*भगत सिंह, राजगुरु-सुखदेव की शहादात दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का अयोजन, ट्रेड यूनियनों ने वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था पर उठाए सवाल*
गोण्डा- ट्रेड यूनियनों सीआईटीयू एवं एटक से संबद्ध संगठनों के द्वारा शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु सुखदेव की शहादात दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का अयोजन लाल झंडा कार्यालय गोंडा में किया गया। जिसकी अध्यक्षता कॉमरेड एहसान हुसैन ने किया तथा संचालन कॉमरेड राम कृपाल यादव ने किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सीआईटीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कॉमरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा कि सेंट्रल एसेंबली में बहरे कानों को सुनाने के लिए बम फेंका था, जिसमें मुख्य था ट्रेड डिस्प्यूट बिल तथा ब्रिटिश ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट का विरोध किया था। वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था में पूंजीवाद ने पूरी तरह से मजदूरों नौजवानों छात्रों और किसानों के शोषण को बढ़ाने के लिए काम कर रहा है जो शहीद भगत सिंह की विचारधारा के पूरी तरह खिलाफ है।
सभा को सम्बोधित करते हुए कॉमरेड रघुनाथ ने कहा कि भगत सिंह को नौजवानों को पढ़ना चाहिए, ताकि क्रान्ति और उनके उद्देश्य को समझ सकें। सभा को किसान नेता अमित शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि कि किसानों और मजदूरों पर पूंजीवादी सरकार अपने प्रताड़ित करने के सभी हथकंडे अपना रही। जिससे छोटे मध्यम व्यापारी कर्ज में डूबे किसान और बेरोजगार नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं।
सभा को ईश्वर शरण शुक्ल, सत्य प्रकाश पाण्डेय, अमित शुक्ला, विनीत तिवारी, संतोष शुक्ला, मयंक, माता प्रसाद यादव, राम गोविंद मिश्रा, आद्या प्रसाद तिवारी विपिन कुमार मिश्रा, अनिल मिश्रा, अजीत कुमार पांडेय , अंबरीश तिवारी आदि ने संबोधित किया।
Mar 23 2024, 16:37