/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz राँची : चुनाव को देखते हुए आर्म्स लाइसेंस धारियों से उनके हथियार वापस लेने की प्रक्रिया शुरू Ranchi
राँची : चुनाव को देखते हुए आर्म्स लाइसेंस धारियों से उनके हथियार वापस लेने की प्रक्रिया शुरू


राँची: चुनाव के दौरान किसी तरह का व्यवधान न हो इसके लिए आर्म्स लाइसेंस धारियों से उनके हथियार वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 

जिला प्रशासन के निर्देश पर थाना स्तर से आर्म्स लाइसेंस धारियों को हथियार जमा करने को कहा गया है. जिसके बाद आर्म्स लाइसेंस धारी इस कोशिश में हैं कि उन्हें अपने हथियार जमा न करना पड़े.

जानकारी के मुताबिक,राँची जिले में करीब 3500 से ज्यादा लोगों के पास लाइसेंसी हथियार है. अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा और प्रतिष्ठान की सुरक्षा समेत अन्य कारणों का हवाला देते हुए जिला शस्त्र दंडाधिकारी के पास लोग यह आवेदन दे रहे हैं कि उनका हथियार चुनाव के दौरान जमा न कराया जाए. उनके आवेदनों पर विचार के बाद निर्णय लिया जा सकता है. 

जिला स्तर पर सभी आवेदनों की स्क्रूटनी और अलग-अलग थानों से आयी रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया जाएगा कि आवेदन करने वाले व्यक्ति का हथियार चुनाव के दौरान जमा कराया जाए या नहीं. हथियार जमा नहीं करने का आवेदन देने वाले ज्यादातर लोग पेट्रोल पम्प संचालक हैं.

अपहरित 17 वर्षीय युवक मनोज कुमार की निर्मम हत्या

हज़ारीबाग: बरकट्ठा प्रखंड के अंतर्गत घसकोडीह निवासी मेघी महतो का 17 वर्षीय पुत्र 22 मार्च से लापता था। आज सुबह लाश घर के बगल में ईटा भट्ठा के समीप निर्मित डोभा में पाया गया।उनके परिजनों ने बताया कि संदेह है की मेरा बेटा को साजिश के तहत अपहरण कर निर्मम हत्या कर डोभा में डाल गया है। 

लापता होने की सुचना पुर्व में ही स्थानीय थाना में दिया गया। लेकिन मामला को पुलिस ने गंभीरता पूर्वक नही लिया।हमलोगों ने कई तरह से अगल बगल के कुवाँ,डोभा में 23 मार्च को जांच किया तो उस समय किसी प्रकार का निशान नही पाया गया।लेकिन आज सुबह मेरा बेटा का शव उसी डोभा में पाया गया। अपहरण कर्ता मेरे बेटे को जान से मारकर डोभा में डाल दिया और बगल में चप्पल रख दिया।

 मेरे बेटे के हत्यारों को जब तक फांसी की सजा नही हो जाती तब तक हम ग्रामीण शांत बैठने वालों में नही है। खबर सुनते ही बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार मृत युवक के परिजनों से मिलकर वस्तु स्थिति जाना। गौतम कुमार का कहना है कि ये आकस्मित मौत नही बल्कि ये एक साजिशन हत्या है।पुलिस इस मामला को सीआईडी से जांच करवाएं।नही तो इस तरह का मामला दिन ब दिन और बढ़ते चला जायेगा।क्षेत्र में लोगो को डर का माहौल बना हुआ है।पुलिस मामला को गंभीरता पूर्वक जांच करे स्थिति को स्पस्ट करे।नही तो हमलोग उग्र आंदोलन करेंगे। गौतम कुमार ने परिवार को 20 लाख रुपया मुवावजा व परिजन को सरकारी नौकरी देने का मांग करेंगे।पीड़ित परिवार से मिलने के दौरान,बिनोद राणा, पिंटू बर्णवाल, सुजीत कुमार मोदी,सनोज प्रसाद,संजय कुमार,उमेश कुमार,जीवलाल प्रसाद,राजु प्रसाद इत्यादि दर्जनों लोग मौजुद थे।

बीजेपी की पांचवीं लिस्ट जारी, झारखण्ड में बचे हुए 3 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

भारतीय जनता पार्टी ने आज उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में कुल 111 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बीजेपी ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल के मंडी से टिकट दिया है।

