आगामी पर्व और लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में जनता प्रशासन का करे
![]()
बानपुर। गुरुवार को थाना परिसर में आगामी पर्व, होली, ईद और लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए शान्ति समिति की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया ।
जिसकी अध्यक्षता संयुक्त रूप से उपजिलाधिकारी महरौनी राजबहादुर सिंह व क्षेत्राधिकारी महरौनी अजय कुमार ने की । इस अवसर पर आगामी पर्व और लोकसभा निर्वाचन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी । इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों,समाजसेवियों और सम्भ्रान्त जनों से उनके क्षेत्र के बारे में आवश्यक सुझाव लिये गये व उनके सकारात्मक विचारों को सुना गया ।
इस अवसर अधिकारी द्वय ने उपस्थित जनों से रमजान,होलिका दहन,ईद और पूर्व के चुनावों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी ली साथ ही कस्बे के होलिका दहन के स्थान और परिस्थिति साथ ही मस्जिद और ईदगाहों के विषय में भी जानकारी ली । उपरांत बानपुर थाना क्षेत्र के संवेदनशील बूथों की स्थिति जानने का प्रयास किया । उपरांत उपजिलाधिकारी महरौनी ने कहा कि आप सभी लोग अपने आसपास के वातावरण को सकारात्मक बनाने में प्रशासन का सहयोग करें साथ ही वोटर मतदाता सूची में अगर किसी का नाम छूट गया है तो उसे बीएलओ से सम्पर्क कर सूची में दर्ज कराये ।
साथ ही कहा कि व्यापारी बंधु होली के अवसर पर कैमिकल युक्त रंग न बेचे व मिठाई आदि शुद्ध व ताजा बेचे व बूथ आदि पर प्रकाश ,पेयजल व भोजन सम्बन्धी व्यवस्था में सम्बन्धित ग्राम प्रधान सहयोग करें । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी महरौनी ने कहा कि आप सभी अपने - अपने क्षेत्रों में हो रहे अनैतिक कार्यों व अराजक तत्व की जानकारी सम्बन्धित थाने में देना सुनिश्चित करें । सभी जनप्रतिनिधि अपने - अपने हल्का प्रभारियों से जुड़े रहे व क्षेत्र के सम्भ्रान्त जनों से अच्छा व्यवहार करें । इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना बानपुर ने कहा कि पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है अतः पुलिस से वास्तविक जानकारी भी साझा करें । भ्रम न फैलाये न फैलने दें । इस अवसर पर डॉ आशीष रावत जिला पंचायत सदस्य बानपुर,काशीराम रजक ग्राम प्रधान बानपुर,संदीप दुबे,चौ० आनंद कुमार जैन अंकल, चौधरी मनोज कुमार जैन,सतीश रजक, रविन्द्र नामदेव, दीपक गौर,राजबहादुर सिंह परमार,अवध बिहारी पटैरिया प्रधान पाह,गजराज सिंह यादव प्रधान पुरा धनकुवा,देशराज प्रधान बानौनी,रामपाल राजपूत,प्रधान चकौरा के साथ - साथ क्षेत्र व कस्बा के पत्रकार बन्धु,सम्भ्रान्त जन,समाजसेवी व जनप्रतिनिधि सहित सम्पूर्ण पुलिस स्टाफ बानपुर उपस्थित रहा ।
Mar 23 2024, 18:46