/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png StreetBuzz विलुप्त हो रही परंपरा के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होलिका दहन Nalanda
विलुप्त हो रही परंपरा के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होलिका दहन

नालंदा : एक वक्त था जब होली के मौके पर गांव मोहल्ले के बच्चों और युवाओं की टोली एक माह पहले से ही ढोल झाल लेकर गली मोहल्ले में घूम घूम कर होलिका दहन के लिए कर लोगों के दरवाजे पर कहते थे कि " हे जजमानी तोरा सोना के कीबाड़ी दू गो गोईठा द " लकड़ी और गोईठा मांग कर चौक चौराहों पर दोनों चीज का ढेर लगाते थे । 

आज दौर बदला न ही बच्चों युवाओं को इस बात की जानकारी दी गई न कि कोई अब इस तरह से करना चाहता है।बावजूद चली आ रही सांस्कृतिक धार्मिक पारंपरिक होलिका दहन को लेकर बिहारशरीफ के चौक चौराहों पर रात में होलिका दहन के लिए लोगों में उत्साह देखा गया। 

वही होलिका दहन को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट दिखी। किसी तरह की अनहोनी निपटने के लिए सभी चौक चौराहा पर पुलिस वालों के साथ-साथ बिजली कर्मियों और अग्निशमन की टीम की भी तैनाती की गई थी । रात 12 बजकर 27 मिनट पर विधि विधान और पारंपरिक तरीके से होलिका दहन की गई।

नालंदा से राज

नालंदा - तगादा कर लौट रहे व्यवसायी की गोली मार हत्या

जिले में हत्या की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार की शाम लुटेरों ने हरनौत थाना क्षेत्र के अल्लीपुर-वीरमपुर गांव के पास व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। हरनौत बीच बाजार निवासी 50 वर्षीय अशोक साव गोनावां से तगादा कर बाइक से हरनौत रहे थे। परिजनों का आरोप है कि लूटपाट के दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मारी। कितने रुपये की लूट हुई है, यह पता नहीं चल पाया है। सूचना पाते ही हरनौत अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जुट गयी है। आक्रोशित लोगों ने पुलिस को जमकर खरी-खोटी सुनायी है। समाचार लिखे जाने तक लोग बीच बाजार मोड़ के पास सड़क जाम कर हंगामा कर रहे थे।

व्यवसायियों ने बताया कि अशोक, सूजी और मैदा के थोक विक्रेता थे। गुरुवार को तगादा के लिए बाइक से गोनावां गये थे। वहां से तगादा कर शाम को हरनौत वापिस लौट रहे थे। गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो व्यवसायी खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। उनके सीने में दो गोलियां लगी थी। पास में ही स्टैंड पर उनकी बाइक लगी थी। लोगों की मदद से पुलिस उन्हें अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर लगाये आरोप:

हत्या की खबर मिलते ही अस्पताल में बाजार के सैकड़ों लोग जमा हो गया। वहां मौजूद हरनौत थाना की पुलिस पर कई आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। कुछ लोगों द्वारा पुलिस से अभद्रता करने की भी सूचना है। इसके बाद स्थानीय पुलिस अस्पताल से हट गयी। बाद में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुट गयी। शांत होने की बजाय लोग अधिक उग्र हो गये और एनएच 20 को जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। कुछ लोग पूर्व के विवाद में भी घटना को अंजाम देने की चर्चा कर रहे हैं। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे।

एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पुलिस को पहले एक्सीडेंट की सूचना मिली, परंतु घटनास्थल पर पहुंचने के पश्चात मृतक के शरीर पर 2 गोली लगने के निशान हैं, घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है। पुलिस के द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। डीएसपी सदर 02 और थानाध्यक्ष घटना को देख रहे हैं।

बंद मकान से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

नवादा :- जिले के हिसुआ थाना पुलिस ने हदसा गांव से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। थाना अध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई। 

मौके से एक कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान नारायण कुमार सिंह के रूप में किया गया है। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि हदसा गांव स्थित एक बंद मकान में शराब रखा हुआ है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर 29 लीटर से अधिक विदेशी शराब बरामद किया है। 

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

66 वीं बैच के कुल 35 परिवीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षकों का दीक्षांत समारोह सह पारण परेड हुआ का हुआ आयोजन, मुख्य अतिथि के रुप मे डीजीपी हुए शामिल

नालंदा - बिहार पुलिस एकेडमी परिसर स्थित परेड ग्राउंड में बुधवार को 66 वीं बैच के कुल 35 परिवीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षकों का, दीक्षांत समारोह सह पारण परेड का आयोजन संपन्न हुआ। पारण परेड में 26 पुरूष एवं 09 महिला प्रशिक्षु डीएसपी शामिल हुए।

इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि बिहार पुलिस महानिदेशक आर एस भट्टी ने निरीक्षण वाहन पर, बिहार पुलिस एकेडमी के निदेशक भृगु श्रीनिवासन के साथ सवार होकर पारण परेड का निरीक्षण किया।

उन्होंने प्रशिक्षु डीएसपी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस तरह मेहनत और लगन से इस प्रशिक्षण को पार किया है। उसी लगन, निष्ठा और अनुशासन से निष्पक्ष कानून का रखवाला बनकर, अपने कैरियर के साथ परिवार, विभाग, समाज और प्रदेश का भी नाम रौशन करेंगे।

इस दौरान निदेशक श्री भृगु श्रीनिवासन द्वारा पिछले 01 वर्ष के प्रशिक्षण के दौरान संपन्न किए गए कार्यों का विवरण और उपलब्धियां प्रस्तुत की गई। वहीं उन्होंने परिवीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षकों का हौसला आफजाई करते हुए उन्होंने इमानदारी, पूर्ण लगन एवं निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक सह उपनिदेशक अरविन्द कुमार गुप्ता ने सभी प्रशिक्षु डीएसपी को पद एवं निष्ठा की शपथ दिलायी। वहीं पुलिस उपाधीक्षकों में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु डीएसपी को, पुलिस महानिदेशक द्वारा ट्राफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्रशिक्षु कंचन राज को मुख्यमंत्री का पिस्टल (सर्वश्रेष्ठ परिवीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक), प्रशिक्षु रौली कुमारी को पुलिस महानिदेशक का रैतिक तलवार (आउटडोर में सर्वश्रेष्ठ), प्रशिक्षु कंचन राज को पुलिस महानिदेशक का रैतिक बैटन (अन्तः विषय में सर्वोच्च अंक) और अमृतांशु को सर्वश्रेष्ठ परेड कमाण्डर का ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

इस दौरान एकेडमी के महिला और पुरुष जवानों ने शौर्य पराक्रम का प्रदर्शन सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसमें बाईक स्टंट सहित अन्य गतिविधियां शामिल थी।

समारोह आयोजन में बिहार पुलिस एकेडमी के सहायक निदेशक प्रशिक्षण सुशील कुमार, सहायक निदेशक प्रशासन वीणा कुमारी, अपर पुलिस अधीक्षक स्मिता सुमन का योगदान रहा।

समारोह के दौरान विशिष्ट अतिथियों में आयुध निर्माणी नालन्दा के मुख्य महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता, सीआरपीएफ कैंप सह रिक्रूटमेंट सेन्टर के कमांडेंट अरविंद कुमार, आईपीएस रत्ना सिंह एवं नालन्दा एसपी अशोक मिश्रा सहित अन्य गणमान्य और प्रशिक्षु डीएसपी के अभिभावक मौजूद रहे।

नालंदा से राज

नालंदा कॉलेज में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन, दी गई कई अहम जानकारी

नालंदा – जिले के नालंदा कॉलेज में प्रयास आईएएस एकेडमी के सहयोग से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। बिहार में लगभग सभी छात्रों की पहली पसंद यूपीएससी एवं बीपीएससी परीक्षा को पास करना होता है इसलिए नालंदा कॉलेज का स्टूडेंट काउंसलिंग सेल एवं आईक्यूएसी ने इस कार्यशाला का आयोजन किया।

कार्यशाला की शुरुआत में प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ शशांक शेखर झा ने कॉलेज में चल रहे केंद्र से सफलता पाये छात्रों के बारे में बताया एवं कहा कि कॉलेज हर स्तर पर प्रतियोगिता में सफलता पाने के लिए सहयोग प्रदान करता है।

स्वागत भाषण करते हुए आईक्यूएसी के समन्वयक डॉ बिनीत लाल ने प्रयास टीम का आभार जताया एवं कहा कि सिविल सेवा भारत के लोगों के लिए राष्ट्रीय रुचि है जिसे सभी लोग करना तो चाहते हैं पर कैसे करना है इसको लेकर भ्रमित रहते हैं इसलिए इस तरह के करियर काउंसलिंग से छात्रों को इसकी तैयारी में आसानी होगी। उन्होंने परीक्षा में सफलता के लिए निरंतरता, ईमानदार प्रयास एवं धैर्य को ज़रूरी बताया।