लोकसभा चुनाव को लेकर झारखण्ड में भाजपा ने बचे हुए 3 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। बता दें कि Dhanbad में बड़ा बदलाव करते हुए भाजपा ने इस लोकसभा चुनाव में ढुल्लु महतो पर भरोसा जताया है और Dhanbad लोकसभा सीट से ढुल्लु महतो को टिकट दिया है। वही झामुमो से आई सीता सोरेन को दुमका से उम्मीदवार बनाया है। जबकि चतरा से कालीचरण सिंह को टिकट मिला है।

भाजपा नेता राज पलिवार ने कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा को भेजा लीगल नोटिस,कहा इन्होंने कांग्रेस में शामिल होने की झूठी खबर फैलायी

 झारखंड के पूर्व मंत्री और भजपा नेता राज पलिवार ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को लीगल नोटिस भेजकर कानूनी कारबाई की चेतावनी दी है।

 पलिवार का आरोप।है कि पवन खेड़ा पर सोशल मीडिया में झूठी खबर फैलाकर उनके बारे में कांग्रेस में शामिल होने की अफवाह फैलाई है।

उन्होंने अपने लीगल नोटिस में कहा है कि 20 मार्च को पवन खेड़ा ने अपने फेसबुक अकाउंट से उनके कांग्रेस में शामिल होने की खबर फैलायी थी, जो बिल्कुल गलत थी। पलिवार ने अपने नोटिस में लिखा है कि पवन खेड़ा के इस निराधार फेसबुक पोस्ट से उनकी और बीजेपी की प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा है।

पलिवार ने कहा है कि पवन खेड़ा लीगल नोटिस मिलने के बाद दो दिनों के अंदर माफी मांगें, वरना उनके खिलाफ सक्षम न्यायालय में कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

दो दिन पहले निशिकांत दुबे ने भ्रामक और कांग्रेस की साजिश बताया

दो दिनों पहले सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने अपने फेसबुक वॉल और X पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का पोस्ट लगाते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी थी। लिखा था कि यह कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा जी का आधिकारिक फेसबुक पेज है। इसमें वह मधुपुर के पूर्व विधायक राज पलिवार जी के काँग्रेस में शामिल होने का दावा कर रहे हैं।

वहीं उस दिन जब पूर्व मंत्री राज पलिवार ने भ्रामक और साजिश करार देने से संबंधित पोस्ट डाला, तो कांग्रेस मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने संबंधित पोस्ट को एडिट कर दिया।

उस पर भी सांसद डॉ दुबे ने प्रतिक्रिया दी और अपने FB और एक्स पर देते हुए लिखा था कि आठ घंटे बाद Congress के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा जी 

और पूर्व विधायक राज पलिवार को एक साथ बयान देने की फुर्सत मिली तथा फेसबुक पोस्ट को नये सिरे से लिखा।

बैंक खाते फ्रीज होने पर कांग्रेस मोदी सरकार पर भड़की,


 भाजपा ने किया जवाबी हमला कहा टैक्स भुगतान में काँग्रेस पार्टी डिफॉल्टर 

राँची: कांग्रेस ने दावा किया है कि आयकर विभाग ने उसके सभी बैंक अकाउंट्स फ्रीज़ कर दिए हैं और 285 करोड़ रुपये को जप्त कर लिया है। आयकर विभाग के द्वारा की गई इस करवाई पर पूरे देश में कांग्रेस ने विरोध जताया है। 

इसी निमित आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर पत्रकारों से बात करते हुए कहा यह भाजपा सरकार की सोची समझी साजिश के तहत ऐसी कार्रवाई की जा रही है। ताकि आने वाले समय में हम चुनाव नहीं लड़ सकें। चुनाव की तिथि के घोषणा होने के बाद इस तरह की कार्रवाई से यह साफ प्रतीत होता है कि भाजपा कांग्रेस से डरी हुई है जिसके कारण वह ऐसा कार्य करवा रही है। साथ ही राजेश ठाकुर ने इलेक्ट्रोल बॉन्ड का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा को इसके जरिए कई चंदा मिला लेकिन उसे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

तो कांग्रेस के द्वारा लगाए गए इस आप पर भाजपा के विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि भारत के हर नागरिक और संस्था के लिए आयकर नियम बराबर है।काँग्रेस घोटालेबाज पार्टी है जो अपने घोटाले पकड़े जाने पर केंद्र सरकार, भाजपा और आयकर विभाग को कटघरे में खड़ा करके झूठी बातें करती है।

 उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने डिफॉल्टर होने के कारण काँग्रेस की बकाया टैक्स राशि 115 करोड़ के प्रयोग पर ही रोक लगाई गई है, न कि बैंक एकाउंट को फ्रिज किया है।

आज का रशिफल,24 मार्च 2024:जानिए राशि के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा...?

