लिया जा सकता है. 

जिला स्तर पर सभी आवेदनों की स्क्रूटनी और अलग-अलग थानों से आयी रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया जाएगा कि आवेदन करने वाले व्यक्ति का हथियार चुनाव के दौरान जमा कराया जाए या नहीं. हथियार जमा नहीं करने का आवेदन देने वाले ज्यादातर लोग पेट्रोल पम्प संचालक हैं.

अपहरित 17 वर्षीय युवक मनोज कुमार की निर्मम हत्या

हज़ारीबाग: बरकट्ठा प्रखंड के अंतर्गत घसकोडीह निवासी मेघी महतो का 17 वर्षीय पुत्र 22 मार्च से लापता था। आज सुबह लाश घर के बगल में ईटा भट्ठा के समीप निर्मित डोभा में पाया गया।उनके परिजनों ने बताया कि संदेह है की मेरा बेटा को साजिश के तहत अपहरण कर निर्मम हत्या कर डोभा में डाल गया है। 

लापता होने की सुचना पुर्व में ही स्थानीय थाना में दिया गया। लेकिन मामला को पुलिस ने गंभीरता पूर्वक नही लिया।हमलोगों ने कई तरह से अगल बगल के कुवाँ,डोभा में 23 मार्च को जांच किया तो उस समय किसी प्रकार का निशान नही पाया गया।लेकिन आज सुबह मेरा बेटा का शव उसी डोभा में पाया गया। अपहरण कर्ता मेरे बेटे को जान से मारकर डोभा में डाल दिया और बगल में चप्पल रख दिया।

 मेरे बेटे के हत्यारों को जब तक फांसी की सजा नही हो जाती तब तक हम ग्रामीण शांत बैठने वालों में नही है। खबर सुनते ही बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार मृत युवक के परिजनों से मिलकर वस्तु स्थिति जाना। गौतम कुमार का कहना है कि ये आकस्मित मौत नही बल्कि ये एक साजिशन हत्या है।पुलिस इस मामला को सीआईडी से जांच करवाएं।नही तो इस तरह का मामला दिन ब दिन और बढ़ते चला जायेगा।क्षेत्र में लोगो को डर का माहौल बना हुआ है।पुलिस मामला को गंभीरता पूर्वक जांच करे स्थिति को स्पस्ट करे।नही तो हमलोग उग्र आंदोलन करेंगे। गौतम कुमार ने परिवार को 20 लाख रुपया मुवावजा व परिजन को सरकारी नौकरी देने का मांग करेंगे।पीड़ित परिवार से मिलने के दौरान,बिनोद राणा, पिंटू बर्णवाल, सुजीत कुमार मोदी,सनोज प्रसाद,संजय कुमार,उमेश कुमार,जीवलाल प्रसाद,राजु प्रसाद इत्यादि दर्जनों लोग मौजुद थे।

बीजेपी की पांचवीं लिस्ट जारी, झारखण्ड में बचे हुए 3 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

भारतीय जनता पार्टी ने आज उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में कुल 111 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बीजेपी ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल के मंडी से टिकट दिया है।

लोकसभा चुनाव को लेकर झारखण्ड में भाजपा ने बचे हुए 3 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। बता दें कि Dhanbad में बड़ा बदलाव करते हुए भाजपा ने इस लोकसभा चुनाव में ढुल्लु महतो पर भरोसा जताया है और Dhanbad लोकसभा सीट से ढुल्लु महतो को टिकट दिया है। वही झामुमो से आई सीता सोरेन को दुमका से उम्मीदवार बनाया है। जबकि चतरा से कालीचरण सिंह को टिकट मिला है।

भाजपा नेता राज पलिवार ने कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा को भेजा लीगल नोटिस,कहा इन्होंने कांग्रेस में शामिल होने की झूठी खबर फैलायी

 झारखंड के पूर्व मंत्री और भजपा नेता राज पलिवार ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को लीगल नोटिस भेजकर कानूनी कारबाई की चेतावनी दी है।

 पलिवार का आरोप।है कि पवन खेड़ा पर सोशल मीडिया में झूठी खबर फैलाकर उनके बारे में कांग्रेस में शामिल होने की अफवाह फैलाई है।

उन्होंने अपने लीगल नोटिस में कहा है कि 20 मार्च को पवन खेड़ा ने अपने फेसबुक अकाउंट से उनके कांग्रेस में शामिल होने की खबर फैलायी थी, जो बिल्कुल गलत थी। पलिवार ने अपने नोटिस में लिखा है कि पवन खेड़ा के इस निराधार फेसबुक पोस्ट से उनकी और बीजेपी की प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा है।