प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने विशेषज्ञ टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि कॉलेज में क्लास करने से विषय की गहरी जानकारी तो होती है लेकिन प्रतियोगिता के लिये सही एवं सटीक मार्गदर्शन भी जरुरी होता है इसलिए विशेषज्ञों ने आज आकर परीक्षा से संबंधित विभिन्न आयामों पर चर्चा किया। सार्थ मीडिया के रजनीकांत ने कहा कि किसी की भी सफलता में उसके मेंटर का अहम योगदान होता है इसलिए अपने संस्थान का चुनाव सोच समझकर करना चाहिए जिससे गोल प्राप्त करने में भटकाव ना हो।

प्रयास एकेडमी के तरफ़ से मोटिवेटिर जॉन अल्बर्ट ने सिविल सेवा के लिए बिहार से पलायन कर रहे छात्रों के लिए अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध होने की बात कही तो अकादमिक निदेशक मुकेश सहाय ने परीक्षा के तीनों चरणों के बारे में विस्तार से बताया। प्रयास टीम के विषय विशेषज्ञ सत्यम कुमार, डीके उपाध्याय एवं सिद्धार्थ डागर ने भी छात्रों के साथ संवाद किया।

छात्रों ने परीक्षा से संबंधित कई सवाल भी किए जिसका उत्तर निदेशक मुकेश सहाय ने दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन भूगोल विभाग की डॉ प्रीति ने किया तो वहीं धन्यवाद ज्ञापन डॉ श्रवण कुमार ने किया।

इस अवसर पर दर्शनशास्त्र विभाग से डॉ प्रभास कुमार, हिन्दी विभाग से डॉ प्रशांत कुमार, राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ जगमोहन कुमार एवं डॉ राहुल कुमार, प्राचीन इतिहास से डॉ संजीत कुमार, इतिहास विभाग से डॉ मो. इकबाल, भूगोल विभाग के डॉ अनिल अकेला ने भी शिरकत की।

नालंदा से राज

*खलिहान में धान झांपने गए किसान की वज्रपात के चपेट में आने से मौत, परिवार मे मचा कोहराम*

नालंदा : बिहार में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। बीते मंगलवार से प्रदेश के कई जिलों में आंधी-पानी और बज्रपात हो रही है। 

इधर नालंदा जिले के नूरसराय थाना इलाके के छतरपुर गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक स्व राम लगन यादव के 45 वर्षीय पुत्र शिव कुमार यादव है। घटना के बाद परिवार मे कोहराम मचा हुआ है। 

परिजन ने बताया कि बीती रात अचानक बारिश होने लगी तो खलिहान में रखे धान को बारिश से बचाने के लिए खलिहान गए थे। इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गए। सुबह जब काफी देर तक घर नहीं लौटे, तब परिजन उन्हें खोजने तब देखा वे जमीन पर गिरे हुए थे। आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गया मृतक के चार बच्ची और एक पुत्र है ।

नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि वज्रपात से एक अधेड़ की मौत की सूचना मिली थी । शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है । पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

नालंदा से राज

पुलिस लाइन में शहीद एएसआई को दी गई श्रद्धांजलि , भावुक हुए एसपी ने कही यह बात

नालंदा : कल्याणबिगहा ओपी में तैनात शहीद एएसआई विजय कुमार चौहान का पार्थिव शरीर दोपहर बाद बिहारशरीफ के पुलिस लाइन लाया गया। जहां एसपी डीएसपी समेत अन्य पदाधिकारियों और जवानों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।इसके पूर्व जवानों द्वारा शोक शास्त्र सलामी दी गई। 

इस मौके पर श्रद्धांजलि देते हुए एसपी भावुक हो गए उन्होंने कहा कि वो हमारे परिवार के अभिन्न अंग थे। सेवा के कर्तव्य पथ पर डटे रहकर शहीद हुए हैं। दुख की इस घड़ी में नालंदा पुलिस उनके परिवार के साथ खड़ा है । जो भी आर्थिक मदद होगी उसे एक दो दिन में दे दिया जायेगा । 

मौके पर प्रशिक्षु दिव्यंजलि जायसवाल, डीएसपी नुरुल हक, सुनील कुमार सिंह, ज्योति प्रकाश, संजय कुमार जायसवाल,अजहरुद्दीन, नगर थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह के अलावा कई पदाधिकारी और जवान शामिल थे । 

शहीद पुलिस सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार चौहान नवादा जिला के नेमदरगंज थाना इलाके के रामपुर के रहने वाले थे । साल 2006 में पुलिस में चयन हुआ था । उनके 3 लड़की और 2 लकड़ा है। 

क्या था मामला  

नालंदा पुलिस के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान कल्याणविगहा थाना की पुलिस द्वारा धोवा नदी के पुल के पास बख्तियारपुर और कल्याण विगहा के बॉर्डर पर पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी।