मेष दैनिक राशिफल (Aries Horoscope Today)

आज आप अपने को स्वस्थ महसूस करेंगे। साथ ही आज आपको कोई विशेष पद या दायित्व कार्यक्षेत्र में मिल सकता है। नौकरी में यदि प्रयास कर रहे हैं, तो आज आपको सफलता मिलना निश्चित है। व्यापार-व्यवसाय में अपनों का आर्थिक सहयोग मिलेगा, आय के नए स्रोत बनेंगे। परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने-फिरने जा सकते हैं।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Horoscope Today)

आज का दिन अत्यधिक परिश्रम वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको आज अत्यधिक परिश्रम करना पड़ेगा, इस कारण स्वास्थ्य में कुछ परेशानी उत्पन्न हो सकती हैं। व्यापार-व्यवसाय में अपने साझेदारों से सतर्क रहें, आपके साथ धोखा हो सकता है। वाणी पर संयम रखें, परिवार के साथ संबंध मधुर रखने का प्रयास करें।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Horoscope Today)

आज का दिन आपका सामान्य रहेगा। परिवार में किसी अपने की चिंता बनी रहेगी। आप अत्यधिक कार्य के कारण शारीरिक थकावट व मानसिक चिंता से परेशान रह सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में घाटा लग सकता है, कोई नया कार्य शुरू न करें। परिवार में पत्नी से मतभेद बढ़ सकते हैं। किसी कार्य विशेष के लिए आपसी विवाद की स्थिति बन सकती है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Horoscope Today)

आज का दिन आपका बहुत अच्छा रहने वाला है। आप किसी विशेष कार्य को लेकर बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं। न्यायालय पक्ष में विजय प्राप्त होगी। व्यापार-व्यवसाय में आय के नए स्रोत बनेंगे, परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा। वह कोई बड़ा डिसीजन आज परिवार के हित में आप ले सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Horoscope Today)

आज आप कुछ परेशानियों में उलझ सकते हैं। शारीरिक थकावट वह मानसिक परेशानियों से आप खुद को परेशान महसूस करेंगे। आज घर में या परिवार में कोई अप्रिय घटना घट सकती है। व्यापार-व्यवसाय में अपनों से धोखा मिल सकता है। कोई बड़ी रकम किसी अपरिचित व्यक्ति को न दें, नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है। परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर मतभेद हो सकते है। वाहन आदि के प्रयोग में सावधानी बरतें।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Horoscope Today)

आज आपका दिन सफल रहेगा। नौकरी आदि के लिए यदि प्रयास कर रहे हैं, तो आज आपको सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य आपका ठीक रहेगा, परंतु परिवार में माता-पिता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। व्यापार-व्यवसाय में कोई बड़ी मदद आर्थिक तौर पर आज आपको मिल सकती है, जिससे आपका व्यापार लाभान्वित होगा। परिवार में पुराना कोई विवाद खत्म होने से शानदार माहौल रहेगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Horoscope Today)

आज आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य न होने से आप मानसिक तौर से परेशान रह सकते हैं। आर्थिक स्थिति के कारण आपको किसी से मदद मांगना पड़ सकती है। व्यापार-व्यवसाय में भी इस समय गिरावट महसूस होगी। साथ ही परिवार में कोई अप्रिय घटना घट सकती है, जिस कारण परिवार का माहौल खराब होगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Horoscope Today)

आज के दिन अत्यधिक भागदौड़ के कारण शारीरिक दृष्टि से आप परेशान होंगे। साथ ही मौसम के कारण स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आज कोई विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात होने से आपको आर्थिक तौर से लाभ हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय में बड़ा निवेश आज न करें। परिवार को लेकर कोई बड़ी उलझन आज आपके सामने आ सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Horoscope Today)

धनु - आज के दिन आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है आप किसी षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं व्यापार-व्यवसाय में हानि उठाना पड़ेगी कोई नया कार्य यदि शुरू करना चाहते हैं तो यह समय उपयुक्त नहीं है परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद का माहौल बनेगा आप अपने मान सम्मान में गिरावट महसूस करेंगे वाहन आदि के चलाने में सतर्कता रखें दुर्घटना हो सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Horoscope Today)