पलिवार ने कहा है कि पवन खेड़ा लीगल नोटिस मिलने के बाद दो दिनों के अंदर माफी मांगें, वरना उनके खिलाफ सक्षम न्यायालय में कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

दो दिन पहले निशिकांत दुबे ने भ्रामक और कांग्रेस की साजिश बताया

दो दिनों पहले सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने अपने फेसबुक वॉल और X पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का पोस्ट लगाते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी थी। लिखा था कि यह कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा जी का आधिकारिक फेसबुक पेज है। इसमें वह मधुपुर के पूर्व विधायक राज पलिवार जी के काँग्रेस में शामिल होने का दावा कर रहे हैं।

वहीं उस दिन जब पूर्व मंत्री राज पलिवार ने भ्रामक और साजिश करार देने से संबंधित पोस्ट डाला, तो कांग्रेस मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने संबंधित पोस्ट को एडिट कर दिया।

उस पर भी सांसद डॉ दुबे ने प्रतिक्रिया दी और अपने FB और एक्स पर देते हुए लिखा था कि आठ घंटे बाद Congress के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा जी 

और पूर्व विधायक राज पलिवार को एक साथ बयान देने की फुर्सत मिली तथा फेसबुक पोस्ट को नये सिरे से लिखा।

बैंक खाते फ्रीज होने पर कांग्रेस मोदी सरकार पर भड़की,


 भाजपा ने किया जवाबी हमला कहा टैक्स भुगतान में काँग्रेस पार्टी डिफॉल्टर 

राँची: कांग्रेस ने दावा किया है कि आयकर विभाग ने उसके सभी बैंक अकाउंट्स फ्रीज़ कर दिए हैं और 285 करोड़ रुपये को जप्त कर लिया है। आयकर विभाग के द्वारा की गई इस करवाई पर पूरे देश में कांग्रेस ने विरोध जताया है। 

इसी निमित आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर पत्रकारों से बात करते हुए कहा यह भाजपा सरकार की सोची समझी साजिश के तहत ऐसी कार्रवाई की जा रही है। ताकि आने वाले समय में हम चुनाव नहीं लड़ सकें। चुनाव की तिथि के घोषणा होने के बाद इस तरह की कार्रवाई से यह साफ प्रतीत होता है कि भाजपा कांग्रेस से डरी हुई है जिसके कारण वह ऐसा कार्य करवा रही है। साथ ही राजेश ठाकुर ने इलेक्ट्रोल बॉन्ड का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा को इसके जरिए कई चंदा मिला लेकिन उसे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

तो कांग्रेस के द्वारा लगाए गए इस आप पर भाजपा के विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि भारत के हर नागरिक और संस्था के लिए आयकर नियम बराबर है।काँग्रेस घोटालेबाज पार्टी है जो अपने घोटाले पकड़े जाने पर केंद्र सरकार, भाजपा और आयकर विभाग को कटघरे में खड़ा करके झूठी बातें करती है।

 उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने डिफॉल्टर होने के कारण काँग्रेस की बकाया टैक्स राशि 115 करोड़ के प्रयोग पर ही रोक लगाई गई है, न कि बैंक एकाउंट को फ्रिज किया है।

आज का रशिफल,24 मार्च 2024:जानिए राशि के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा...?

मेष दैनिक राशिफल (Aries Horoscope Today)

आज आप अपने को स्वस्थ महसूस करेंगे। साथ ही आज आपको कोई विशेष पद या दायित्व कार्यक्षेत्र में मिल सकता है। नौकरी में यदि प्रयास कर रहे हैं, तो आज आपको सफलता मिलना निश्चित है। व्यापार-व्यवसाय में अपनों का आर्थिक सहयोग मिलेगा, आय के नए स्रोत बनेंगे। परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने-फिरने जा सकते हैं।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Horoscope Today)

आज का दिन अत्यधिक परिश्रम वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको आज अत्यधिक परिश्रम करना पड़ेगा, इस कारण स्वास्थ्य में कुछ परेशानी उत्पन्न हो सकती हैं। व्यापार-व्यवसाय में अपने साझेदारों से सतर्क रहें, आपके साथ धोखा हो सकता है। वाणी पर संयम रखें, परिवार के साथ संबंध मधुर रखने का प्रयास करें।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Horoscope Today)

