लोकसभा चुनाव : जदयू ने पिछड़ा और अति पिछड़ा को दिया मौका, बीजेपी ने ज्यादा सवर्ण चेहरों पर जताया भरोसा
डेस्क : लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में एनडीए गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे के बाद अब लोजपा (रामविलास) को छोड़कर सभी घटक दलों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है।
बीते शनिवार को जहां जदयू ने अपने खाते में आए सभी 16 सीटों के प्रत्याशियों के नाम का एलान किया था। वहीं बीते रविवार को बीजेपी द्वारा भी बिहार के अपने सभी 17 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया गया।
इसबार दोनो दलों से कई वर्तमान सांसदो का पत्ता साफ हो गया है। कुछ सीटों के बंटवारे में अदला-बदली से वर्तमान सांसद बेटिकट हो गए है। तो कुछ को पार्टी ने बेटिकट करते हुए उनकी जगह नये चेहरों को टिकट दिया है।
सबसे बड़ी बात यह है कि एनडीए के दोनो बड़े घटक दल दल अलग-अलग फार्मूले पर इस चुनाव मैदान में उतरने जा रहे है। जदयू ने जहां पिछड़ा व अतिपछड़ा पर ज्यादा भरोसा जताया है तो बीजेपी सवर्ण पर अधिक भरोसा की है।
जदयू ने 16 में 11 पिछड़ा व अतिपिछड़ा को मौका दिया
जदयू के 16 उम्मीदवारों में छह पिछड़ा, पांच अतिपिछड़ा, एक महादलित, 3 सामान्य, एक मुस्लिम वर्ग से शामिल हैं। वहीं, दो महिलाओं को भी प्रत्याशीं बनाया गया है।
भाजपा ने 17 उम्मीदवारों में 10 सवर्ण चेहरा उतारा
भाजपा ने अपने 17 प्रत्याशियों में दस सवर्ण को टिकट दिया है। इनमें सबसे अधिक पांच राजपूत हैं। ये पांचों अभी सांसद हैं। दो भूमिहार और दो ब्राह्मण एक कायस्थ उम्मीदवार पर दांव लागाया है। वहीं चार पिछड़े, दो अतिपिछड़े और एक दलित को उम्मीदवार बनाया गया है।
Mar 25 2024, 20:16