आज का दिन आपका सामान्य रहेगा। स्वास्थ्य में लाभ महसूस करेंगे। किसी अपने का दुखद समाचार प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय में हानि उठाना पड़ सकती है। कोई नया वाहन आदि आज न लें, नया कार्य शुरू न करें। परिवार में मतभेद की स्थिति पर वाद-विवाद से दूर रहें, वाणी पर संयम रखें।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Horoscope Today)

आज आपका दिन अच्छा रहेगा, स्वास्थ्य में कुछ गिरावट महसूस हो सकती है। मौसम के चलते अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। खानपान पर नियंत्रण रखें, आज आप व्यापार-व्यवसाय में बड़ा जोखिम न उठाएं। किसी को बड़ी धनराशि उधार के रूप में न दें। शेयर मार्केट आदि में बड़ा निवेश न करें। वाहन आदि का उपयोग संभाल कर करें, परिवार से मतभेद दूर होंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Horoscope Today)

आज आप वाहन आदि का प्रयोग संभाल कर करें, नहीं तो दुर्घटना घट सकती है। स्वास्थ्य को लेकर आज आप परेशान रह सकते हैं। परिवार में कोई दुखद समाचार प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय में शत्रुओं के कारण आपको हानि उठानी पड़ सकती है। आर्थिक स्थिति में गिरावट आएगी। कार्यक्षेत्र में आज परिवर्तन करना आपके लिए ठीक नहीं रहेगा। परिवार में अपनों का सहयोग मिलेगा। इन्हीं बातों को लेकर थोड़ा-बहुत मतभेद हो सकता है।

आज का पंचांग- 24 मार्च 2024:पञ्चाङ्ग के अनुसार जानिए आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत - 2080, अनला

शक सम्वत - 1945, शोभकृत

पूर्णिमांत - फाल्गुन

अमांत - फाल्गुन

तिथि

शुक्ल पक्ष चतुर्दशी - 09:54 ए एम तक

नक्षत्र

पूर्वाफाल्गुनी - 07:34 ए एम तक

योग

गण्ड - 08:34 पी एम तक

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 6:21 AM

सूर्यास्त - 6:34 PM

चन्द्रोदय - 5:00 PM

अशुभ काल

राहू - 05:03 पी एम से 06:35 पी एम

यम गण्ड - 12:27 पी एम से 01:59 पी एम

कुलिक - 03:31 पी एम से 05:03 पी एम   

दुर्मुहूर्त - 04:57 पी एम से 05:46 पी एम

वर्ज्यम् - 03:41 पी एम से 05:29 पी एम

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - 12:09 PM- 12:57 PM

अमृत काल - 12:20 ए एम, मार्च 24 से 02:08 ए एम, मार्च 24

ब्रह्म मुहूर्त - 04:56 AM- 05:44 AM

शुभ योग

सर्वार्थ सिद्धि योग- 07:34 ए एम से 06:19 ए एम, मार्च 25

आज होलिका दहन,हिंदू धर्म में इसे बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना गया है

प्रस्तुति:- विजय गोप

 होली एक सांस्कृतिक, धार्मिक और पारंपरिक त्योहार है। पूरे भारत में इसका अलग ही जश्न और उत्साह देखने को मिलता है। होली भाईचारे, आपसी प्रेम और सद्भावना का त्योहार है। इस दिन लोग एक दूसरे को रंगों में सराबोर करते हैं।

भारत बर्ष में होली हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व है। बसंत का महीना लगने के बाद से ही इसका इंतजार शुरू हो जाता है। फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की रात होलिका दहन किया जाता है और इसके अगले दिन होली मनाई जाती है। हिंदू धर्म के अनुसार होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना गया है। होली एक सांस्कृतिक, धार्मिक और पारंपरिक त्योहार है। पूरे भारत में इसका अलग ही जश्न और उत्साह देखने को मिलता है। होली भाईचारे, आपसी प्रेम और सद्भावना का त्योहार है। इस दिन लोग एक दूसरे को रंगों में सराबोर करते हैं। घरों में गुझिया और पकवान बनते हैं। लोग एक दूसरे के घर जाकर रंग-गुलाल लगाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं। 

पूर्णिमा तिथि....