आज का दिन आपका सामान्य रहेगा। परिवार में किसी अपने की चिंता बनी रहेगी। आप अत्यधिक कार्य के कारण शारीरिक थकावट व मानसिक चिंता से परेशान रह सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में घाटा लग सकता है, कोई नया कार्य शुरू न करें। परिवार में पत्नी से मतभेद बढ़ सकते हैं। किसी कार्य विशेष के लिए आपसी विवाद की स्थिति बन सकती है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Horoscope Today)

आज का दिन आपका बहुत अच्छा रहने वाला है। आप किसी विशेष कार्य को लेकर बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं। न्यायालय पक्ष में विजय प्राप्त होगी। व्यापार-व्यवसाय में आय के नए स्रोत बनेंगे, परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा। वह कोई बड़ा डिसीजन आज परिवार के हित में आप ले सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Horoscope Today)

आज आप कुछ परेशानियों में उलझ सकते हैं। शारीरिक थकावट वह मानसिक परेशानियों से आप खुद को परेशान महसूस करेंगे। आज घर में या परिवार में कोई अप्रिय घटना घट सकती है। व्यापार-व्यवसाय में अपनों से धोखा मिल सकता है। कोई बड़ी रकम किसी अपरिचित व्यक्ति को न दें, नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है। परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर मतभेद हो सकते है। वाहन आदि के प्रयोग में सावधानी बरतें।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Horoscope Today)

आज आपका दिन सफल रहेगा। नौकरी आदि के लिए यदि प्रयास कर रहे हैं, तो आज आपको सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य आपका ठीक रहेगा, परंतु परिवार में माता-पिता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। व्यापार-व्यवसाय में कोई बड़ी मदद आर्थिक तौर पर आज आपको मिल सकती है, जिससे आपका व्यापार लाभान्वित होगा। परिवार में पुराना कोई विवाद खत्म होने से शानदार माहौल रहेगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Horoscope Today)

आज आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य न होने से आप मानसिक तौर से परेशान रह सकते हैं। आर्थिक स्थिति के कारण आपको किसी से मदद मांगना पड़ सकती है। व्यापार-व्यवसाय में भी इस समय गिरावट महसूस होगी। साथ ही परिवार में कोई अप्रिय घटना घट सकती है, जिस कारण परिवार का माहौल खराब होगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Horoscope Today)

आज के दिन अत्यधिक भागदौड़ के कारण शारीरिक दृष्टि से आप परेशान होंगे। साथ ही मौसम के कारण स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आज कोई विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात होने से आपको आर्थिक तौर से लाभ हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय में बड़ा निवेश आज न करें। परिवार को लेकर कोई बड़ी उलझन आज आपके सामने आ सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Horoscope Today)

धनु - आज के दिन आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है आप किसी षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं व्यापार-व्यवसाय में हानि उठाना पड़ेगी कोई नया कार्य यदि शुरू करना चाहते हैं तो यह समय उपयुक्त नहीं है परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद का माहौल बनेगा आप अपने मान सम्मान में गिरावट महसूस करेंगे वाहन आदि के चलाने में सतर्कता रखें दुर्घटना हो सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Horoscope Today)

आज का दिन आपका सामान्य रहेगा। स्वास्थ्य में लाभ महसूस करेंगे। किसी अपने का दुखद समाचार प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय में हानि उठाना पड़ सकती है। कोई नया वाहन आदि आज न लें, नया कार्य शुरू न करें। परिवार में मतभेद की स्थिति पर वाद-विवाद से दूर रहें, वाणी पर संयम रखें।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Horoscope Today)

आज आपका दिन अच्छा रहेगा, स्वास्थ्य में कुछ गिरावट महसूस हो सकती है। मौसम के चलते अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। खानपान पर नियंत्रण रखें, आज आप व्यापार-व्यवसाय में बड़ा जोखिम न उठाएं। किसी को बड़ी धनराशि उधार के रूप में न दें। शेयर मार्केट आदि में बड़ा निवेश न करें। वाहन आदि का उपयोग संभाल कर करें, परिवार से मतभेद दूर होंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Horoscope Today)

आज आप वाहन आदि का प्रयोग संभाल कर करें, नहीं तो दुर्घटना घट सकती है। स्वास्थ्य को लेकर आज आप परेशान रह सकते हैं। परिवार में कोई दुखद समाचार प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय में शत्रुओं के कारण आपको हानि उठानी पड़ सकती है। आर्थिक स्थिति में गिरावट आएगी। कार्यक्षेत्र में आज परिवर्तन करना आपके लिए ठीक नहीं रहेगा। परिवार में अपनों का सहयोग मिलेगा। इन्हीं बातों को लेकर थोड़ा-बहुत मतभेद हो सकता है।