इसी बीच बख्तियारपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक जिस पर 3 लोग सवार थे । पुलिस द्वारा रूकवाने का प्रयास किया गया तो बाइक सवार ने अनदेखी करते हुए बाइक के तेज रफ्तार करते हुए एएसआई विजय कुमार चौहान को धक्का मारते हुए फरार हो गया । एएसआई गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।।

पुलिस जवानों द्वारा जख्मी एएसआई विजय कुमार चौहान को ईलाज के बाद पटना के पारस अस्पताल ले जा रहे थे । पटना ले जाने के दौरान ही रास्ते में उनकी मौत हो गई।

एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर अनुसंधान चल रहा है।

नालंदा से राज

गोलीबारी में परीक्षा देकर के लौट रहे नर्सिंग के छात्र को लगी गोली

नालंदा : जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के गोलापर हवाई अड्डा के समीप रुपए के लेन देन को लेकर जेपी नर्सिंग के छात्रों के बीच मारपीट और गोलीबारी की घटना में परीक्षा देकर लौट रहे एक छात्र गोली लगने से जख्मी हो गया। गनीमत यह रही कि गोली उसके घुटने को छू कर निकल गई ।

जख्मी छात्र इमादपुर निवासी बब्लू उर्फ बुल्लू यादव का 20 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार हैं।

जख्मी युवक को अन्य छात्रों ने उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया ।

साथ पढ़ रहे संदीप कुमार ने बताया कि उसने एक युवक को कॉलेज से जुड़े एक व्यक्ति से मिलवाकर बी फार्मा की पढ़ाई के लिए नामांकन करवाया था ।

नामांकन के दौरान उससे 70 हजार रुपए लिया गया ।मगर राशिद 40 हजार का ही दिया गया । इसी रुपए लेन देन को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था । आज दोपहर जब वह प्रेक्टिकल की परीक्षा देकर घर लौट रहा था उसी दौरान दर्जन भर बदमाश उसे छेककर मारपीट करने लगे।

अन्य छात्रों को आता देख जान मारने की नियत से फायरिंग किया जो रोहित को लग गई। घटना के बाद सभी मौके से फरार हो गया।

दीपनगर थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है ।

नालंदा से राज

हिट एंड रन के शिकार एएसआई विजय चौहान की इलाज के लिए ले जाते दौरान मौत, वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार ने मारी थी टक्कर

नालंदा : बाइक चेकिंग के दौरान हिट एंड रन के शिकार हुए घायल एएसआई विजय कुमार चौहान की इलाज के दौरान मौत हो गई है। विजय चौहान को घटना में घायल होने के बाद इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था। 

बताया जा रहा है कि पुलिस के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान कल्याणविगहा थाना की पुलिस द्वारा धोवा नदी के पुल के पास बख्तियारपुर और कल्याण विगहा के बॉर्डर पर पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी।

 इसी बीच बख्तियारपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक जिस पर 3 लोग सवार थे । पुलिस द्वारा रूकवाने का प्रयास किया गया तो बाइक सवार ने अनदेखी करते हुए बाइक के तेज रफ्तार करते हुए एएसआई विजय कुमार चौहान को धक्का मारते हुए फरार हो गया । एएसआई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस जवानों द्वारा जख्मी एएसआई विजय कुमार चौहान को ईलाज के बाद पटना के पारस अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकि न पटना ले जाने के दौरान ही रास्ते में उनकी मौत हो गई।

 एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर अनुसंधान चल रही है।

नालंदा से राज

*नालंदा में बेखौफ अपराधियों का तांडव : घर में घूसकर किया विरोध करने पर महिला की गोली मारकर कर दी हत्या*

नालंदा : जिला में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो गए हैं। यही कारण है कि पिछले 24 घंटा के दौरान पत्रकार , किसान को गोली मार कर जख्मी जबकि हिलसा थाना इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर महिला की गोली मार कर हत्या करने के बाद जेवर और नगदी लूट कर फरार हो गया। घटना मानपुर गांव में घटी है। मृतका रणधीर यादव की 19 वर्षीया पत्नी रिंकी देवी है। 

मृतका के पति ने बताया कि रात्रि के करीब साढ़े 12 बजे 4 की संख्या में हथियार से लैश बदमाश लूटपाट की नियत से घर में घुस गए। शोर सुन पत्नी और वो जाग गए जिसके बाद दोनों विरोध करने लगे जिसपर एक बदमाश ने उसकी पत्नी के सिर में गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोली की आवाज सुन आस पास के लोग उसके घर आए तब तक सभी बदमाश जेवरात और रुपए लेकर फरार हो गया । 

थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि लूटपाट की घटना संदिग्ध लग रहा है। सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

नालंदा से राज