बड़ी खबर : लालू परिवार से एक और सदस्य का होने जा रहा राजनीति में प्रवेश, रोहिणी आचार्य छपरा लोकसभा सीट से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव !
डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार के एक और सदस्य की राजनीति में इंट्री होने जा रही है। लालू प्रसाद की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य छपरा से लोकसभा चुनाव लड़ेगी।
सिंगापुर में रहने वाली रोहिणी पिछले लंबे समय से बिहार की राजनीति में काफी दिलचस्पी ले रही थी। वे अपने सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर टिप्पणी करती रहती थी। जिसके बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि रोहिणी की बिहार की राजनीति में इंट्री हो सकती है। जिसपर तकरीबन मुहर लग गई है।
अब लालू परिवार के तरफ से इसकी पुष्टि कर दी है। रोहिणी अपने पिता लालू प्रसाद की कर्म भूमि रही छपरा सीट से चुनाव मैदान में नजर आएंगी। लालू-राबड़ी और तेजस्वी भी रोहिणी को चुनाव लड़ने के लिए हौसला बढ़ा रहे हैं।
खबर है कि ‘इंडिया’ अलायंस में सीट शेयरिंग की औपचारिक घोषणा के पहले ही आरजेडी की ओर से पार्टी उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर लिया गया है। इसके तहत यह निर्णय लिया गया है कि रोहणी छपरा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में होंगी।
Mar 24 2024, 12:24