फाल्गुन पूर्णिमा को होलिका दहन और इसके अगले दिन होली मनाई जाती है। इस साल फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को सुबह 09 बजकर 54 मिनट से शुरू होगी। वहीं इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 25 मार्च को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर होगा।

होलिका दहन का मुहूर्त

24 मार्च को होलिका दहन है। इस दिन होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त देर रात 11 बजकर 13 मिनट से लेकर 12 बजकर 27 मिनट तक है। ऐसे में होलिका दहन के लिए आपको कुल 1 घंटे 14 मिनट का समय मिलेगा।

होलिका के अगले दिन होली मनाई जाती है, इसलिए इस साल 25 मार्च को होली है। इस दिन देशभर में धूमधाम से होली मनाई जाएगी।

होलिका दहन पूजा की विधि

होलिका दहन की पूजा करने के लिए सबसे पहले स्नान करना जरूरी है।

स्नान के बाद होलिका की पूजा वाले स्थान पर उत्तर या पूरब दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाएं।

पूजा करने के लिए गाय के गोबर से होलिका और प्रहलाद की प्रतिमा बनाएं।

वहीं पूजा की सामग्री के लिए रोली, फूल, फूलों की माला, कच्चा सूत, गुड़, साबुत हल्दी, मूंग, बताशे, गुलाल नारियल, 5 से 7 तरह के अनाज और एक लोटे में पानी रख लें।

इसके बाद इन सभी पूजन सामग्री के साथ पूरे विधि-विधान से पूजा करें। मिठाइयां और फल चढ़ाएं।होलिका की पूजा के साथ ही भगवान नरसिंह की भी विधि-विधान से पूजा करें और फिर होलिका के चारों ओर सात बार परिक्रमा करें। जय श्री कृष्णा ।

होली से पहले होली के रंग में रंगा रांची, सपना चौधरी के संघ थिरके युवा

होली का त्योहर आने में बस दो दिन बचे हैं और अभी से ही इसकी रौनक शुरू हो गई है। फेस्टिवल सीजन में सभी सतरंगी रंगों में रंग चुके हैं। अगर हरियाणवी गानों की बात करे तो इसकी अपनी अलग ही धुन है। आज गुलाल इवेंट के नाम से रांची के कार्निवल हॉल में कार्यक्रम किया गया। 

जिसमे हरियाणवी डांसर सपना चौधरी पहुंची। जब सपना चौधरी नॉर्मल से सलवार-सूट में स्टेज पर आई और फेमस हरियाणवी गाने 'मने पल पल तेरी सातवे' पर ऐसा जीतोड़ डांस किया कि सभी युवाओं ने खूब झूमा। 

रंगो के इस त्योहार में गाने बजते ही जैसे सबकी रगों में त्योहार वाली फिलिंग दौड़ गई। वही सपना चौधरी के गानों की तो बात ही कुछ और है। यहां सभी जम कर गुलाल उड़ाया और मस्ती के रंग खूब थिरके।

गुलाल नाम से इस इवेंट में युवाओं ने उत्साह और उल्लास के साथ आनंद उठाया। यहां आए सभी लोग एक-दूसरे को ‘गुलाल' लगाते हुए नजर आए और चिल्लाते हुए, नृत्य करते करते दिखे। यू कहे तो इस रंगों के त्योहार को जमकर सेलिब्रेट किया।

रांची में चर्च रोड कपड़ा मंडी में अपराधियों ने दिनदहाड़े चलाई गोली, एक व्यक्ति को लगी गोली

राँची: राजधानी रांची के महात्मा गांधी रोड से सटे चर्च रोड कपड़ा मंडी के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली चलाई। चर्च रोड कपड़ा मंडी लोअर बाजार थाना अंतर्गत आता है। इस फायरिंग में एक व्यक्ति मौके पर घायल हो गया। घटना दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब की है।

 घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीक के राज अस्पताल ले जाया गया है। जिस तरह इस भीड़ भाड़ वाले इलाके में दो बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने यह दुस्साहस दिखाते हुए एक युवक को गोली मार दी। इससे प्रतीत होता है कि अपराधियों के मन में पुलिस का कोई भी खौफ नहीं है।

स्थानीय लोग घटना में शामिल अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इस दौरान विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसे लेकर घटनास्थल और उसके आसपास के इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। मौके पर सिटी एसपी, कोतवाली डीएसपी, लोअर बाजार, डेली मार्केट ,कोतवाली थाना पुलिस मौजूद है और पुलिस के द्वारा छानबीन की जा रही है।